Singer: Mohd. Rafi
कभी पहले देखा नहीं ये समाँ
ये मैं भूल से आ गया हूँ कहाँ
यहाँ मैं अजनबी हूँ
मैं जो हूँ बस वही हूँ
यहाँ मैं अजनबी हूँ
कहाँ शाम-ओ-सहर ये कहाँ दिन-रात मेरे
बहुत रुसवा हुए हैं यहाँ जज़्बात मेरे
नई तहज़ीब है ये नया है ये ज़माना
मगर मैं आदमी हूँ वही सदियों पुराना
मैं क्या जानूँ ये बातें ज़रा इन्साफ़ करना
मेरी ग़ुस्ताख़ियों को ख़ुदारा माफ़ करना
तेरी बाँहों में देखूँ सनम ग़ैरों की बाँहें
मैं लाऊँगा कहाँ से भला ऐसी निगाहें
ये कोई रक़्स होगा कोई दस्तूर होगा
मुझे दस्तूर ऐसा कहाँ मंज़ूर होगा
भला कैसे ये मेरा लहू हो जाए पानी
मैं कैसे भूल जाऊँ मैं हूँ हिन्दोस्तानी
मुझे भी है शिकायत तुझे भी तो गिला है
यही शिक़वे हमारी मोहब्बत का सिला है
कभी मग़रिब से मशरिक़ मिला है जो मिलेगा
जहाँ का फूल है जो वहीं पे वो खिलेगा
तेरे ऊँचे महल में नहीं मेरा गुज़ारा
मुझे याद आ रहा है वो छोटा सा शिकारा
Sunday, December 19, 2010
आए तुम याद मुझे
Singer: Kishore Kumar
जब मैं रातों में तारे गिनता हूँ
और तेरे कदमों की आहट सुनता हूँ
लगे मुझे हर तारा तेरा दरपन
आए तुम याद मुझे, गाने लगी हर धड़कन
ख़ुशबू लाई पवन, महका चंदन
आए तुम याद मुझे, गाने लगी हर धड़कन
जिस पल नैनों में सपना तेरा आए
उस पल मौसम पर मेंहंदी रच जाए
और तू बन जाए जैसे दुल्हन
आए तुम याद मुझे, गाने लगी हर धड़कन
हर पल मन मेरा मुझसे कहता है
जिसकी धुन में तू खोया रहता है
भर दे फूलों से उसका दामन
आए तुम याद मुझे, गाने लगी हर धड़कन
जब मैं रातों में तारे गिनता हूँ
और तेरे कदमों की आहट सुनता हूँ
लगे मुझे हर तारा तेरा दरपन
आए तुम याद मुझे, गाने लगी हर धड़कन
ख़ुशबू लाई पवन, महका चंदन
आए तुम याद मुझे, गाने लगी हर धड़कन
जिस पल नैनों में सपना तेरा आए
उस पल मौसम पर मेंहंदी रच जाए
और तू बन जाए जैसे दुल्हन
आए तुम याद मुझे, गाने लगी हर धड़कन
हर पल मन मेरा मुझसे कहता है
जिसकी धुन में तू खोया रहता है
भर दे फूलों से उसका दामन
आए तुम याद मुझे, गाने लगी हर धड़कन
Labels:
classics,
kishore kumar
ज़िक्र होता है जब क़यामत का
Singer: Mukesh
ज़िक्र होता है जब क़यामत का तेरे जलवों की बात होती है
तू जो चाहे तो दिन निकलता है तू जो चाहे तो रात होती है
तुझको देखा है मेरी नज़रों ने तेरी तारीफ़ हो मगर कैसे
के बने ये नज़र ज़ुबाँ कैसे के बने ये ज़ुबाँ नज़र कैसे
ना ज़ुबाँ को दिखाई देता है ना निग़ाहों से बात होती है
तू चली आए मुस्कुराती हुई तो बिखर जाएं हर तरफ़ कलियाँ
तू चली जाए उठ के पहलू से तो उजड़ जाएं फूलों की गलियाँ
जिस तरफ़ होती है नज़र तेरी उस तरफ़ क़ायनात होती है
तू निग़ाहों से ना पिलाए तो अश्क़ भी पीने वाले पीते हैं
वैसे जीने को तो तेरे बिन भी इस ज़माने में लोग जीते हैं
ज़िन्दगी तो उसी को कहते हैं जो बसर तेरे साथ होती है
ज़िक्र होता है जब क़यामत का तेरे जलवों की बात होती है
तू जो चाहे तो दिन निकलता है तू जो चाहे तो रात होती है
तुझको देखा है मेरी नज़रों ने तेरी तारीफ़ हो मगर कैसे
के बने ये नज़र ज़ुबाँ कैसे के बने ये ज़ुबाँ नज़र कैसे
ना ज़ुबाँ को दिखाई देता है ना निग़ाहों से बात होती है
तू चली आए मुस्कुराती हुई तो बिखर जाएं हर तरफ़ कलियाँ
तू चली जाए उठ के पहलू से तो उजड़ जाएं फूलों की गलियाँ
जिस तरफ़ होती है नज़र तेरी उस तरफ़ क़ायनात होती है
तू निग़ाहों से ना पिलाए तो अश्क़ भी पीने वाले पीते हैं
वैसे जीने को तो तेरे बिन भी इस ज़माने में लोग जीते हैं
ज़िन्दगी तो उसी को कहते हैं जो बसर तेरे साथ होती है
ढूँढ़ें तुझको नैन दीवाने आजा आजा रे
Singers: Lata Mangeshkar and Mahendra Kapoor
ढूँढ़ें तुझको नैन दीवाने आजा आजा रे
इन नैनों की प्यास बुझाने आजा आजा रे
ढूँढ़ें तुझको नैन दीवाने आजा आजा रे
इन नैनों की प्यास बुझाने आजा आजा रे
हँसते हँसते आज दीवाने मिलेंगे
तू जब आए फूल हज़ारों खिलेंगे
जाग उठेंगे सब वीराने आजा आजा रे
आजा आजा रे
दिल का है ये हाल तुम्हारी लगन में
जैसे कोई फूल अकेला चमन में
आशाओं के गीत सुनाने आजा आजा रे
ढूँढ़ें तुझको नैन दीवाने आजा आजा रे
इन नैनों की प्यास बुझाने आजा आजा रे
ढूँढ़ें तुझको नैन दीवाने आजा आजा रे
इन नैनों की प्यास बुझाने आजा आजा रे
हँसते हँसते आज दीवाने मिलेंगे
तू जब आए फूल हज़ारों खिलेंगे
जाग उठेंगे सब वीराने आजा आजा रे
आजा आजा रे
दिल का है ये हाल तुम्हारी लगन में
जैसे कोई फूल अकेला चमन में
आशाओं के गीत सुनाने आजा आजा रे
Labels:
classic duets,
lata mangeshkar,
mahendra kapoor
बूँदें नहीं सितारे टपके हैं कहकशां से
Singer: Mohd. Rafi
बूँदें नहीं सितारे टपके हैं कहकशां से
सदके उतर रहे हैं तुम पर ये आस्मां से
मोती के रंग रुत के क़तरे दमक रहे हैं
या रेशमी लटों में जुगनू चमक रहे हैं
आँचल में जैसे बिजली कौंधे यहाँ वहाँ से
सदके उतर रहे हैं तुम पर ये आस्मां से
देखे तो कोई आलम भीगे से पैरहन का
पानी में है ये शोला, या नूर है बदन का
अँगड़ाई ले रहे हैं, अरमां जवां जवां से
सदके उतर रहे हैं तुम पर ये आस्मां से
पहलू में आके मेरे क्या चीज़ लग रही हो
बाहों के दायरे में तस्वीर लग रही हो
हैरान हूँ के तुमको देखूँ कहाँ कहाँ से
सदके उतर रहे हैं तुम पर ये आस्मां से
बूँदें नहीं सितारे टपके हैं कहकशां से
सदके उतर रहे हैं तुम पर ये आस्मां से
मोती के रंग रुत के क़तरे दमक रहे हैं
या रेशमी लटों में जुगनू चमक रहे हैं
आँचल में जैसे बिजली कौंधे यहाँ वहाँ से
सदके उतर रहे हैं तुम पर ये आस्मां से
देखे तो कोई आलम भीगे से पैरहन का
पानी में है ये शोला, या नूर है बदन का
अँगड़ाई ले रहे हैं, अरमां जवां जवां से
सदके उतर रहे हैं तुम पर ये आस्मां से
पहलू में आके मेरे क्या चीज़ लग रही हो
बाहों के दायरे में तस्वीर लग रही हो
हैरान हूँ के तुमको देखूँ कहाँ कहाँ से
सदके उतर रहे हैं तुम पर ये आस्मां से
Labels:
classics,
mohd. rafi
किसी शायर की ग़ज़ल, dream girl
Singer: Kishore Kumar
होंठों पे रंगत है
दिल में मुहब्बत है
क्या जिस्म-ए-औरत है
बस जन्नत ही जन्नत है!
Dream girl, dream girl, dream girl
किसी शायर की ग़ज़ल, dream girl
किसी झील का कंवल, dream girl
कहीं तो मिलेगी, कभी तो मिलेगी
आज नहीं तो कल, dream girl
लिपटी गुलाबों में, सिमटी हिजाबों में
ख़्वाबों में आती है, भीगी शराबों में
पास रहती है वो पल दो पल, कौन?
Dream girl, dream girl
जब देखती है वो, मैं ढूँढ़ लूँगा तो
शबनम, घटा, चांदनी बन जाती है दोस्तों
रंग रूप लेती है वो बदल, कौन?
Dream girl, dream girl
ग़म से बिखर जाऊँ, जी से गुज़र जाऊँ
क्या तेरी मरज़ी है, बिन देखे मर जाऊँ
ओ कभी परदे से बाहर निकल, ए
Dream girl, dream girl
होंठों पे रंगत है
दिल में मुहब्बत है
क्या जिस्म-ए-औरत है
बस जन्नत ही जन्नत है!
Dream girl, dream girl, dream girl
किसी शायर की ग़ज़ल, dream girl
किसी झील का कंवल, dream girl
कहीं तो मिलेगी, कभी तो मिलेगी
आज नहीं तो कल, dream girl
लिपटी गुलाबों में, सिमटी हिजाबों में
ख़्वाबों में आती है, भीगी शराबों में
पास रहती है वो पल दो पल, कौन?
Dream girl, dream girl
जब देखती है वो, मैं ढूँढ़ लूँगा तो
शबनम, घटा, चांदनी बन जाती है दोस्तों
रंग रूप लेती है वो बदल, कौन?
Dream girl, dream girl
ग़म से बिखर जाऊँ, जी से गुज़र जाऊँ
क्या तेरी मरज़ी है, बिन देखे मर जाऊँ
ओ कभी परदे से बाहर निकल, ए
Dream girl, dream girl
Labels:
classics,
kishore kumar
ऐ फूलों की रानी बहारों की मल्लिका
Singer: Mohd. Rafi
ऐ फूलों की रानी बहारों की मल्लिका
तेरा मुस्कुराना ग़ज़ब हो गया
न दिल होश में है न हम होश में हैं
नज़र का मिलाना ग़ज़ब हो गया
तेरे होंठ क्या हैं गुलाबी कंवल हैं
ये दो पत्तियां प्यार की इक गज़ल हैं
वो नाज़ुक लबों से मुहब्बत की बातें
हमीं को सुनाना ग़ज़ब हो गया
कभी खुल के मिलना कभी ख़ुद झिझकना
कभी रास्तों पर बहकना मचलना
ये पलकों की चिलमन उठाकर गिराना
गिराकर उठाना ग़ज़ब हो गया
फ़िज़ाओं में ठंडक घटा भर जवानी
तेरे गेसुओं की बड़ी मेहरबानी
हर इक पेंच में सैकड़ों मैकदे हैं
तेरा लड़खड़ाना ग़ज़ब हो गया
ऐ फूलों की रानी बहारों की मल्लिका
तेरा मुस्कुराना ग़ज़ब हो गया
न दिल होश में है न हम होश में हैं
नज़र का मिलाना ग़ज़ब हो गया
तेरे होंठ क्या हैं गुलाबी कंवल हैं
ये दो पत्तियां प्यार की इक गज़ल हैं
वो नाज़ुक लबों से मुहब्बत की बातें
हमीं को सुनाना ग़ज़ब हो गया
कभी खुल के मिलना कभी ख़ुद झिझकना
कभी रास्तों पर बहकना मचलना
ये पलकों की चिलमन उठाकर गिराना
गिराकर उठाना ग़ज़ब हो गया
फ़िज़ाओं में ठंडक घटा भर जवानी
तेरे गेसुओं की बड़ी मेहरबानी
हर इक पेंच में सैकड़ों मैकदे हैं
तेरा लड़खड़ाना ग़ज़ब हो गया
Labels:
classics,
mohd. rafi
चंचल, शीतल, निर्मल, कोमल
Singer: Mukesh
चंचल, शीतल, निर्मल, कोमल, संगीत की देवी, स्वर सजनी
सुन्दरता की हर प्रतिमा से बढ़ कर है तू सुन्दर सजनी
कहते हैं जहाँ ना रवि पहुँचे, कहते हैं वहाँ पर कवि पहुँचे
तेरे रंग-रूप की छाया तक ना रवि पहुँचे ना कवि पहुँचे
मैं छूने लगूँ तू उड़ जाए, परियों से तेरे पर सजनी
तेरे रसवंती होंठों का मैं गीत कोई बन जाऊँगा
सरगम के फूलों से तेरे सपनों की सेज सजाऊँगा
डोली में बैठ के आएगी जब तू साजन के घर सजनी
ऐसा लगता है टूट गए सब तारे, टूट के सिमट गए
गोरे-गोरे इक चन्दा से रंगीं बदन पे लिपट गए
बनकर नथ, कंगन, करधनिया, घुँघरू, झुमके, झूमर, सजनी
चंचल, शीतल, निर्मल, कोमल, संगीत की देवी, स्वर सजनी
सुन्दरता की हर प्रतिमा से बढ़ कर है तू सुन्दर सजनी
कहते हैं जहाँ ना रवि पहुँचे, कहते हैं वहाँ पर कवि पहुँचे
तेरे रंग-रूप की छाया तक ना रवि पहुँचे ना कवि पहुँचे
मैं छूने लगूँ तू उड़ जाए, परियों से तेरे पर सजनी
तेरे रसवंती होंठों का मैं गीत कोई बन जाऊँगा
सरगम के फूलों से तेरे सपनों की सेज सजाऊँगा
डोली में बैठ के आएगी जब तू साजन के घर सजनी
ऐसा लगता है टूट गए सब तारे, टूट के सिमट गए
गोरे-गोरे इक चन्दा से रंगीं बदन पे लिपट गए
बनकर नथ, कंगन, करधनिया, घुँघरू, झुमके, झूमर, सजनी
आईग, आईग, आईग, ये क्या हो गया
Singers: Mohd. Rafi and Aarti Mukherjee
आईग, आईग, आईग, ये क्या हो गया
तेरे पीछे दिल ये तबाह हो गया
जी में आता है कि तुझे देखूँ भी नहीं
पर क्या करूँ ये दिल जो फिदा हो गया
हाय क्या करूँ ये दिल जो फिदा हो गया
आईग, आईग, आईग, ये क्या हो गया
तेरे पीछे दिल ये तबाह हो गया
जी में आता है कि तुझे देखूँ भी नहीं
पर क्या करूँ ये दिल जो फिदा हो गया
हाय क्या करूँ ये दिल जो फिदा हो गया
ओ शहज़ादी बात बात में कैसी उलझन पड़ गयी
आज तू हम पर हो गयी गुस्से कैसी आफ़त पड़ गयी
तेरे दिल की बात मैंने जान ली
छम छम ये चाल पहचान ली
इस दुनिया की भीड़ में आकर दिल ने तुझको जान लिया
धीरे धीरे प्यार जगा और दिल ने अपना मान लिया
मैं तो खो गयी रे तुझे देखकर
तेरी हो गयी रे तुझे देखकर
अरे जब तू बिगड़े और हसीँ हो गुस्सा लागे प्यारा
एक बात ने जीता हमको एक बात से हारा
झगड़ा ना कर तू अरी मान जा
अपना समझ तू अरी जान जा
आईग, आईग, आईग, ये क्या हो गया
तेरे पीछे दिल ये तबाह हो गया
जी में आता है कि तुझे देखूँ भी नहीं
पर क्या करूँ ये दिल जो फिदा हो गया
हाय क्या करूँ ये दिल जो फिदा हो गया
आईग, आईग, आईग, ये क्या हो गया
तेरे पीछे दिल ये तबाह हो गया
जी में आता है कि तुझे देखूँ भी नहीं
पर क्या करूँ ये दिल जो फिदा हो गया
हाय क्या करूँ ये दिल जो फिदा हो गया
ओ शहज़ादी बात बात में कैसी उलझन पड़ गयी
आज तू हम पर हो गयी गुस्से कैसी आफ़त पड़ गयी
तेरे दिल की बात मैंने जान ली
छम छम ये चाल पहचान ली
इस दुनिया की भीड़ में आकर दिल ने तुझको जान लिया
धीरे धीरे प्यार जगा और दिल ने अपना मान लिया
मैं तो खो गयी रे तुझे देखकर
तेरी हो गयी रे तुझे देखकर
अरे जब तू बिगड़े और हसीँ हो गुस्सा लागे प्यारा
एक बात ने जीता हमको एक बात से हारा
झगड़ा ना कर तू अरी मान जा
अपना समझ तू अरी जान जा
Labels:
aarti mukherjee,
classic duets,
mohd. rafi
तुझे इतना प्यार करें
Singers: Lata Mangeshkar and Shabbir Kumar
तुझे इतना प्यार करें तुझे कितना प्यार करें
आज कहे तू जितना हम तुझे उतना प्यार करें
जब हम अपनी आँखें खोलें तेरा चेहरा सामने आए
जब हम पलकें बंद करें ख़्वाबों में तू मुस्काए
दुनिया की हर इक शै में तेरा दीदार करें
फूलों और बहारों से हम डोली तेरी सजाएँगे
याद तेरी जब आएगी दिल को कैसे समझाएँगे
ममता से दुआओं से आ दामन तेरा भरें
तुझे इतना प्यार करें तुझे कितना प्यार करें
आज कहे तू जितना हम तुझे उतना प्यार करें
जब हम अपनी आँखें खोलें तेरा चेहरा सामने आए
जब हम पलकें बंद करें ख़्वाबों में तू मुस्काए
दुनिया की हर इक शै में तेरा दीदार करें
फूलों और बहारों से हम डोली तेरी सजाएँगे
याद तेरी जब आएगी दिल को कैसे समझाएँगे
ममता से दुआओं से आ दामन तेरा भरें
Labels:
classic duets,
lata mangeshkar,
shabbir kumar
तुम्हें और क्या दूँ मैं दिल के सिवाय
Singer: Lata Mangeshkar
तुम्हें और क्या दूँ मैं दिल के सिवाय
तुमको हमारी उमर लग जाए
मुरादें हों पूरी सजे हर तमन्ना
मुहब्बत की दुनिया के तुम चाँद बनना
बहारों की मंज़िल पे हँसना-हँसाना
ख़ुशी में हमारी भी आवाज़ सुनना
कभी ज़िन्दगी में कोई ग़म न आए
तुमको हमारी उमर लग जाए
मुझे जो ख़ुशी है तुम्हें क्या बताऊँ
भला दिल की धड़कन को कैसे छिपाऊँ
कहीं हो न जाऊँ ख़ुशी से मैं पागल
तुम्हें देख कर और भी मुस्कुराऊँ
ख़ुदा दिलजलों की नज़र से बचाए
तुमको हमारी उमर लग जाए
सितारों से ऊँचा हो रुतबा तुम्हारा
बनो तुम हर इक ज़िन्दगी का सहारा
तुम्हें जिससे उल्फ़त हो मिल जाए तुमको
समझ लो हमारी दुआ का इशारा
मुक़द्दर तुम्हारा सदा जगमगाए
तुमको हमारी उमर लग जाए
तुम्हें और क्या दूँ मैं दिल के सिवाय
तुमको हमारी उमर लग जाए
मुरादें हों पूरी सजे हर तमन्ना
मुहब्बत की दुनिया के तुम चाँद बनना
बहारों की मंज़िल पे हँसना-हँसाना
ख़ुशी में हमारी भी आवाज़ सुनना
कभी ज़िन्दगी में कोई ग़म न आए
तुमको हमारी उमर लग जाए
मुझे जो ख़ुशी है तुम्हें क्या बताऊँ
भला दिल की धड़कन को कैसे छिपाऊँ
कहीं हो न जाऊँ ख़ुशी से मैं पागल
तुम्हें देख कर और भी मुस्कुराऊँ
ख़ुदा दिलजलों की नज़र से बचाए
तुमको हमारी उमर लग जाए
सितारों से ऊँचा हो रुतबा तुम्हारा
बनो तुम हर इक ज़िन्दगी का सहारा
तुम्हें जिससे उल्फ़त हो मिल जाए तुमको
समझ लो हमारी दुआ का इशारा
मुक़द्दर तुम्हारा सदा जगमगाए
तुमको हमारी उमर लग जाए
Labels:
classics,
lata mangeshkar
है इसी में प्यार की आबरू
Singer: Lata Mangeshkar
है इसी में प्यार की आबरू
वो ज़फ़ा करें मैं वफ़ा करूँ
जो वफ़ा भी काम न आ सके
तो वो ही कहें के मैं क्या करूँ
मुझे ग़म भी उनका अज़ीज़ है
के उन्हीं की दी हुई चीज़ है
के उन्हीं की दी हुई चीज़ है
यही ग़म है अब मेरी ज़िंदगी
इसे कैसे दिल से जुदा करूँ
जो न बन सके मैं वो बात हूँ
जो न खत्म हो मैं वो रात हूँ
जो न खत्म हो मैं वो रात हूँ
ये लिखा है मेरे नसीब में
यूँ ही शम्मा बनके जला करूँ
न किसी के दिल की हूँ आरज़ू
न किसी नज़र की हूँ जुस्तजू
न किसी नज़र की हूँ जुस्तजू
मैं वो फूल हूँ जो उदास हो
न बहार आए तो क्या करूँ
है इसी में प्यार की आबरू
वो ज़फ़ा करें मैं वफ़ा करूँ
जो वफ़ा भी काम न आ सके
तो वो ही कहें के मैं क्या करूँ
मुझे ग़म भी उनका अज़ीज़ है
के उन्हीं की दी हुई चीज़ है
के उन्हीं की दी हुई चीज़ है
यही ग़म है अब मेरी ज़िंदगी
इसे कैसे दिल से जुदा करूँ
जो न बन सके मैं वो बात हूँ
जो न खत्म हो मैं वो रात हूँ
जो न खत्म हो मैं वो रात हूँ
ये लिखा है मेरे नसीब में
यूँ ही शम्मा बनके जला करूँ
न किसी के दिल की हूँ आरज़ू
न किसी नज़र की हूँ जुस्तजू
न किसी नज़र की हूँ जुस्तजू
मैं वो फूल हूँ जो उदास हो
न बहार आए तो क्या करूँ
Labels:
classics,
lata mangeshkar
आप नाराज़ ख़ुदा ख़ैर करे
Singer: Mohd. Rafi
आप नाराज़ ख़ुदा ख़ैर करे
नाज़-ओ-अंदाज़ ख़ुदा ख़ैर करे
अपनी तो जान पे बन आई है
दिल की आवाज़ ख़ुदा ख़ैर करे
हमने बुलाया तो ना आए आप
मेरे साये से भी कतराये आप
आख़िर तो कोई बात है मुझमें
आज जो पास चले आए आप
आप अच्छे लगे मुझको हुज़ूर
मेरे दिल का है बस यही क़ुसूर
इसके लिए न लीजे मेरी जाँ
और कोई सज़ा दीजे ज़रूर
आपके प्यार का सहारा था
वरना दुनिया में क्या हमारा था
सपना वो टूट गया क्या करें
लेकिन भरम वो दिल को प्यारा था
आप नाराज़ ख़ुदा ख़ैर करे
नाज़-ओ-अंदाज़ ख़ुदा ख़ैर करे
अपनी तो जान पे बन आई है
दिल की आवाज़ ख़ुदा ख़ैर करे
हमने बुलाया तो ना आए आप
मेरे साये से भी कतराये आप
आख़िर तो कोई बात है मुझमें
आज जो पास चले आए आप
आप अच्छे लगे मुझको हुज़ूर
मेरे दिल का है बस यही क़ुसूर
इसके लिए न लीजे मेरी जाँ
और कोई सज़ा दीजे ज़रूर
आपके प्यार का सहारा था
वरना दुनिया में क्या हमारा था
सपना वो टूट गया क्या करें
लेकिन भरम वो दिल को प्यारा था
Labels:
classics,
mohd. rafi
जब चली ठंढी हवा
Singer: Asha Bhosle
जब चली ठंढी हवा, जब उठी काली घटा
मुझको ऐ जान-ए-वफ़ा तुम याद आए
ज़िंदगी की दास्तां, चाहे कितनी हो हंसीं
बिन तुम्हारे कुछ नहीं, बिन तुम्हारे कुछ नहीं
क्या मज़ा आता सनम, आज भूले से कहीं
तुम भी आ जाते यहीं, तुम भी आ जाते यहीं
ये बहारें ये फ़िज़ा, देखकर ओ दिलरुबा
जाने क्या दिल को हुआ, तुम याद आए
ये नज़ारे ये समाँ, और फिर इतने जवाँ
हाये रे ये मस्तियाँ, हाये रे ये मस्तियाँ
ऐसा लगता है मुझे, जैसे तुम नज़दीक हो
इस चमन से जान-ए-जां, इस चमन से जान-ए-जां
सुनके पी पी की सदा, दिल धड़कता है मेरा
आज पहले से सिवा, तुम याद आए
जब चली ठंढी हवा, जब उठी काली घटा
मुझको ऐ जान-ए-वफ़ा तुम याद आए
ज़िंदगी की दास्तां, चाहे कितनी हो हंसीं
बिन तुम्हारे कुछ नहीं, बिन तुम्हारे कुछ नहीं
क्या मज़ा आता सनम, आज भूले से कहीं
तुम भी आ जाते यहीं, तुम भी आ जाते यहीं
ये बहारें ये फ़िज़ा, देखकर ओ दिलरुबा
जाने क्या दिल को हुआ, तुम याद आए
ये नज़ारे ये समाँ, और फिर इतने जवाँ
हाये रे ये मस्तियाँ, हाये रे ये मस्तियाँ
ऐसा लगता है मुझे, जैसे तुम नज़दीक हो
इस चमन से जान-ए-जां, इस चमन से जान-ए-जां
सुनके पी पी की सदा, दिल धड़कता है मेरा
आज पहले से सिवा, तुम याद आए
Labels:
asha bhosle,
classics
लो आ गयी उनकी याद
Singer: Lata Mangeshkar
लो आ गयी उनकी याद, वो नहीं आये
दिल उनको ढूँढ़ता है ग़म का सिंगार करके
आँखें भी थक गयी हैं अब इंतज़ार करके
इक आस रह गयी है वो भी न टूट जाये
रोती हैं आज हम पर तनहाइयाँ हमारी
वो भी न पाये शायद परछाइयाँ हमारी
बढ़ते ही जा रहे हैं मायूसियों के साये
लौ थरथरा रही है अब शम्म-ए-ज़िंदगी की
उजड़ी हुई मुहब्बत महमाँ है दो घड़ी की
मर कर ही अब मिलेंगे जी कर तो मिल न पाये
लो आ गयी उनकी याद, वो नहीं आये
दिल उनको ढूँढ़ता है ग़म का सिंगार करके
आँखें भी थक गयी हैं अब इंतज़ार करके
इक आस रह गयी है वो भी न टूट जाये
रोती हैं आज हम पर तनहाइयाँ हमारी
वो भी न पाये शायद परछाइयाँ हमारी
बढ़ते ही जा रहे हैं मायूसियों के साये
लौ थरथरा रही है अब शम्म-ए-ज़िंदगी की
उजड़ी हुई मुहब्बत महमाँ है दो घड़ी की
मर कर ही अब मिलेंगे जी कर तो मिल न पाये
Labels:
classics,
lata mangeshkar
Tuesday, December 14, 2010
नैनों में प्यार डोले, दिल का करार डोले
Singer: Lata Mangeshkar
नैनों में प्यार डोले, दिल का क़रार डोले
तुम्हें जब देखूँ पिया, मेरा संसार डोले
जाए कभी ना मेरे दिल से लगन तेरी
होके रहूँगी मैं तो ऐसे सजन तेरी
कलियों के साथ जैसे भँवरों का प्यार डोले
तुम्हें जब देखूँ पिया मेरा संसार डोले
तुमने बसाया मुझे अपनी निगाहों में
फूल खिलाए मेरी प्रीत की राहों में
अँखियों में प्यार भरा नया इक़रार डोले
तुम्हें जब देखूँ पिया मेरा संसार डोले
नैनों में प्यार डोले, दिल का क़रार डोले
तुम्हें जब देखूँ पिया, मेरा संसार डोले
जाए कभी ना मेरे दिल से लगन तेरी
होके रहूँगी मैं तो ऐसे सजन तेरी
कलियों के साथ जैसे भँवरों का प्यार डोले
तुम्हें जब देखूँ पिया मेरा संसार डोले
तुमने बसाया मुझे अपनी निगाहों में
फूल खिलाए मेरी प्रीत की राहों में
अँखियों में प्यार भरा नया इक़रार डोले
तुम्हें जब देखूँ पिया मेरा संसार डोले
Labels:
classics,
lata mangeshkar
अंधेरे में जो बैठे हैं
Singer: Mahendra Kapoor
उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम
जिधर भी देखूँ मैं
अंधकार! अंधकार!
अंधेरे में जो बैठे हैं, नज़र उन पर भी कुछ डालो
अरे ओ रोशनी वालों
बुरे इतने नहीं हैं हम, ज़रा देखो हमें भालो
अरे ओ रोशनी वालों
क़फ़न से ढाँक कर बैठे, हैं हम सपनों की लाशों को
जो क़िस्मत ने दिखाए, देखते हैं उन तमाशों को
हमें नफ़रत से मत देखो, ज़रा हम पर रहम खा लो
अरे ओ रोशनी वालों
हमारे भी थे कुछ साथी, हमारे भी थे कुछ सपने
सभी वो राह में छूटे, वो सब रूठे, जो थे अपने
जो रोते हैं कई दिन से, ज़रा उनको भी समझा लो
अरे ओ रोशनी वालों
उत्तर, दक्षिण, पूरब, पश्चिम
जिधर भी देखूँ मैं
अंधकार! अंधकार!
अंधेरे में जो बैठे हैं, नज़र उन पर भी कुछ डालो
अरे ओ रोशनी वालों
बुरे इतने नहीं हैं हम, ज़रा देखो हमें भालो
अरे ओ रोशनी वालों
क़फ़न से ढाँक कर बैठे, हैं हम सपनों की लाशों को
जो क़िस्मत ने दिखाए, देखते हैं उन तमाशों को
हमें नफ़रत से मत देखो, ज़रा हम पर रहम खा लो
अरे ओ रोशनी वालों
हमारे भी थे कुछ साथी, हमारे भी थे कुछ सपने
सभी वो राह में छूटे, वो सब रूठे, जो थे अपने
जो रोते हैं कई दिन से, ज़रा उनको भी समझा लो
अरे ओ रोशनी वालों
Labels:
classics,
mahendra kapoor
अजीब दास्तां है ये
Singer: Lata Mangeshkar
अजीब दास्तां है ये
कहाँ शुरू कहाँ ख़तम
ये मंज़िलें है कौन सी
न वो समझ सके न हम
ये रोशनी के साथ क्यों
धुआँ उठा चिराग़ से
ये ख़्वाब देखती हूँ मैं
के जग पड़ी हूँ ख़्वाब से
मुबारकें तुम्हें के तुम
किसी के नूर हो गए
किसी के इतने पास हो
के सबसे दूर हो गए
किसी का प्यार लेके तुम
नया जहाँ बसाओगे
ये शाम जब भी आएगी
तुम हमको याद आओगे
अजीब दास्तां है ये
कहाँ शुरू कहाँ ख़तम
ये मंज़िलें है कौन सी
न वो समझ सके न हम
ये रोशनी के साथ क्यों
धुआँ उठा चिराग़ से
ये ख़्वाब देखती हूँ मैं
के जग पड़ी हूँ ख़्वाब से
मुबारकें तुम्हें के तुम
किसी के नूर हो गए
किसी के इतने पास हो
के सबसे दूर हो गए
किसी का प्यार लेके तुम
नया जहाँ बसाओगे
ये शाम जब भी आएगी
तुम हमको याद आओगे
Labels:
classics,
lata mangeshkar
पिया बिना पिया बिना
Singer: Lata Mangeshkar
आ, पिया बिना, पिया बिना पिया बिना, बाँसिया
बाजे ना बाजे ना बाजे ना
पिया बिना, पिया बिना पिया बिना, बाँसिया
पिया ऐसे रूठे, के होंठों से मेरे, संगीत रूठा
कभी जब मैं गाऊँ, लगे मेरे मन का, हर गीत झूठा
ऐसे बिछड़े, हो, ऐसे बिछड़े मोसे रसिया
तुम्हारी सदा बिन, नहीं एक सूनी, मोरी नगरिया
के चुप है पपीहा, मयुर बोल भूले, बन मे साँवरिया
दिन है सूना, आ, दिन है सूना, सूनी रतिया
आ, पिया बिना, पिया बिना पिया बिना, बाँसिया
बाजे ना बाजे ना बाजे ना
पिया बिना, पिया बिना पिया बिना, बाँसिया
पिया ऐसे रूठे, के होंठों से मेरे, संगीत रूठा
कभी जब मैं गाऊँ, लगे मेरे मन का, हर गीत झूठा
ऐसे बिछड़े, हो, ऐसे बिछड़े मोसे रसिया
तुम्हारी सदा बिन, नहीं एक सूनी, मोरी नगरिया
के चुप है पपीहा, मयुर बोल भूले, बन मे साँवरिया
दिन है सूना, आ, दिन है सूना, सूनी रतिया
Labels:
classics,
lata mangeshkar
रहा गर्दिशों में हरदम मेरे इश्क़ का सितारा
Singer: Mohd. Rafi
रहा गर्दिशों में हरदम मेरे इश्क़ का सितारा
कभी डगमगायी कश्ती, कभी खो गया किनारा
कोई दिल के खेल देखे कि मुहब्बतों की बाज़ी
वो क़दम क़दम पे जीते, मैं क़दम क़दम पे हारा
ये हमारी बदनसीबी जो नहीं तो और क्या है
कि उसी के हो गये हम, जो न हो सका हमारा
पड़े जब ग़मों से पाले रहे मिटके मिटनेवाले
जिसे मौत ने न पूछा, उसे ज़िंदगी ने मारा
रहा गर्दिशों में हरदम मेरे इश्क़ का सितारा
कभी डगमगायी कश्ती, कभी खो गया किनारा
कोई दिल के खेल देखे कि मुहब्बतों की बाज़ी
वो क़दम क़दम पे जीते, मैं क़दम क़दम पे हारा
ये हमारी बदनसीबी जो नहीं तो और क्या है
कि उसी के हो गये हम, जो न हो सका हमारा
पड़े जब ग़मों से पाले रहे मिटके मिटनेवाले
जिसे मौत ने न पूछा, उसे ज़िंदगी ने मारा
Labels:
classics,
mohd. rafi
Monday, December 13, 2010
नींद ना मुझको आए
Singers: Lata Mangeshkar and Hemant Kumar
हो, नींद ना मुझको आए, दिल मेरा घबराए
चुपके चुपके कोई आके, सोया प्यार जगाये
हो, नींद ना मुझको आए, दिल मेरा घबराए
चुपके चुपके कोई आके, सोया प्यार जगाये
सोया हुआ संसार हैं, सोया हुआ संसार
मैं जागूँ यहाँ, तू जागे वहाँ, इक दिल में दर्द दबाये
एक बीच में दीवार हैं, एक बीच में दीवार
मैं तड़पूँ यहाँ, तू तड़पे वहाँ, हाय चैन जिया नहीं पाये
मैं हूँ यहाँ बेकरार रे, तू हैं वहाँ बेकरार
मैं गाऊँ यहाँ, तू गाये वहाँ, है दिल को दिल बहलाए
हो, नींद ना मुझको आए, दिल मेरा घबराए
चुपके चुपके कोई आके, सोया प्यार जगाये
हो, नींद ना मुझको आए, दिल मेरा घबराए
चुपके चुपके कोई आके, सोया प्यार जगाये
सोया हुआ संसार हैं, सोया हुआ संसार
मैं जागूँ यहाँ, तू जागे वहाँ, इक दिल में दर्द दबाये
एक बीच में दीवार हैं, एक बीच में दीवार
मैं तड़पूँ यहाँ, तू तड़पे वहाँ, हाय चैन जिया नहीं पाये
मैं हूँ यहाँ बेकरार रे, तू हैं वहाँ बेकरार
मैं गाऊँ यहाँ, तू गाये वहाँ, है दिल को दिल बहलाए
Labels:
classic duets,
hemant kumar,
lata mangeshkar
सारी सारी रात तेरी याद सताये
Singer: Lata Mangeshkar
सारी सारी रात तेरी याद सताये
प्रीत जगाये हमें नींद ना आये रे
नींद ना आये
सारी सारी रात तेरी याद सताये
इक तो बलम तेरी याद जलाये
दूजे चंदा आग लगाये
आग लगाये तेरी प्रीत जगाये रे
नींद ना आये
सारी सारी रात तेरी याद सताये
तेरी लगन बनी रोग साँवरिया
कैसे बीते बाली उमरिया
बाली उमर मोरी बड़ा तड़पाये रे
नींद ना आये
सारी सारी रात तेरी याद सताये
प्रीत लगा के हुए तुम तो पराये
प्यास जिया कि कौन बुझाये
कौन बुझाये कोई ये समझाये रे
नींद ना आये
सारी सारी रात तेरी याद सताये
सारी सारी रात तेरी याद सताये
प्रीत जगाये हमें नींद ना आये रे
नींद ना आये
सारी सारी रात तेरी याद सताये
इक तो बलम तेरी याद जलाये
दूजे चंदा आग लगाये
आग लगाये तेरी प्रीत जगाये रे
नींद ना आये
सारी सारी रात तेरी याद सताये
तेरी लगन बनी रोग साँवरिया
कैसे बीते बाली उमरिया
बाली उमर मोरी बड़ा तड़पाये रे
नींद ना आये
सारी सारी रात तेरी याद सताये
प्रीत लगा के हुए तुम तो पराये
प्यास जिया कि कौन बुझाये
कौन बुझाये कोई ये समझाये रे
नींद ना आये
सारी सारी रात तेरी याद सताये
Labels:
classics,
lata mangeshkar
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
Singers: Lata Mangeshkar and Hemant Kumar
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
झूमती बहार है कहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
ओ, खो रहे हो आज किस खयाल में
ओ, दिल फँसा है बेबसी के जाल में
मतलबी जहाँ मेहरबां हो तुम
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
ओ, रात ढल चुकी है सुबह हो गयी
ओ, मैं तुम्हारी याद लेके खो गयी
अब तो मेरी दास्ताँ हो तुम
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
ओ, तुम हमारी ज़िंदगी के बाग़ हो
ओ, तुम हमारी राह के चिराग़ हो
मेरे लिये आसमाँ हो तुम
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
झूमती बहार है कहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
ओ, खो रहे हो आज किस खयाल में
ओ, दिल फँसा है बेबसी के जाल में
मतलबी जहाँ मेहरबां हो तुम
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
ओ, रात ढल चुकी है सुबह हो गयी
ओ, मैं तुम्हारी याद लेके खो गयी
अब तो मेरी दास्ताँ हो तुम
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
ओ, तुम हमारी ज़िंदगी के बाग़ हो
ओ, तुम हमारी राह के चिराग़ हो
मेरे लिये आसमाँ हो तुम
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
Labels:
classic duets,
hemant kumar,
lata mangeshkar
होंठों से छू लो तुम
Singer: Jagjit Singh
होंठों से छू लो तुम
मेरा गीत अमर कर दो
बन जाओ मीत मेरे
मेरी प्रीत अमर कर दो
न उम्र की सीमा हो
न जन्म का हो बंधन
जब प्यार करे कोई
तो देखे केवल मन
नई रीत चलाकर तुम
ये रीत अमर कर दो
आकाश का सूनापन
मेरे तनहा मन में
पायल छनकाती तुम
आजाओ जीवन में
साँसें देकर अपनी
संगीत अमर कर दो
जग ने छीना मुझसे
मुझे जो भी लगा प्यारा
सब जीता किये मुझसे
मैं हर दम ही हारा
तुम हार के दिल अपना
मेरी जीत अमर कर दो
होंठों से छू लो तुम
मेरा गीत अमर कर दो
बन जाओ मीत मेरे
मेरी प्रीत अमर कर दो
न उम्र की सीमा हो
न जन्म का हो बंधन
जब प्यार करे कोई
तो देखे केवल मन
नई रीत चलाकर तुम
ये रीत अमर कर दो
आकाश का सूनापन
मेरे तनहा मन में
पायल छनकाती तुम
आजाओ जीवन में
साँसें देकर अपनी
संगीत अमर कर दो
जग ने छीना मुझसे
मुझे जो भी लगा प्यारा
सब जीता किये मुझसे
मैं हर दम ही हारा
तुम हार के दिल अपना
मेरी जीत अमर कर दो
Labels:
classics,
jagjit singh
Sunday, December 12, 2010
प्यार हुआ इक़रार हुआ है
Singers: Lata Mangeshkar and Manna Dey
प्यार हुआ इक़रार हुआ है
प्यार से फिर क्यों डरता है दिल
कहता है दिल रस्ता मुश्किल
मालूम नहीं है कहाँ मंज़िल
कहो कि अपनी प्रीत का गीत ना बदलेगा कभी
तुम भी कहो इस राह का मीत ना बदलेगा कभी
प्यार जो टूटा, साथ जो छूटा, चाँद ना चमकेगा कभी
रातें दसों दिशाओं से कहेंगी अपनी कहानियाँ
गीत हमारे प्यार के दोहराएंगी जवानियाँ
मैं न रहूँगी, तुम न रहोगे
फिर भी रहेंगी निशानियाँ
प्यार हुआ इक़रार हुआ है
प्यार से फिर क्यों डरता है दिल
कहता है दिल रस्ता मुश्किल
मालूम नहीं है कहाँ मंज़िल
कहो कि अपनी प्रीत का गीत ना बदलेगा कभी
तुम भी कहो इस राह का मीत ना बदलेगा कभी
प्यार जो टूटा, साथ जो छूटा, चाँद ना चमकेगा कभी
रातें दसों दिशाओं से कहेंगी अपनी कहानियाँ
गीत हमारे प्यार के दोहराएंगी जवानियाँ
मैं न रहूँगी, तुम न रहोगे
फिर भी रहेंगी निशानियाँ
Labels:
classic duets,
lata mangeshkar,
manna dey
मैं ज़िंदगी का साथ निभाता चला गया
Singer: Mohd. Rafi
मैं ज़िंदगी का साथ निभाता चला गया
हर फ़िक्र को धुएँ में उड़ाता चला गया
बरबादियों का सोग मनाना फ़िज़ूल था
बरबादियों का जश्न मनाता चला गया
जो मिल गया उसी को मुक़द्दर समझ लिया
जो खो गया मैं उसको भुलाता चला गया
ग़म और ख़ुशी में फ़र्क न महसूस हो जहाँ
मैं दिल को उस मक़ाम पे लाता चला गया
मैं ज़िंदगी का साथ निभाता चला गया
हर फ़िक्र को धुएँ में उड़ाता चला गया
बरबादियों का सोग मनाना फ़िज़ूल था
बरबादियों का जश्न मनाता चला गया
जो मिल गया उसी को मुक़द्दर समझ लिया
जो खो गया मैं उसको भुलाता चला गया
ग़म और ख़ुशी में फ़र्क न महसूस हो जहाँ
मैं दिल को उस मक़ाम पे लाता चला गया
Labels:
classics,
mohd. rafi
मन रे तू काहे ना धीर धरे
Singer: Mohd. Rafi
मन रे तू काहे ना धीर धरे
वो निर्मोही मोह ना जाने, जिनका मोह करे
इस जीवन की चढ़ती ढलती
धूप को किसने बांधा
रंग पे किसने पहरे डाले
रुप को किसने बांधा
काहे ये जतन करे
मन रे तू काहे ना धीर धरे
उतना ही उपकार समझ कोई
जितना साथ निभा दे
जनम मरण का मेल है सपना
ये सपना बिसरा दे
कोई न संग मरे
मन रे तू काहे ना धीर धरे
मन रे तू काहे ना धीर धरे
वो निर्मोही मोह ना जाने, जिनका मोह करे
इस जीवन की चढ़ती ढलती
धूप को किसने बांधा
रंग पे किसने पहरे डाले
रुप को किसने बांधा
काहे ये जतन करे
मन रे तू काहे ना धीर धरे
उतना ही उपकार समझ कोई
जितना साथ निभा दे
जनम मरण का मेल है सपना
ये सपना बिसरा दे
कोई न संग मरे
मन रे तू काहे ना धीर धरे
Labels:
classics,
mohd. rafi
मौसम है आशिक़ाना
Singer: Lata Mangeshkar
मौसम है आशिक़ाना
ऐ दिल कहीं से उनको, ऐसे में ढूँढ लाना
कहना के रुत जवां है, और हम तरस रहे हैं
काली घटा के साए, बिरहन को डँस रहे हैं
डर है न मार डाले, सावन का क्या ठिकाना
सूरज कहीं भी जाए, तुम पर न धूप आए
तुमको पुकारते हैं, इन गेसुओं के साए
आ जाओ मैं बना दूँ, पलकों का शामियाना
फिरते हैं हम अकेले, बांहों में कोई ले ले
आखिर कोई कहाँ तक, तनहाइयों से खेले
दिन हो गए हैं ज़ालिम, रातें हैं क़ातिलाना
ये रात ये ख़ामोशी ये ख़्वाब से नज़ारे
जुग्नू हैं या ज़मीं पर, उतरे हुए हैं तारे
बेख़्वाब मेरी आँखें, मदहोश है ज़माना
मौसम है आशिक़ाना
ऐ दिल कहीं से उनको, ऐसे में ढूँढ लाना
कहना के रुत जवां है, और हम तरस रहे हैं
काली घटा के साए, बिरहन को डँस रहे हैं
डर है न मार डाले, सावन का क्या ठिकाना
सूरज कहीं भी जाए, तुम पर न धूप आए
तुमको पुकारते हैं, इन गेसुओं के साए
आ जाओ मैं बना दूँ, पलकों का शामियाना
फिरते हैं हम अकेले, बांहों में कोई ले ले
आखिर कोई कहाँ तक, तनहाइयों से खेले
दिन हो गए हैं ज़ालिम, रातें हैं क़ातिलाना
ये रात ये ख़ामोशी ये ख़्वाब से नज़ारे
जुग्नू हैं या ज़मीं पर, उतरे हुए हैं तारे
बेख़्वाब मेरी आँखें, मदहोश है ज़माना
Labels:
classics,
lata mangeshkar
तसवीर तेरी दिल में, जिस दिन से उतारी है
Singers: Lata Mangeshkar and Mohd. Rafi
तसवीर तेरी दिल में, जिस दिन से उतारी है
फिरूँ तुझे संग लेके, नये नये रंग लेके
सपनों की महफ़िल में
तसवीर तेरी दिल में, जिस दिन से उतारी है
फिरूँ तुझे संग लेके, नये नये रंग लेके
सपनों की महफ़िल में
माथे की बिंदिया तू है सनम
नैनों का कजरा पिया तेरा ग़म
नैन के नीचे नीचे, रहूँ तेरे पीछे पीछे
चलूँ किसी मंज़िल में
तुमसे नज़र जब गयी है मिल
जहाँ है कदम तेरे वहीं मेरा दिल
झुके जहाँ पलकें तेरी, खुले जहाँ ज़ुल्फ़ें तेरी
रहूँ उसी मंज़िल में
तूफ़ान उठायेगी दुनिया मगर
रुक ना सकेगा दिल का सफ़र
यूँ ही नज़र मिलती होगी
यूँ ही शम्मा जलती होगी
तेरी मेरी मंज़िल में
तसवीर तेरी दिल में, जिस दिन से उतारी है
फिरूँ तुझे संग लेके, नये नये रंग लेके
सपनों की महफ़िल में
तसवीर तेरी दिल में, जिस दिन से उतारी है
फिरूँ तुझे संग लेके, नये नये रंग लेके
सपनों की महफ़िल में
माथे की बिंदिया तू है सनम
नैनों का कजरा पिया तेरा ग़म
नैन के नीचे नीचे, रहूँ तेरे पीछे पीछे
चलूँ किसी मंज़िल में
तुमसे नज़र जब गयी है मिल
जहाँ है कदम तेरे वहीं मेरा दिल
झुके जहाँ पलकें तेरी, खुले जहाँ ज़ुल्फ़ें तेरी
रहूँ उसी मंज़िल में
तूफ़ान उठायेगी दुनिया मगर
रुक ना सकेगा दिल का सफ़र
यूँ ही नज़र मिलती होगी
यूँ ही शम्मा जलती होगी
तेरी मेरी मंज़िल में
Labels:
classic duets,
lata mangeshkar,
mohd. rafi
वक़्त करता जो वफ़ा आप हमारे होते
Singer: Mukesh
वक़्त करता जो वफ़ा आप हमारे होते
हम भी औरों की तरह आप को प्यारे होते
अपनी तक़दीर में पहले ही से कुछ तो ग़म हैं
और कुछ आप की फ़ितरत में वफ़ा भी कम है
वरना जीती हुई बाज़ी तो ना हारे होते
हम भी प्यासे हैं ये साक़ी को बता भी न सके
सामने जाम था और जाम उठा भी न सके
काश हम ग़ैरत-ए-महफ़िल के न मारे होते
दम घुटा जाता है सीने में फिर भी ज़िंदा हैं
तुम से क्या हम तो ज़िंदगी से भी शर्मिन्दा हैं
मर ही जाते न जो यादों के सहारे होते
वक़्त करता जो वफ़ा आप हमारे होते
हम भी औरों की तरह आप को प्यारे होते
अपनी तक़दीर में पहले ही से कुछ तो ग़म हैं
और कुछ आप की फ़ितरत में वफ़ा भी कम है
वरना जीती हुई बाज़ी तो ना हारे होते
हम भी प्यासे हैं ये साक़ी को बता भी न सके
सामने जाम था और जाम उठा भी न सके
काश हम ग़ैरत-ए-महफ़िल के न मारे होते
दम घुटा जाता है सीने में फिर भी ज़िंदा हैं
तुम से क्या हम तो ज़िंदगी से भी शर्मिन्दा हैं
मर ही जाते न जो यादों के सहारे होते
दम भर जो उधर मुँह फेरे, ओ चन्दा
Singers: Lata Mangeshkar and Mukesh
दम भर जो उधर मुँह फेरे, ओ चन्दा
मैं उनसे प्यार कर लूंगी, बातें हज़ार कर लूँगी
दिल करता है प्यार के सजदे, और मैं भी उनके साथ
चाँद को चन्दा रोज़ ही देखे
मेरी पहली रात, हो, मेरी पहली रात
बादल में अब छुप जा रे, ओ चन्दा
मैं उनसे प्यार कर लूंगी, बातें हज़ार कर लूँगी
दम भर जो इधर मुँह फेरे, ओ चन्दा
मैं उनसे प्यार कर लूँगा, नज़रें दो चार कर लूँगा
मैं चोर हूँ काम है चोरी, दुनिया में हूँ बदनाम
दिल को चुराता आया हूँ मैं
ये ही मेरा काम, हो, ये ही मेरा काम
आना तू गवाही देने, ओ चन्दा
मैं उनसे प्यार कर लूँगा, नज़रें दो चार कर लूँगा
दिल को चुराके खो मत जाना, राह न जाना भूल
इन कदमों से कुचल ना देना
मेरे दिल का फूल, हो, मेरे दिल का फूल
ये बात उन्हें समझा दे, ओ चन्दा
मैं उनसे प्यार कर लूंगी, बातें हज़ार कर लूँगी
दम भर जो उधर मुँह फेरे, ओ चन्दा
मैं उनसे प्यार कर लूंगी, बातें हज़ार कर लूँगी
दिल करता है प्यार के सजदे, और मैं भी उनके साथ
चाँद को चन्दा रोज़ ही देखे
मेरी पहली रात, हो, मेरी पहली रात
बादल में अब छुप जा रे, ओ चन्दा
मैं उनसे प्यार कर लूंगी, बातें हज़ार कर लूँगी
दम भर जो इधर मुँह फेरे, ओ चन्दा
मैं उनसे प्यार कर लूँगा, नज़रें दो चार कर लूँगा
मैं चोर हूँ काम है चोरी, दुनिया में हूँ बदनाम
दिल को चुराता आया हूँ मैं
ये ही मेरा काम, हो, ये ही मेरा काम
आना तू गवाही देने, ओ चन्दा
मैं उनसे प्यार कर लूँगा, नज़रें दो चार कर लूँगा
दिल को चुराके खो मत जाना, राह न जाना भूल
इन कदमों से कुचल ना देना
मेरे दिल का फूल, हो, मेरे दिल का फूल
ये बात उन्हें समझा दे, ओ चन्दा
मैं उनसे प्यार कर लूंगी, बातें हज़ार कर लूँगी
Labels:
classic duets,
lata mangeshkar,
mukesh
फूल तुम्हें भेजा है ख़त में
Singers: Lata Mangeshkar and Mukesh
फूल तुम्हें भेजा है ख़त में
फूल नहीं मेरा दिल है
प्रियतम मेरे मुझ को लिखना
क्या ये तुम्हारे क़ाबिल है
प्यार छुपा है ख़त में इतना
जितने सागर में मोती
चूम ही लेता हाथ तुम्हारा
पास जो तुम मेरे होती
नींद तुम्हें तो आती होगी
क्या देखा तुमने सपना
आँख खुली तो तनहाई थी
सपना हो न सका अपना
तनहाई हम दूर करेंगे
ले आओ तुम शहनाई
प्रीत बढ़ाकर भूल न जाना
प्रीत तुम्हीं ने सिखलाई
ख़त से जी भरता ही नहीं अब
नैन मिले तो चैन मिले
चाँद हमारे अंगना उतरे
कोई तो ऐसी रैन मिले
मिलना हो तो कैसे मिले हम
मिलने की सूरत लिख दो
नैन बिछाये बैठे हैं हम
कब आओगे ख़त लिख दो
फूल तुम्हें भेजा है ख़त में
फूल नहीं मेरा दिल है
प्रियतम मेरे मुझ को लिखना
क्या ये तुम्हारे क़ाबिल है
प्यार छुपा है ख़त में इतना
जितने सागर में मोती
चूम ही लेता हाथ तुम्हारा
पास जो तुम मेरे होती
नींद तुम्हें तो आती होगी
क्या देखा तुमने सपना
आँख खुली तो तनहाई थी
सपना हो न सका अपना
तनहाई हम दूर करेंगे
ले आओ तुम शहनाई
प्रीत बढ़ाकर भूल न जाना
प्रीत तुम्हीं ने सिखलाई
ख़त से जी भरता ही नहीं अब
नैन मिले तो चैन मिले
चाँद हमारे अंगना उतरे
कोई तो ऐसी रैन मिले
मिलना हो तो कैसे मिले हम
मिलने की सूरत लिख दो
नैन बिछाये बैठे हैं हम
कब आओगे ख़त लिख दो
Labels:
classic duets,
lata mangeshkar,
mukesh
Monday, November 22, 2010
दिल उसे दो जो जाँ दे दे
Singers: Mohd. Rafi and Asha Bhosle
दिल उसे दो जो जाँ दे दे
जाँ उसे दो जो दिल दे दे
ये प्यार के नज़ारे हैं देख लो जिधर
अब नाचती है दुनिया ख़ुशी का है असर
लो ख़त्म हुआ है ये आज का सफ़र
अब होगी सुहानी वो कल की सहर
जो सोचते रहोगे तो कुछ न मिलेगा
जो चुपके रहोगे तो काम न बनेगा
जो दिल में जलोगे तो अरमाँ जलेगा
जो बढ़ते चलोगे तो रास्ता मिलेगा
वो गुंचा नहीं है जो खिलना न जाने
वो बाद-ए-सबा क्या जो चलना न जाने
वो बिजली नहीं जो चमकना न जाने
वो इंसान नहीं जो तड़पना न जाने
दिल उसे दो जो जाँ दे दे
जाँ उसे दो जो दिल दे दे
ये प्यार के नज़ारे हैं देख लो जिधर
अब नाचती है दुनिया ख़ुशी का है असर
लो ख़त्म हुआ है ये आज का सफ़र
अब होगी सुहानी वो कल की सहर
जो सोचते रहोगे तो कुछ न मिलेगा
जो चुपके रहोगे तो काम न बनेगा
जो दिल में जलोगे तो अरमाँ जलेगा
जो बढ़ते चलोगे तो रास्ता मिलेगा
वो गुंचा नहीं है जो खिलना न जाने
वो बाद-ए-सबा क्या जो चलना न जाने
वो बिजली नहीं जो चमकना न जाने
वो इंसान नहीं जो तड़पना न जाने
Labels:
asha bhosle,
classic duets,
mohd. rafi
आज मदहोश हुआ जाए रे
Singers: Kishore Kumar and Lata Mangeshkar
आज मदहोश हुआ जाए रे
मेरा मन मेरा मन मेरा मन
बिना ही बात मुस्कुराए रे
मेरा मन मेरा मन मेरा मन
ओ री कली सजा तू डोली
ओ री लहर पहना तू पायल
ओ री नदी दिखा तू दर्पन
ओ री किरण ओड़ा तू आँचल
इक जोगन है बनी आज दुल्हन हो
आओ उड़ जाएं कहीं बनके पवन हो
शरारत करने को ललचाए रे
मेरा मन मेरा मन मेरा मन
ऐ, यहाँ हमें ज़माना देखे
तो
आओ चलो कहीं छुप जाएं
अच्छा
यहाँ हमें ज़माना देखे
आओ चलो कहीं छुप जाएं
भीगा भीगा नशीला दिन है
कैसे कहो प्यासे रह पाएं
तू मेरी मैं हूँ तेरा तेरी क़सम हो
मैं तेरी तू है मेरा मेरी क़सम हो
रोम रोम बहे सुर धारा
अंग अंग बजे शहनाई
जीवन सारा मिला एक पल में
जाने कैसी घड़ी ये आई
छू लिया आज मैंने सारा गगन हो
नाचे मन आज मोरा झूम छनन हो
आज मदहोश हुआ जाए रे
मेरा मन मेरा मन मेरा मन
बिना ही बात मुस्कुराए रे
मेरा मन मेरा मन मेरा मन
ओ री कली सजा तू डोली
ओ री लहर पहना तू पायल
ओ री नदी दिखा तू दर्पन
ओ री किरण ओड़ा तू आँचल
इक जोगन है बनी आज दुल्हन हो
आओ उड़ जाएं कहीं बनके पवन हो
शरारत करने को ललचाए रे
मेरा मन मेरा मन मेरा मन
ऐ, यहाँ हमें ज़माना देखे
तो
आओ चलो कहीं छुप जाएं
अच्छा
यहाँ हमें ज़माना देखे
आओ चलो कहीं छुप जाएं
भीगा भीगा नशीला दिन है
कैसे कहो प्यासे रह पाएं
तू मेरी मैं हूँ तेरा तेरी क़सम हो
मैं तेरी तू है मेरा मेरी क़सम हो
रोम रोम बहे सुर धारा
अंग अंग बजे शहनाई
जीवन सारा मिला एक पल में
जाने कैसी घड़ी ये आई
छू लिया आज मैंने सारा गगन हो
नाचे मन आज मोरा झूम छनन हो
Labels:
classic duets,
kishore kumar,
lata mangeshkar
दिल का भंवर करे पुकार
Singer: Mohd. Rafi
दिल का भंवर करे पुकार
प्यार का राग सुनो, प्यार का राग सुनो रे, ऊ ऊ ऊ
फूल तुम गुलाब का, क्या जवाब आपका
जो अदा है वो बहार है
आज दिल की बेकली, आ गई ज़बान पर
बात ये है तुमसे प्यार है
दिल तुम्हीं को दिया रे
प्यार का राग सुनो रे, ऊ ऊ ऊ
चाहे तुम मिटाना, पर न तुम गिराना
आँसू की तरह निगाह से
प्यार की उँचाई, इश्क़ की गहराई
पूछ लो हमारी आह से
आसमाँ छू लिया रे
प्यार का राग सुनो रे, ऊ ऊ ऊ
इस हसीन उतार पे हम न बैठे हार के
साया बन के साथ हम चले
आज मेरे संग तू गूँजे दिल की आरज़ू
तुझसे मेरी आँख जब मिले
जाने क्या कर दिया रे
प्यार का राग सुनो रे, ऊ ऊ ऊ
आप का ये आँचल, प्यार का ये बादल
फिर हमें ज़मीं पे ले चला
अब तो हाथ थाम लो, इक नज़र का जाम दो
इस नये सफ़र का वास्ता
तुम मेरे साक़िया रे
प्यार का राग सुनो रे, ऊ ऊ ऊ
दिल का भंवर करे पुकार
प्यार का राग सुनो, प्यार का राग सुनो रे, ऊ ऊ ऊ
फूल तुम गुलाब का, क्या जवाब आपका
जो अदा है वो बहार है
आज दिल की बेकली, आ गई ज़बान पर
बात ये है तुमसे प्यार है
दिल तुम्हीं को दिया रे
प्यार का राग सुनो रे, ऊ ऊ ऊ
चाहे तुम मिटाना, पर न तुम गिराना
आँसू की तरह निगाह से
प्यार की उँचाई, इश्क़ की गहराई
पूछ लो हमारी आह से
आसमाँ छू लिया रे
प्यार का राग सुनो रे, ऊ ऊ ऊ
इस हसीन उतार पे हम न बैठे हार के
साया बन के साथ हम चले
आज मेरे संग तू गूँजे दिल की आरज़ू
तुझसे मेरी आँख जब मिले
जाने क्या कर दिया रे
प्यार का राग सुनो रे, ऊ ऊ ऊ
आप का ये आँचल, प्यार का ये बादल
फिर हमें ज़मीं पे ले चला
अब तो हाथ थाम लो, इक नज़र का जाम दो
इस नये सफ़र का वास्ता
तुम मेरे साक़िया रे
प्यार का राग सुनो रे, ऊ ऊ ऊ
Labels:
classics,
mohd. rafi
Sunday, November 21, 2010
मेरे नैना सावन भादों
Singer: Kishore Kumar
मेरे नैना सावन भादों,
फिर भी मेरा मन प्यासा, फिर भी मेरा मन प्यासा
ऐ दिल दीवाने, खेल है क्या जाने
दर्द भरा ये, गीत कहाँ से
इन होंठों पे आए, दूर कहीं ले जाए
भूल गया क्या, भूल के भी है
मुझको याद ज़रा सा, फिर भी मेरा मन प्यासा
बात पुरानी है, एक कहानी है
अब सोचूँ तुम्हें, याद नहीं है
अब सोचूँ नहीं भूले, वो सावन के झूले
रुत आये रुत जाये देकर
झूठा एक दिलासा, फिर भी मेरा मन प्यासा
बरसों बीत गए, हमको मिले बिछड़े
बिजुरी बनकर, गगन पे चमके
बीते समय की रेखा, मैं ने तुम को देखा
मन संग आँख-मिचौली खेले
आशा और निराशा, फिर भी मेरा मन प्यासा
मेरे नैना सावन भादों,
फिर भी मेरा मन प्यासा, फिर भी मेरा मन प्यासा
ऐ दिल दीवाने, खेल है क्या जाने
दर्द भरा ये, गीत कहाँ से
इन होंठों पे आए, दूर कहीं ले जाए
भूल गया क्या, भूल के भी है
मुझको याद ज़रा सा, फिर भी मेरा मन प्यासा
बात पुरानी है, एक कहानी है
अब सोचूँ तुम्हें, याद नहीं है
अब सोचूँ नहीं भूले, वो सावन के झूले
रुत आये रुत जाये देकर
झूठा एक दिलासा, फिर भी मेरा मन प्यासा
बरसों बीत गए, हमको मिले बिछड़े
बिजुरी बनकर, गगन पे चमके
बीते समय की रेखा, मैं ने तुम को देखा
मन संग आँख-मिचौली खेले
आशा और निराशा, फिर भी मेरा मन प्यासा
Labels:
classics,
kishore kumar
आगे भी जाने न तू, पीछे भी जाने न तू
Singer: Asha Bhosle
आगे भी जाने न तू, पीछे भी जाने न तू
जो भी है, बस यही एक पल है
अंजाने सायों का राहों में डेरा है
अन्देखी बाहों ने हम सबको घेरा है
ये पल उजाला है बाक़ी अंधेरा है
ये पल गँवाना न ये पल ही तेरा है
जीनेवाले सोच ले यही वक़्त है कर ले पूरी आरज़ू
इस पल के जलवों ने महफ़िल संवारी है
इस पल की गर्मी ने धड़कन उभारी है
इस पल के होने से दुनिया हमारी है
ये पल जो देखो तो सदियों पे भारी है
जीनेवाले सोच ले यही वक़्त है कर ले पूरी आरज़ू
इस पल के साए में अपना ठिकाना है
इस पल के आगे की हर शय फ़साना है
कल किसने देखा है कल किसने जाना है
इस पल से पाएगा जो तुझको पाना है
जीनेवाले सोच ले यही वक़्त है कर ले पूरी आरज़ू
आगे भी जाने न तू, पीछे भी जाने न तू
जो भी है, बस यही एक पल है
अंजाने सायों का राहों में डेरा है
अन्देखी बाहों ने हम सबको घेरा है
ये पल उजाला है बाक़ी अंधेरा है
ये पल गँवाना न ये पल ही तेरा है
जीनेवाले सोच ले यही वक़्त है कर ले पूरी आरज़ू
इस पल के जलवों ने महफ़िल संवारी है
इस पल की गर्मी ने धड़कन उभारी है
इस पल के होने से दुनिया हमारी है
ये पल जो देखो तो सदियों पे भारी है
जीनेवाले सोच ले यही वक़्त है कर ले पूरी आरज़ू
इस पल के साए में अपना ठिकाना है
इस पल के आगे की हर शय फ़साना है
कल किसने देखा है कल किसने जाना है
इस पल से पाएगा जो तुझको पाना है
जीनेवाले सोच ले यही वक़्त है कर ले पूरी आरज़ू
Labels:
asha bhosle,
classics
हाथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
Singer: Jagjit Singh
हाथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
वक़्त की शाख़ से लम्हें नहीं तोड़ा करते
जिस की आवाज़ में सिलवट हो निगाहों में शिकन
ऐसी तस्वीर के टुकड़े नहीं जोड़ा करते
शहद जीने का मिला करता है थोड़ा थोड़ा
जाने वालों के लिये दिल नहीं थोड़ा करते
लग के साहिल से जो बहता है उसे बहने दो
ऐसे दरिया का कभी रुख़ नहीं मोड़ा करते
हाथ छूटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते
वक़्त की शाख़ से लम्हें नहीं तोड़ा करते
जिस की आवाज़ में सिलवट हो निगाहों में शिकन
ऐसी तस्वीर के टुकड़े नहीं जोड़ा करते
शहद जीने का मिला करता है थोड़ा थोड़ा
जाने वालों के लिये दिल नहीं थोड़ा करते
लग के साहिल से जो बहता है उसे बहने दो
ऐसे दरिया का कभी रुख़ नहीं मोड़ा करते
Labels:
ghazals,
jagjit singh
हर घड़ी ख़ुद से उलझना है मुक़द्दर मेरा
Singer: Jagjit Singh
हर घड़ी ख़ुद से उलझना है मुक़द्दर मेरा
मैं ही कश्ती हूँ मुझी में है समंदर मेरा
एक से हो गए मौसमों के चेहरे सारे
मेरी आँखों से कहीं खो गया मंज़र मेरा
किससे पूछूँ कि कहाँ गुम हूँ कई बरसों से
हर जगह ढूँढता फिरता है मुझे घर मेरा
हर घड़ी ख़ुद से उलझना है मुक़द्दर मेरा
मैं ही कश्ती हूँ मुझी में है समंदर मेरा
एक से हो गए मौसमों के चेहरे सारे
मेरी आँखों से कहीं खो गया मंज़र मेरा
किससे पूछूँ कि कहाँ गुम हूँ कई बरसों से
हर जगह ढूँढता फिरता है मुझे घर मेरा
Labels:
ghazals,
jagjit singh
Saturday, November 20, 2010
ये रात सुहानी रात नहीं, ऐ चाँद-सितारों सो जाओ
Singer: Talat Mahmood
ये रात सुहानी रात नहीं, ऐ चाँद-सितारों सो जाओ
ऐ चाँद-सितारों सो जाओ, सो जाओ, सो जाओ
अरमान लुटे दीवाने के, पर टूट गए परवाने के
न मौत मिली न आज़ादी, क़िस्मत में लिखी थी बर्बादी
अब कौन कहे दुनिया को हसीँ, नाकाम बहारों सो जाओ
ऐ चाँद-सितारों सो जाओ, सो जाओ, सो जाओ
ऐ रंजो-अलम से बेगानों, तुम मेरा फसाना क्या जानो
वो चोट लगी है सीने पर, मजबूर हूँ आँसू पीने पर
दिल से न उठे तूफ़ान कहीं, बेताब नज़ारों सो जाओ
ऐ चाँद-सितारों सो जाओ, सो जाओ, सो जाओ
ये रात सुहानी रात नहीं, ऐ चाँद-सितारों सो जाओ
ऐ चाँद-सितारों सो जाओ, सो जाओ, सो जाओ
अरमान लुटे दीवाने के, पर टूट गए परवाने के
न मौत मिली न आज़ादी, क़िस्मत में लिखी थी बर्बादी
अब कौन कहे दुनिया को हसीँ, नाकाम बहारों सो जाओ
ऐ चाँद-सितारों सो जाओ, सो जाओ, सो जाओ
ऐ रंजो-अलम से बेगानों, तुम मेरा फसाना क्या जानो
वो चोट लगी है सीने पर, मजबूर हूँ आँसू पीने पर
दिल से न उठे तूफ़ान कहीं, बेताब नज़ारों सो जाओ
ऐ चाँद-सितारों सो जाओ, सो जाओ, सो जाओ
Labels:
classics,
talat mahmood
भीगी पलकें उठा मेरी जाँ ग़म ना कर
Singers: Lata Mangeshkar and Mohd. Rafi
हो प्रीतम ये मत जानियो तोहे बिछड़त मोहे चैन
गीले बन की लाकड़ी सुलगत हूँ दिन-रैन
भीगी पलकें उठा मेरी जाँ ग़म ना कर
दिन जुदाई के ये भी गुज़र जाएँगे
जब तलक़ तेरी बाँहें मिलेंगी मुझे
तब तलक़ तो ये गेसू बिखर जाएँगे
मेरे तन की कली ग़म से जल जाएगी
रंग उतर जाएगा धूप ढल जाएगी
आ पड़ी है कुछ ऐसी उलझन मगर
फिर भी तेरे दीवाने किधर जाएँगे
ज़िन्दगी है तो मिल ही रहेंगे गले
जा रही हैं बहारें तो जाने भी दे
दो ही दिन तो मिले ज़िन्दगानी के दिन
क्या ये दो दिन भी यूँ ही गुज़र जाएँगे
हो प्रीतम ये मत जानियो तोहे बिछड़त मोहे चैन
गीले बन की लाकड़ी सुलगत हूँ दिन-रैन
भीगी पलकें उठा मेरी जाँ ग़म ना कर
दिन जुदाई के ये भी गुज़र जाएँगे
जब तलक़ तेरी बाँहें मिलेंगी मुझे
तब तलक़ तो ये गेसू बिखर जाएँगे
मेरे तन की कली ग़म से जल जाएगी
रंग उतर जाएगा धूप ढल जाएगी
आ पड़ी है कुछ ऐसी उलझन मगर
फिर भी तेरे दीवाने किधर जाएँगे
ज़िन्दगी है तो मिल ही रहेंगे गले
जा रही हैं बहारें तो जाने भी दे
दो ही दिन तो मिले ज़िन्दगानी के दिन
क्या ये दो दिन भी यूँ ही गुज़र जाएँगे
Labels:
classic duets,
lata mangeshkar,
mohd. rafi
कुछ तो हवा भी सर्द थी कुछ था तेरा ख़याल भी
Singer: Ustad Nusrat Fateh Ali Khan
कुछ तो हवा भी सर्द थी कुछ था तेरा ख़याल भी
दिल को ख़ुशी के साथ साथ होता रहा मलाल भी
बात वो आधी रात की रात वो पूरे चाँद की
चाँद भी ऐन चेत का उस पे तेरा जमाल भी
सब से नज़र बचा के वो मुझको था ऐसे देखता
एक दफ़ा तो रुक गई गर्दिश-ए-माह-ओ-साल भी
उसको न पा सके थे जब दिल का अजीब हाल था
अब जो पलट के देखते बात थी कुछ मुहाल भी
कुछ तो हवा भी सर्द थी कुछ था तेरा ख़याल भी
दिल को ख़ुशी के साथ साथ होता रहा मलाल भी
बात वो आधी रात की रात वो पूरे चाँद की
चाँद भी ऐन चेत का उस पे तेरा जमाल भी
सब से नज़र बचा के वो मुझको कुछ ऐसे देखता
एक दफ़ा तो रुक गई गर्दिश-ए-माह-ओ-साल भी
दिल तो चमक सकेगा क्या फिर भी तरश के देख लें
शीशागरान-ए-शहर के हाथ का ये कमाल भी
उसको न पा सके थे जब दिल का अजीब हाल था
अब जो पलट के देखिये बात थी कुछ मुहाल भी
मेरी तलब था एक शख़्स वो जो नहीं मिला तो फिर
हाथ दुआ से यूँ गिरा भूल गया सवाल भी
शाम की नासमझ हवा पूछ रही है इक पता
मौज-ए-हवा-ए-कू-ए-यार कुछ तो मेरा ख़याल भी
कुछ तो हवा भी सर्द थी कुछ था तेरा ख़याल भी
दिल को ख़ुशी के साथ साथ होता रहा मलाल भी
बात वो आधी रात की रात वो पूरे चाँद की
चाँद भी ऐन चेत का उस पे तेरा जमाल भी
सब से नज़र बचा के वो मुझको था ऐसे देखता
एक दफ़ा तो रुक गई गर्दिश-ए-माह-ओ-साल भी
उसको न पा सके थे जब दिल का अजीब हाल था
अब जो पलट के देखते बात थी कुछ मुहाल भी
कुछ तो हवा भी सर्द थी कुछ था तेरा ख़याल भी
दिल को ख़ुशी के साथ साथ होता रहा मलाल भी
बात वो आधी रात की रात वो पूरे चाँद की
चाँद भी ऐन चेत का उस पे तेरा जमाल भी
सब से नज़र बचा के वो मुझको कुछ ऐसे देखता
एक दफ़ा तो रुक गई गर्दिश-ए-माह-ओ-साल भी
दिल तो चमक सकेगा क्या फिर भी तरश के देख लें
शीशागरान-ए-शहर के हाथ का ये कमाल भी
उसको न पा सके थे जब दिल का अजीब हाल था
अब जो पलट के देखिये बात थी कुछ मुहाल भी
मेरी तलब था एक शख़्स वो जो नहीं मिला तो फिर
हाथ दुआ से यूँ गिरा भूल गया सवाल भी
शाम की नासमझ हवा पूछ रही है इक पता
मौज-ए-हवा-ए-कू-ए-यार कुछ तो मेरा ख़याल भी
Labels:
ghazals,
ustad nusrat fateh ali khan
ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना रे
Singers: Asha Bhosle and Mohd. Rafi
ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना रे
दे दूंगी जान जुदा मत होना रे
मैंने तुझे ज़रा देर में जाना
हुआ क़ुसूर ख़फ़ा मत होना रे
ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना
ओ मेरी बाँहों से निकल के
तू अगर मेरे रस्ते से हट जाएगा
तो लहरा के, हो बलखा के
मेरा साया तेरे तन से लिपट जाएगा
तुम छुड़ाओ लाख दामन
छोड़ते हैं कब ये अरमां
कि मैं भी साथ रहूँगी रहोगे जहाँ
ओ मियां हमसे न छिपाओ
वो बनावट की सारी अदाएं लिये
कि तुम इसपे हो इतराते
कि मैं पीछे हूँ सौ इल्तिजाएं लिये
जी में ख़ुश हो मेरे सोना
झूठ है क्या, सच कहो ना
कि मैं भी साथ रहूँगी रहोगे जहाँ
ओ फिर हमसे न उलझना
नहीं लट और उलझन में पड़ जाएगी
ओ पछताओगी कुछ ऐसे
कि ये सुरखी लबों की उतर जाएगी
ये सज़ा तुम भूल न जाना
प्यार को ठोकर मत लगाना
कि चला जाऊंगा फिर मैं न जाने कहाँ
ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना रे
दे दूंगी जान जुदा मत होना रे
मैंने तुझे ज़रा देर में जाना
हुआ क़ुसूर ख़फ़ा मत होना रे
ओ मेरे सोना रे सोना रे सोना
ओ मेरी बाँहों से निकल के
तू अगर मेरे रस्ते से हट जाएगा
तो लहरा के, हो बलखा के
मेरा साया तेरे तन से लिपट जाएगा
तुम छुड़ाओ लाख दामन
छोड़ते हैं कब ये अरमां
कि मैं भी साथ रहूँगी रहोगे जहाँ
ओ मियां हमसे न छिपाओ
वो बनावट की सारी अदाएं लिये
कि तुम इसपे हो इतराते
कि मैं पीछे हूँ सौ इल्तिजाएं लिये
जी में ख़ुश हो मेरे सोना
झूठ है क्या, सच कहो ना
कि मैं भी साथ रहूँगी रहोगे जहाँ
ओ फिर हमसे न उलझना
नहीं लट और उलझन में पड़ जाएगी
ओ पछताओगी कुछ ऐसे
कि ये सुरखी लबों की उतर जाएगी
ये सज़ा तुम भूल न जाना
प्यार को ठोकर मत लगाना
कि चला जाऊंगा फिर मैं न जाने कहाँ
Labels:
asha bhosle,
classic duets,
mohd. rafi
टूटी है मेरी नींद मगर तुमको इससे क्या
Singer: Tasawur Khanum
टूटी है मेरी नींद मगर तुमको इससे क्या
बजते रहें हवाओं से दर, तुमको इससे क्या
तुम मौज-मौज मिसल-ए-सबा घूमते रहो
कट जाए मेरी सोच के पर, तुमको इससे क्या
औरों का हाथ थामो उन्हें रास्ता दिखाओ
मैं भूल जाऊँ अपना ही घर, तुमको इससे क्या
तुमने तो थक के दश्त में ख़ेमे लगा लिए
तनहा कटे किसी का सफ़र, तुमको इससे क्या
टूटी है मेरी नींद मगर तुमको इससे क्या
बजते रहें हवाओं से दर, तुमको इससे क्या
तुम मौज-मौज मिसल-ए-सबा घूमते रहो
कट जाए मेरी सोच के पर, तुमको इससे क्या
औरों का हाथ थामो उन्हें रास्ता दिखाओ
मैं भूल जाऊँ अपना ही घर, तुमको इससे क्या
तुमने तो थक के दश्त में ख़ेमे लगा लिए
तनहा कटे किसी का सफ़र, तुमको इससे क्या
Labels:
ghazals,
tasawur khanum
Tuesday, November 16, 2010
तुम बिन जाऊँ कहाँ
Singer: Mohd. Rafi
तुम बिन जाऊँ कहाँ, के दुनिया में आ के
कुछ न फिर चाहा सनम, तुमको चाह के
देखो मुझे सर से कदम तक, सिर्फ़ प्यार हूँ मैं
गले से लगा लो के तुम्हारा बेक़रार हूँ मैं
तुम क्या जानो के भटकता फिरा
किस-किस गली, तुमको चाह के
अब है सनम हर मौसम, प्यार के क़ाबिल
पड़ी जहाँ छाओं हमारी, सज गयी महफ़िल
महफ़िल क्या तनहाई में भी
लगता है जी, तुमको चाह के
तुम बिन जाऊँ कहाँ, के दुनिया में आ के
कुछ न फिर चाहा सनम, तुमको चाह के
देखो मुझे सर से कदम तक, सिर्फ़ प्यार हूँ मैं
गले से लगा लो के तुम्हारा बेक़रार हूँ मैं
तुम क्या जानो के भटकता फिरा
किस-किस गली, तुमको चाह के
अब है सनम हर मौसम, प्यार के क़ाबिल
पड़ी जहाँ छाओं हमारी, सज गयी महफ़िल
महफ़िल क्या तनहाई में भी
लगता है जी, तुमको चाह के
Labels:
classics,
mohd. rafi
Sunday, November 14, 2010
इतनी नाज़ुक ना बनो
Singer: Mohd. Rafi
इतनी नाज़ुक ना बनो, हाय, इतनी नाज़ुक ना बनो
हद के अन्दर हो नज़ाकत तो अदा होती है
हद से बढ़ जाये तो आप अपनी सज़ा होती है
जिस्म का बोझ उठाये नहीं उठता तुमसे
ज़िंदगानी का कड़ा बोझ सहोगी कैसे
तुम जो हलकी सी हवाओं में लचक जाती हो
तेज़ झोंकों के थपेड़ों में रहोगी कैसे
ये ना समझो के हर इक राह में कलियां होंगी
राह चलनी है तो कांटों से भी चलना होगा
ये नया दौर है इस दौर में जीने के लिये
हुस्न को हुस्न का अन्दाज़ बदलना होगा
कोइ रुकता नहीं ठहरे हुए राही के लिये
जो भी देखेगा वह कतरा के गुज़र जायेगा
हम अगर वक़्त के हमराह ना चलने पाये
वक़्त हम दोनो को ठुकरा के गुज़र जायेगा
इतनी नाज़ुक ना बनो, हाय, इतनी नाज़ुक ना बनो
हद के अन्दर हो नज़ाकत तो अदा होती है
हद से बढ़ जाये तो आप अपनी सज़ा होती है
जिस्म का बोझ उठाये नहीं उठता तुमसे
ज़िंदगानी का कड़ा बोझ सहोगी कैसे
तुम जो हलकी सी हवाओं में लचक जाती हो
तेज़ झोंकों के थपेड़ों में रहोगी कैसे
ये ना समझो के हर इक राह में कलियां होंगी
राह चलनी है तो कांटों से भी चलना होगा
ये नया दौर है इस दौर में जीने के लिये
हुस्न को हुस्न का अन्दाज़ बदलना होगा
कोइ रुकता नहीं ठहरे हुए राही के लिये
जो भी देखेगा वह कतरा के गुज़र जायेगा
हम अगर वक़्त के हमराह ना चलने पाये
वक़्त हम दोनो को ठुकरा के गुज़र जायेगा
Labels:
classics,
mohd. rafi
इक प्यार का नग़मा है
Singers: Lata Mangeshkar and Mukesh
इक प्यार का नग़मा है, मौजों की रवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी है
कुछ पाकर खोना है कुछ खोकर पाना है
जीवन का मतलब तो आना और जाना है
दो पल के जीवन से एक उम्र चुरानी है
तू धार है नदिया की मैं तेरा किनारा हूँ
तू मेरा सहारा है मैं तेरा सहारा हूँ
आँखों में समंदर है आशाओं का पानी है
तूफ़ान को आना है आकर चले जाना है
बादल है ये कुछ पल का छाकर ढल जाना है
परछाइयाँ रह जातीं रह जाती निशानी है
इक प्यार का नग़मा है, मौजों की रवानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी है
कुछ पाकर खोना है कुछ खोकर पाना है
जीवन का मतलब तो आना और जाना है
दो पल के जीवन से एक उम्र चुरानी है
तू धार है नदिया की मैं तेरा किनारा हूँ
तू मेरा सहारा है मैं तेरा सहारा हूँ
आँखों में समंदर है आशाओं का पानी है
तूफ़ान को आना है आकर चले जाना है
बादल है ये कुछ पल का छाकर ढल जाना है
परछाइयाँ रह जातीं रह जाती निशानी है
Labels:
classic duets,
lata mangeshkar,
mukesh
बड़ी सूनी सूनी है ज़िंदगी ये ज़िंदगी
Singer: Kishore Kumar
बड़ी सूनी सूनी है ज़िंदगी ये ज़िंदगी
मैं खुद से हूँ यहाँ अजनबी अजनबी
कभी एक पल भी कहीं ये उदासी दिल मेरा भूले
कभी मुस्कुराकर दबे पाँव आकर दुख मुझे छूले
न कर मुझसे ग़म मेरे दिल्लगी ये दिल्लगी
कभी मैं न सोया कहीं मुझसे खोया सुख मेरा ऐसे
पता नाम लिखकर कहीं यूँही रखकर भूले कोई जैसे
अजब दुख भरी है ये बेबसी ये बेबसी
बड़ी सूनी सूनी है ज़िंदगी ये ज़िंदगी
मैं खुद से हूँ यहाँ अजनबी अजनबी
कभी एक पल भी कहीं ये उदासी दिल मेरा भूले
कभी मुस्कुराकर दबे पाँव आकर दुख मुझे छूले
न कर मुझसे ग़म मेरे दिल्लगी ये दिल्लगी
कभी मैं न सोया कहीं मुझसे खोया सुख मेरा ऐसे
पता नाम लिखकर कहीं यूँही रखकर भूले कोई जैसे
अजब दुख भरी है ये बेबसी ये बेबसी
Labels:
classics,
kishore kumar
दुखी मन मेरे सुन मेरा कहना
Singer: Kishore Kumar
दुखी मन मेरे सुन मेरा कहना
जहाँ नहीं चैना वहाँ नहीं रहना
दर्द हमारा कोई न जाने
अपनी गरज के सब हैं दीवाने
किसके आगे रोना रोएं
देस पराया लोग बेगाने
लाख यहाँ झोली फैला ले
कुछ नहीं देंगे इस जग वाले
पत्थर के दिल मोम न होंगे
चाहे जितना नीर बहाले
अपने लिये कब हैं ये मेले
हम हैं हर इक मेले में अकेले
क्या पाएगा उसमें रहकर
जो दुनिया जीवन से खेले
दुखी मन मेरे सुन मेरा कहना
जहाँ नहीं चैना वहाँ नहीं रहना
दर्द हमारा कोई न जाने
अपनी गरज के सब हैं दीवाने
किसके आगे रोना रोएं
देस पराया लोग बेगाने
लाख यहाँ झोली फैला ले
कुछ नहीं देंगे इस जग वाले
पत्थर के दिल मोम न होंगे
चाहे जितना नीर बहाले
अपने लिये कब हैं ये मेले
हम हैं हर इक मेले में अकेले
क्या पाएगा उसमें रहकर
जो दुनिया जीवन से खेले
Labels:
classics,
kishore kumar
हैं सबसे मधुर वो गीत
Singer: Talat Mahmood
हैं सबसे मधुर वो गीत जिन्हें, हम दर्द के सुर में गाते हैं
हम दर्द के सुर में गाते हैं
जब हद से गुज़र जाती है ख़ुशी, आँसू भी छलकते आते हैं
काँटों में खिले हैं फूल हमारे, रंग भरे अरमानों के
रंग भरे अरमानों के
नादान हैं जो इन काँटों से, दामन को बचाये जाते हैं
जब ग़म का अंधेरा घिर आये, समझो के सवेरा दूर नहीं
समझो के सवेरा दूर नहीं
हर रात का है पग़ाम यही, तारे भी यही दोहराते हैं
पहलू में पराये दर्द बसाके, हँसना हँसाना सीख ज़रा
तू हँसना हँसाना सीख ज़रा
तूफ़ान से कह दे घिर के उठे, हम प्यार के दीप जलाते हैं
हैं सबसे मधुर वो गीत जिन्हें, हम दर्द के सुर में गाते हैं
हम दर्द के सुर में गाते हैं
जब हद से गुज़र जाती है ख़ुशी, आँसू भी छलकते आते हैं
काँटों में खिले हैं फूल हमारे, रंग भरे अरमानों के
रंग भरे अरमानों के
नादान हैं जो इन काँटों से, दामन को बचाये जाते हैं
जब ग़म का अंधेरा घिर आये, समझो के सवेरा दूर नहीं
समझो के सवेरा दूर नहीं
हर रात का है पग़ाम यही, तारे भी यही दोहराते हैं
पहलू में पराये दर्द बसाके, हँसना हँसाना सीख ज़रा
तू हँसना हँसाना सीख ज़रा
तूफ़ान से कह दे घिर के उठे, हम प्यार के दीप जलाते हैं
Labels:
classics,
talat mahmood
दिल की आवाज़ भी सुन
Singer: Mohd. Rafi
दिल की आवाज़ भी सुन मेरे फ़साने पे न जा
मेरी नज़रों की तरफ़ देख ज़माने पे न जा
इक नज़र देख ले जीने की इजाज़त दे दे
रूठने वाले वो पहली सी मुहब्बत दे दे
इश्क़ मासूम है इलज़ाम लगाने पे न जा
वक़्त इंसान पे ऐसा भी कभी आता है
राह में छोड़ के साया भी चला जाता है
दिन भी निकलेगा कभी रात के आने पे न जा
मैं हक़ीक़त हूँ ये इक रोज़ दिखाऊँगा तुझे
बेगुनाही पे मुहब्बत की रुलाऊँगा तुझे
दाग़ दिल के नहीं मिटते हैं मिटाने पे न जा
दिल की आवाज़ भी सुन मेरे फ़साने पे न जा
मेरी नज़रों की तरफ़ देख ज़माने पे न जा
इक नज़र देख ले जीने की इजाज़त दे दे
रूठने वाले वो पहली सी मुहब्बत दे दे
इश्क़ मासूम है इलज़ाम लगाने पे न जा
वक़्त इंसान पे ऐसा भी कभी आता है
राह में छोड़ के साया भी चला जाता है
दिन भी निकलेगा कभी रात के आने पे न जा
मैं हक़ीक़त हूँ ये इक रोज़ दिखाऊँगा तुझे
बेगुनाही पे मुहब्बत की रुलाऊँगा तुझे
दाग़ दिल के नहीं मिटते हैं मिटाने पे न जा
Labels:
classics,
mohd. rafi
हम से आया ना गया तुम से बुलाया ना गया
Singer: Talat Mahmood
हम से आया ना गया तुम से बुलाया ना गया
फ़ासला प्यार में दोनों से मिटाया ना गया
वो घड़ी याद है जब तुम से मुलाक़ात हुई
एक इशारा हुआ दो हाथ बढ़े बात हुई
देखते देखते दिन ढल गया और रात हुई
वो समां आज तलक दिल से भुलाया ना गया
क्या ख़बर थी के मिले हैं तो बिछड़ने के लिये
क़िस्मतें अपनी बनाईं हैं बिगड़ने के लिये
प्यार का बाग़ लगाया था उजड़ने के लिये
इस तरह उजड़ा के फिर हम से बसाया ना गया
याद रह जाती है और वक़्त गुज़र जाता है
फूल खिलता भी है और खिल के बिखर जाता है
सब चले जाते हैं कब दर्द-ए-जिगर जाता है
दाग़ जो तूने दिया दिल से मिटाया ना गया
हम से आया ना गया तुम से बुलाया ना गया
फ़ासला प्यार में दोनों से मिटाया ना गया
वो घड़ी याद है जब तुम से मुलाक़ात हुई
एक इशारा हुआ दो हाथ बढ़े बात हुई
देखते देखते दिन ढल गया और रात हुई
वो समां आज तलक दिल से भुलाया ना गया
क्या ख़बर थी के मिले हैं तो बिछड़ने के लिये
क़िस्मतें अपनी बनाईं हैं बिगड़ने के लिये
प्यार का बाग़ लगाया था उजड़ने के लिये
इस तरह उजड़ा के फिर हम से बसाया ना गया
याद रह जाती है और वक़्त गुज़र जाता है
फूल खिलता भी है और खिल के बिखर जाता है
सब चले जाते हैं कब दर्द-ए-जिगर जाता है
दाग़ जो तूने दिया दिल से मिटाया ना गया
Labels:
classics,
talat mahmood
दुनिया वालों से दूर, जलने वालों से दूर
Singers: Mukesh and Lata Mangeshkar
दुनिया वालों से दूर, जलने वालों से दूर
आजा आजा चलें, कहीं दूर, कहीं दूर, कहीं दूर
वो प्यार का जहाँ है, हर दिल पे महरबाँ है
कुछ और वो ज़मीं है, कुछ और आसमाँ है
ना ज़ुल्म का निशाँ है, ना ग़म की दास्ताँ है
हर कोई जिसको समझे, वो प्यार की ज़ुबाँ है
हाथों में हाथ डाले, ख़ुद को भी ना सम्भाले
निकलेंगे हम जिधर से, हो जायेंगे उजाले
चन्दा कहेगा हँसकर, सीने पे हाथ रख कर
वो जा रहे हैं देखो, दो प्यार करने वाले
दुनिया वालों से दूर, जलने वालों से दूर
आजा आजा चलें, कहीं दूर, कहीं दूर, कहीं दूर
वो प्यार का जहाँ है, हर दिल पे महरबाँ है
कुछ और वो ज़मीं है, कुछ और आसमाँ है
ना ज़ुल्म का निशाँ है, ना ग़म की दास्ताँ है
हर कोई जिसको समझे, वो प्यार की ज़ुबाँ है
हाथों में हाथ डाले, ख़ुद को भी ना सम्भाले
निकलेंगे हम जिधर से, हो जायेंगे उजाले
चन्दा कहेगा हँसकर, सीने पे हाथ रख कर
वो जा रहे हैं देखो, दो प्यार करने वाले
Labels:
classic duets,
lata mangeshkar,
mukesh
दिल तड़प तड़प के कह रहा है आ भी जा
Singers: Mukesh and Lata Mangeshkar
दिल तड़प तड़प के कह रहा है आ भी जा
तू हमसे आँख ना चुरा, तुझे कसम है आ भी जा
तू नहीं तो ये बहार क्या बहार है
गुल नहीं खिले तो तेरा इन्तज़ार है
के तेरा इन्तज़ार है, के तेरा इन्तज़ार है
दिल धड़क धड़क के दे रहा है ये सदा
तुम्हारी हो चुकीं हूँ मैं, तुम्हारे पास हूँ सदा
तुमसे मेरी ज़िन्दगी का ये सिंगार है
जी रही हूँ मैं के मुझको तुमसे प्यार है
के मुझको तुमसे प्यार है, के मुझको तुमसे प्यार है
मुस्कुराते प्यार का असर है हर कहीं
हम कहाँ हैं दिल किधर है कुछ खबर नहीं
किधर है कुछ खबर नहीं, किधर है कुछ खबर नहीं
दिल तड़प तड़प के कह रहा है आ भी जा
तू हमसे आँख ना चुरा, तुझे कसम है आ भी जा
तू नहीं तो ये बहार क्या बहार है
गुल नहीं खिले तो तेरा इन्तज़ार है
के तेरा इन्तज़ार है, के तेरा इन्तज़ार है
दिल धड़क धड़क के दे रहा है ये सदा
तुम्हारी हो चुकीं हूँ मैं, तुम्हारे पास हूँ सदा
तुमसे मेरी ज़िन्दगी का ये सिंगार है
जी रही हूँ मैं के मुझको तुमसे प्यार है
के मुझको तुमसे प्यार है, के मुझको तुमसे प्यार है
मुस्कुराते प्यार का असर है हर कहीं
हम कहाँ हैं दिल किधर है कुछ खबर नहीं
किधर है कुछ खबर नहीं, किधर है कुछ खबर नहीं
Labels:
classic duets,
lata mangeshkar,
mukesh
जाइये आप कहाँ जायेंगे
Singer: Asha Bhosle
जाइये आप कहाँ जायेंगे
ये नज़र लौट के फिर आयेगी
दूर तक आप के पीछे पीछे
मेरी आवाज़ चली आयेगी
आपको प्यार मेरा याद जहाँ आयेगा
कोई काँटा वही दामन से लिपट जायेगा
जब उठोगे मेरी बेताब निगाहों की तरह
रोक लेंगी कोई डाली मेरी बाहों की तरह
देखिये चैन मिलेगा न कहीं दिल के सिवा
आपका कोई नहीं, कोई नहीं दिल के सिवा
जाइये आप कहाँ जायेंगे
ये नज़र लौट के फिर आयेगी
दूर तक आप के पीछे पीछे
मेरी आवाज़ चली आयेगी
आपको प्यार मेरा याद जहाँ आयेगा
कोई काँटा वही दामन से लिपट जायेगा
जब उठोगे मेरी बेताब निगाहों की तरह
रोक लेंगी कोई डाली मेरी बाहों की तरह
देखिये चैन मिलेगा न कहीं दिल के सिवा
आपका कोई नहीं, कोई नहीं दिल के सिवा
Labels:
asha bhosle,
classics
Saturday, November 13, 2010
जिन्हें हम भूलना चाहें वो अकसर याद आते हैं
Singer: Mukesh
जिन्हें हम भूलना चाहें वो अकसर याद आते हैं
बुरा हो इस मोहब्बत का वो क्यूँ कर याद आते हैं
भुलाएँ किस तरह उनको कभी पी थी उन आँखों से
छलक जाते हैं जब आँसू वो साग़र याद आते हैं
किसी के सुर्ख़ लब थे या दीए की लौ मचलती थी
जहां की थी कभी पूजा वो मंदर याद आते हैं
रहे ऐ शम्मा तू रोशन दुआ देता है परवाना
जिन्हें क़िस्मत में जलना है वो जल कर याद आते हैं
जिन्हें हम भूलना चाहें वो अकसर याद आते हैं
बुरा हो इस मोहब्बत का वो क्यूँ कर याद आते हैं
भुलाएँ किस तरह उनको कभी पी थी उन आँखों से
छलक जाते हैं जब आँसू वो साग़र याद आते हैं
किसी के सुर्ख़ लब थे या दीए की लौ मचलती थी
जहां की थी कभी पूजा वो मंदर याद आते हैं
रहे ऐ शम्मा तू रोशन दुआ देता है परवाना
जिन्हें क़िस्मत में जलना है वो जल कर याद आते हैं
मुझको इस रात की तनहाई में आवाज़ न दो
Singer: Mukesh
मुझको इस रात की तनहाई में आवाज़ न दो
जिसकी आवाज़ रुला दे मुझे वो साज़ न दो
रौशनी हो न सकी दिल भी जलाया मैंने
तुमको भूला ही नहीं लाख भुलाया मैंने
मैं परेशां हूँ मुझे और परेशां न करो
आवाज़ न दो
किस कदर जल्द किया मुझसे किनारा तुमने
कोई भटकेगा अकेला ये न सोचा तुमने
छुप गए हो तो मुझे याद ही आया न करो
आवाज़ न दो
मुझको इस रात की तनहाई में आवाज़ न दो
जिसकी आवाज़ रुला दे मुझे वो साज़ न दो
रौशनी हो न सकी दिल भी जलाया मैंने
तुमको भूला ही नहीं लाख भुलाया मैंने
मैं परेशां हूँ मुझे और परेशां न करो
आवाज़ न दो
किस कदर जल्द किया मुझसे किनारा तुमने
कोई भटकेगा अकेला ये न सोचा तुमने
छुप गए हो तो मुझे याद ही आया न करो
आवाज़ न दो
ग़ैरों पे करम अपनों पे सितम
Singer: Lata Mangeshkar
ग़ैरों पे करम अपनों पे सितम, ऐ जान-ए-वफ़ा ये ज़ुल्म न कर
रहने दे अभी थोड़ा सा भरम, ऐ जान-ए-वफ़ा ये ज़ुल्म न कर
हम चाहनेवाले हैं तेरे यूँ हमको जलाना ठीक नहीं
महफ़िल में तमाशा बन जाएं इस दर्जा सताना ठीक नहीं
मर जाऐंगे हम मिट जाऐंगे हम, ऐ जान-ए-वफ़ा ये ज़ुल्म न कर
ग़ैरों के थिरकते शाने पर, ये हाथ गँवारा कैसे करें
हर बात गंवारा है लेकिन, ये बात गंवारा कैसे करें
तुझको तेरी बेदर्दी की क़सम, ऐ जान-ए-वफ़ा ये ज़ुल्म न कर
हम भी थे तेरे मंज़ूर-ए-नज़र, जी चाहे तो अब इक़रार न कर
सौ तीर चला सीने पे मगर, बेगानों से मिलकर वार न कर
बेमौत कहीं मर जाएं न हम, ऐ जान-ए-वफ़ा ये ज़ुल्म न कर
ग़ैरों पे करम अपनों पे सितम, ऐ जान-ए-वफ़ा ये ज़ुल्म न कर
रहने दे अभी थोड़ा सा भरम, ऐ जान-ए-वफ़ा ये ज़ुल्म न कर
हम चाहनेवाले हैं तेरे यूँ हमको जलाना ठीक नहीं
महफ़िल में तमाशा बन जाएं इस दर्जा सताना ठीक नहीं
मर जाऐंगे हम मिट जाऐंगे हम, ऐ जान-ए-वफ़ा ये ज़ुल्म न कर
ग़ैरों के थिरकते शाने पर, ये हाथ गँवारा कैसे करें
हर बात गंवारा है लेकिन, ये बात गंवारा कैसे करें
तुझको तेरी बेदर्दी की क़सम, ऐ जान-ए-वफ़ा ये ज़ुल्म न कर
हम भी थे तेरे मंज़ूर-ए-नज़र, जी चाहे तो अब इक़रार न कर
सौ तीर चला सीने पे मगर, बेगानों से मिलकर वार न कर
बेमौत कहीं मर जाएं न हम, ऐ जान-ए-वफ़ा ये ज़ुल्म न कर
Labels:
classics,
lata mangeshkar
छोटी सी ये दुनिया, पहचाने रास्तें हैं
Singer: Kishore Kumar
छोटी सी ये दुनिया, पहचाने रास्तें हैं
तुम कभी तो मिलोगे, कहीं तो मिलोगे, तो पूछेंगे हाल
हम तो ये समझेंगे हमने एक पत्थर को पूजा
लेकिन तुमको अपने जैसा नहीं मिलेगा दूजा, नहीं मिलेगा दूजा
सीखा नहीं हमारे दिल ने प्यार में धीरज खोना
आग में जल के भी जो निखरे, है वही सच्चा सोना, है वही सच्चा सोना
दिल की दौलत मत ठुकराओ, देखो पछताओगे
आज चले जाते हो जैसे, लौट के भी आओगे, लौट के भी आओगे
छोटी सी ये दुनिया, पहचाने रास्तें हैं
तुम कभी तो मिलोगे, कहीं तो मिलोगे, तो पूछेंगे हाल
हम तो ये समझेंगे हमने एक पत्थर को पूजा
लेकिन तुमको अपने जैसा नहीं मिलेगा दूजा, नहीं मिलेगा दूजा
सीखा नहीं हमारे दिल ने प्यार में धीरज खोना
आग में जल के भी जो निखरे, है वही सच्चा सोना, है वही सच्चा सोना
दिल की दौलत मत ठुकराओ, देखो पछताओगे
आज चले जाते हो जैसे, लौट के भी आओगे, लौट के भी आओगे
Labels:
classics,
kishore kumar
छुप गया कोई रे दूर से पुकार के
Singer: Lata Mangeshkar
छुप गया कोई रे दूर से पुकार के
दर्द अनोखे हाय दे गया प्यार के
आज हैं सूनी सूनी दिल की ये गलियाँ
बन गईं काँटे मेरी ख़ुशियों की कलियाँ
प्यार भी खोया मैने सब कुछ हार के
दर्द अनोखे हाय दे गया प्यार के
अँखियों से नींद गई मनवा से चैन रे
छुप छुप रोए मेरे खोए खोए नैन रे
हाय यही तो मेरे दिन थे सिंगार के
दर्द अनोखे हाय दे गया प्यार के
छुप गया कोई रे दूर से पुकार के
दर्द अनोखे हाय दे गया प्यार के
आज हैं सूनी सूनी दिल की ये गलियाँ
बन गईं काँटे मेरी ख़ुशियों की कलियाँ
प्यार भी खोया मैने सब कुछ हार के
दर्द अनोखे हाय दे गया प्यार के
अँखियों से नींद गई मनवा से चैन रे
छुप छुप रोए मेरे खोए खोए नैन रे
हाय यही तो मेरे दिन थे सिंगार के
दर्द अनोखे हाय दे गया प्यार के
Labels:
classics,
lata mangeshkar
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
Singer: Mukesh
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है
माना अपनी जेब से फ़कीर हैं
फिर भी यारों दिल के हम अमीर हैं
मिटे जो प्यार के लिये वो ज़िन्दगी
जले बहार के लिये वो ज़िन्दगी
किसी को हो न हो हमें तो ऐतबार
जीना इसी का नाम है
रिश्ता दिल से दिल के ऐतबार का
ज़िन्दा है हमीं से नाम प्यार का
के मर के भी किसी को याद आयेंगे
किसी के आँसुओं में मुस्कुरायेंगे
कहेगा फूल हर कली से बार बार
जीना इसी का नाम है
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार
किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है
माना अपनी जेब से फ़कीर हैं
फिर भी यारों दिल के हम अमीर हैं
मिटे जो प्यार के लिये वो ज़िन्दगी
जले बहार के लिये वो ज़िन्दगी
किसी को हो न हो हमें तो ऐतबार
जीना इसी का नाम है
रिश्ता दिल से दिल के ऐतबार का
ज़िन्दा है हमीं से नाम प्यार का
के मर के भी किसी को याद आयेंगे
किसी के आँसुओं में मुस्कुरायेंगे
कहेगा फूल हर कली से बार बार
जीना इसी का नाम है
इक बंजारा गाए जीवन के गीत सुनाए
Singer: Mohd. Rafi
इक बंजारा गाए जीवन के गीत सुनाए
हम सब जीने वालों को जीने की राह बताए
ज़माने वालों किताब-ए-ग़म में ख़ुशी का कोई फ़साना ढूँढो
अगर जीना है ज़माने में तो हँसी का कोई बहाना ढूँढो
हो, आँखों में आँसू भी आए तो आकर मुस्काए
सभी का देखो नहीं होता है नसीबा रौशन सितारों जैसा
सयाना वो है जो पतझड़ में भी सजा ले गुलशन बहारों जैसा
हो, काग़ज़ के फूलों को भी जो महका कर दिखलाए
इक बंजारा गाए जीवन के गीत सुनाए
हम सब जीने वालों को जीने की राह बताए
ज़माने वालों किताब-ए-ग़म में ख़ुशी का कोई फ़साना ढूँढो
अगर जीना है ज़माने में तो हँसी का कोई बहाना ढूँढो
हो, आँखों में आँसू भी आए तो आकर मुस्काए
सभी का देखो नहीं होता है नसीबा रौशन सितारों जैसा
सयाना वो है जो पतझड़ में भी सजा ले गुलशन बहारों जैसा
हो, काग़ज़ के फूलों को भी जो महका कर दिखलाए
Labels:
classics,
mohd. rafi
भरी दुनिया में आख़िर दिल को समझाने कहाँ जाएं
Singer: Mohd. Rafi
भरी दुनिया में आख़िर दिल को समझाने कहाँ जाएं
मुहब्बत हो गई जिनको वो दीवाने कहाँ जाएं
लगे हैं शम्मा पर पहरे ज़माने की निगाहों के
जिन्हें जलने की हसरत है वो परवाने कहाँ जाएं
सुनाना भी जिन्हें मुश्किल छुपाना भी जिन्हें मुश्किल
ज़रा तू ही बता ऐ दिल वो अफ़साने कहाँ जाएं
नज़र में उलझनें दिल में है आलम बेक़रारी का
समझ में कुछ नहीं आता सुक़ूँ पाने कहाँ जाएं
भरी दुनिया में आख़िर दिल को समझाने कहाँ जाएं
मुहब्बत हो गई जिनको वो दीवाने कहाँ जाएं
लगे हैं शम्मा पर पहरे ज़माने की निगाहों के
जिन्हें जलने की हसरत है वो परवाने कहाँ जाएं
सुनाना भी जिन्हें मुश्किल छुपाना भी जिन्हें मुश्किल
ज़रा तू ही बता ऐ दिल वो अफ़साने कहाँ जाएं
नज़र में उलझनें दिल में है आलम बेक़रारी का
समझ में कुछ नहीं आता सुक़ूँ पाने कहाँ जाएं
Labels:
classics,
mohd. rafi
भूली हुई यादों मुझे इतना ना सताओ
Singer: Mukesh
भूली हुई यादों मुझे इतना ना सताओ
अब चैन से रहने दो मेरे पास न आओ
दामन में लिए बैठा हूँ टूटे हुए तारे
कब तक मैं जिऊँगा यूँही ख़्वाबों के सहारे
दीवाना हूँ अब और ना दीवाना बनाओ
अब चैन से रहने दो मेरे पास ना आओ
लूटो ना मुझे इस तरह दोराहे पे लाके
आवाज़ न दो एक नयी राह दिखा के
संभला हूँ मैं गिर-गिरके मुझे फिर ना गिराओ
अब चैन से रहने दो मेरे पास ना आओ
भूली हुई यादों मुझे इतना ना सताओ
अब चैन से रहने दो मेरे पास न आओ
दामन में लिए बैठा हूँ टूटे हुए तारे
कब तक मैं जिऊँगा यूँही ख़्वाबों के सहारे
दीवाना हूँ अब और ना दीवाना बनाओ
अब चैन से रहने दो मेरे पास ना आओ
लूटो ना मुझे इस तरह दोराहे पे लाके
आवाज़ न दो एक नयी राह दिखा के
संभला हूँ मैं गिर-गिरके मुझे फिर ना गिराओ
अब चैन से रहने दो मेरे पास ना आओ
चाँद को क्या मालूम चाहता है उसे कोई चकोर
Singer: Mukesh
चाँद को क्या मालूम चाहता है उसे कोई चकोर
वो बेचारा दूर से देखे, करे न कोई शोर
दूर से देखे और ललचाए
प्यास नज़र की बढ़ती जाए, बढ़ती जाए
बदली क्या जाने है पागल किसके मन का मोर
साथ चले तो साथ निभाना
मेरे साथी भूल ना जाना, भूल ना जाना
मैंने तुम्हारे हाथ में दे दी अपनी जीवन डोर
चाँद को क्या मालूम चाहता है उसे कोई चकोर
वो बेचारा दूर से देखे, करे न कोई शोर
दूर से देखे और ललचाए
प्यास नज़र की बढ़ती जाए, बढ़ती जाए
बदली क्या जाने है पागल किसके मन का मोर
साथ चले तो साथ निभाना
मेरे साथी भूल ना जाना, भूल ना जाना
मैंने तुम्हारे हाथ में दे दी अपनी जीवन डोर
Sunday, November 7, 2010
दिल का दिया जला के गया
Singer: Lata Mangeshkar
दिल का दिया जला के गया ये कौन मेरी तनहाई में
सोये नग़में जाग उठे होंठों की शहनाई में
प्यार अरमानों का दर खटकाए
ख़्वाब जागी आँखों से मिलाने को आए
कितने साये डोल पड़े सूनी सी अंगनाई में
एक ही नज़र में निखर गयी मैं तो
आईना जो देखा सँवर गयी मैं तो
तन पे उजाला फैल गया पहली ही अंगड़ाई में
काँपते लबों को मैं खोल रही हूँ
बोल वही जैसे कि बोल रही हूँ
बोल जो डूबे से हैं कहीं इस दिल की गहराई में
दिल का दिया जला के गया ये कौन मेरी तनहाई में
सोये नग़में जाग उठे होंठों की शहनाई में
प्यार अरमानों का दर खटकाए
ख़्वाब जागी आँखों से मिलाने को आए
कितने साये डोल पड़े सूनी सी अंगनाई में
एक ही नज़र में निखर गयी मैं तो
आईना जो देखा सँवर गयी मैं तो
तन पे उजाला फैल गया पहली ही अंगड़ाई में
काँपते लबों को मैं खोल रही हूँ
बोल वही जैसे कि बोल रही हूँ
बोल जो डूबे से हैं कहीं इस दिल की गहराई में
Labels:
classics,
lata mangeshkar
एक तू ना मिला, सारी दुनिया मिले भी तो क्या हैं
Singer: Lata Mangeshkar
एक तू ना मिला, सारी दुनिया मिले भी तो क्या है
मेरा दिल ना खिला, सारी बगिया खिले भी तो क्या है
धरती हूँ मैं और तू हैं गगन, होगा कहाँ तेरा मेरा मिलन
लाख पहरे यहाँ, प्यार दिल में पले भी तो क्या है
तक़दीर की मैं कोई भूल हूँ, डाली से बिछड़ा हुआ फूल हूँ
साथ तेरा नहीं, संग दुनिया चले भी तो क्या है
तुझसे लिपटकर जो रो लेते हम, आँसू नहीं थे ये मोती से कम
तेरा दामन नहीं, ये आँसू ढले भी तो क्या है
एक तू ना मिला, सारी दुनिया मिले भी तो क्या है
मेरा दिल ना खिला, सारी बगिया खिले भी तो क्या है
धरती हूँ मैं और तू हैं गगन, होगा कहाँ तेरा मेरा मिलन
लाख पहरे यहाँ, प्यार दिल में पले भी तो क्या है
तक़दीर की मैं कोई भूल हूँ, डाली से बिछड़ा हुआ फूल हूँ
साथ तेरा नहीं, संग दुनिया चले भी तो क्या है
तुझसे लिपटकर जो रो लेते हम, आँसू नहीं थे ये मोती से कम
तेरा दामन नहीं, ये आँसू ढले भी तो क्या है
Labels:
classics,
lata mangeshkar
हुई शाम उनका ख़याल आ गया
Singer: Mohd. Rafi
हुई शाम उनका ख़याल आ गया
वही ज़िंदगी का सवाल आ गया
अभी तक तो होंठों पे था
तबस्सुम का इक सिलसिला
बहुत शादमाँ थे हम उन को भूला कर
अचानक ये क्या हो गया
के चहरे पे रंग-ए-मलाल आ गया
हमें तो यही था ग़ुरूर
ग़म-ए-यार है हमसे दूर
वही ग़म जिसे हमने किस-किस जतन से
निकाला था इस दिल से दूर
वो चलकर क़यामत की चाल आ गया
हुई शाम उनका ख़याल आ गया
वही ज़िंदगी का सवाल आ गया
अभी तक तो होंठों पे था
तबस्सुम का इक सिलसिला
बहुत शादमाँ थे हम उन को भूला कर
अचानक ये क्या हो गया
के चहरे पे रंग-ए-मलाल आ गया
हमें तो यही था ग़ुरूर
ग़म-ए-यार है हमसे दूर
वही ग़म जिसे हमने किस-किस जतन से
निकाला था इस दिल से दूर
वो चलकर क़यामत की चाल आ गया
Labels:
classics,
mohd. rafi
हम तुझसे मोहब्बत करके सनम
Singer: Mukesh
हम तुझसे मोहब्बत करके सनम
रोते भी रहे, हँसते भी रहे
ख़ुश होके सहे उल्फ़त के सितम
रोते भी रहे, हँसते भी रहे
है दिल की लगी क्या तुझको ख़बर
इक दर्द उठा, थर्राई नज़र
ख़मोश थे हम इस ग़म की क़सम
रोते भी रहे, हँसते भी रहे
ये दिल जो जला इक आग लगी
आँसू जो बहे बरसात हुई
बादल की तरह आवारा थे हम
रोते भी रहे, हँसते भी रहे
हम तुझसे मोहब्बत करके सनम
रोते भी रहे, हँसते भी रहे
ख़ुश होके सहे उल्फ़त के सितम
रोते भी रहे, हँसते भी रहे
है दिल की लगी क्या तुझको ख़बर
इक दर्द उठा, थर्राई नज़र
ख़मोश थे हम इस ग़म की क़सम
रोते भी रहे, हँसते भी रहे
ये दिल जो जला इक आग लगी
आँसू जो बहे बरसात हुई
बादल की तरह आवारा थे हम
रोते भी रहे, हँसते भी रहे
हमने तुझको प्यार किया है जितना
Singer: Mukesh
हमने तुझको प्यार किया है जितना
कौन करेगा इतना, कौन करेगा इतना
तू ने हम पर लाख जफ़ा की हमने अदा ही समझी
तुझ से कोई भूल हुई तो अपनी ख़ता ही समझी
सामने तेरे यूँ हँस-हँस के लुटते रहे हम जितना
कौन लुटेगा इतना, कौन लुटेगा इतना
प्यार पे मेरे नाज़ तुम्हें था, याद करो वो नज़ारा
हाथ पे अपने लिख लेते थे, जब तुम नाम हमारा
तेरी अदा के भोलेपन पे मिटते रहे हम जितना
कौन मिटेगा इतना, कौन मिटेगा इतना
हमने तुझको प्यार किया है जितना
कौन करेगा इतना, कौन करेगा इतना
तू ने हम पर लाख जफ़ा की हमने अदा ही समझी
तुझ से कोई भूल हुई तो अपनी ख़ता ही समझी
सामने तेरे यूँ हँस-हँस के लुटते रहे हम जितना
कौन लुटेगा इतना, कौन लुटेगा इतना
प्यार पे मेरे नाज़ तुम्हें था, याद करो वो नज़ारा
हाथ पे अपने लिख लेते थे, जब तुम नाम हमारा
तेरी अदा के भोलेपन पे मिटते रहे हम जितना
कौन मिटेगा इतना, कौन मिटेगा इतना
हम तुमसे जुदा होके
Singer: Mohd. Rafi
हम तुमसे जुदा होके मर जाएँगे रो-रो के
मर जाएँगे रो-रो के, मर जाएँगे रो-रो के
दुनिया बड़ी ज़ालिम है दिल तोड़ के हँसती है
इक मौज किनारे से मिलने को तरसती है
कह दो न कोई रोके, कह दो न कोई रोके
सोचा था कभी दो दिल मिलकर न जुदा होंगे
मालूम न था हम यूँ नाक़ाम-ए-वफ़ा होंगे
क़िस्मत नें दिए धोखे, क़िस्मत नें दिए धोखे
वादे नहीं भूलेंगे कसमें नहीं तोड़ेंगे
ये तय है कि हम दोनों मिलना नहीं छोड़ेंगे
जो रोक सके रोके, जो रोक सके रोके
हम तुमसे जुदा होके मर जाएँगे रो-रो के
मर जाएँगे रो-रो के, मर जाएँगे रो-रो के
दुनिया बड़ी ज़ालिम है दिल तोड़ के हँसती है
इक मौज किनारे से मिलने को तरसती है
कह दो न कोई रोके, कह दो न कोई रोके
सोचा था कभी दो दिल मिलकर न जुदा होंगे
मालूम न था हम यूँ नाक़ाम-ए-वफ़ा होंगे
क़िस्मत नें दिए धोखे, क़िस्मत नें दिए धोखे
वादे नहीं भूलेंगे कसमें नहीं तोड़ेंगे
ये तय है कि हम दोनों मिलना नहीं छोड़ेंगे
जो रोक सके रोके, जो रोक सके रोके
Labels:
classics,
mohd. rafi
आज की रात मेरे, दिल की सलामी ले ले
Singer: Mohd. Rafi
ये रात जैसे दुल्हन बन गई है चिराग़ों से
करुंगा उजाला मैं दिल के दाग़ों से
आज की रात मेरे, दिल की सलामी ले ले
कल तेरी बज़्म से दीवाना चला जाएगा
शम्मा रह जाएगी परवाना चला जाएगा
तेरी महफ़िल तेरे जलवे हों मुबारक तुझको
तेरी उल्फ़त से नहीं आज भी इनकार मुझे
तेरा मयखाना सलामत रहे ऐ जान-ए-वफ़ा
मुस्कुराकर तू ज़रा देख ले इक बार मुझे
फिर तेरे प्यार का मस्ताना चला जाएगा
मैने चाहा कि बता दूँ मैं हक़ीक़त अपनी
तूने लेकिन न मेरा राज़-ए-मुहब्बत समझा
मेरी उलझन मेरे हालात यहाँ तक पहुंचे
तेरी आँखों ने मेरे प्यार को नफ़रत समझा
अब तेरी राह से बेगाना चला जाएगा
तू मेरा साथ न दे राह-ए-मुहब्बत में सनम
चलते-चलते मैं किसी राह पे मुड़ जाऊंगा
कहकशां चांद सितारे तेरे चूमेंगे क़दम
तेरे रस्ते की मैं एक धूल हूँ उड़ जाऊंगा
साथ मेरे मेरा अफ़साना चला जाएगा
ये रात जैसे दुल्हन बन गई है चिराग़ों से
करुंगा उजाला मैं दिल के दाग़ों से
आज की रात मेरे, दिल की सलामी ले ले
कल तेरी बज़्म से दीवाना चला जाएगा
शम्मा रह जाएगी परवाना चला जाएगा
तेरी महफ़िल तेरे जलवे हों मुबारक तुझको
तेरी उल्फ़त से नहीं आज भी इनकार मुझे
तेरा मयखाना सलामत रहे ऐ जान-ए-वफ़ा
मुस्कुराकर तू ज़रा देख ले इक बार मुझे
फिर तेरे प्यार का मस्ताना चला जाएगा
मैने चाहा कि बता दूँ मैं हक़ीक़त अपनी
तूने लेकिन न मेरा राज़-ए-मुहब्बत समझा
मेरी उलझन मेरे हालात यहाँ तक पहुंचे
तेरी आँखों ने मेरे प्यार को नफ़रत समझा
अब तेरी राह से बेगाना चला जाएगा
तू मेरा साथ न दे राह-ए-मुहब्बत में सनम
चलते-चलते मैं किसी राह पे मुड़ जाऊंगा
कहकशां चांद सितारे तेरे चूमेंगे क़दम
तेरे रस्ते की मैं एक धूल हूँ उड़ जाऊंगा
साथ मेरे मेरा अफ़साना चला जाएगा
Labels:
classics,
mohd. rafi
ये क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ
Singer: Kishore Kumar
ये क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ
अब क्या सुनाएं?
ये क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ
क्यूँ हुआ, जब हुआ, तब हुआ
ओ छोड़ो, ये ना सोचो
हम क्यूँ, शिकवा करें झूठा, क्या हुआ जो दिल टूटा
शीशे का खिलौना था, कुछ ना कुछ तो होना था, हुआ
हमने जो, देखा था सुना था, क्या बताऐं वो क्या था
सपना सलोना था, खत्म तो होना था, हुआ
ऐ दिल, चल पीकर झूमें, इन्हीं गलियों में घूमें
यहाँ तुझे खोना था, बदनाम होना था, हुआ
ये क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ
अब क्या सुनाएं?
ये क्या हुआ, कैसे हुआ, कब हुआ
क्यूँ हुआ, जब हुआ, तब हुआ
ओ छोड़ो, ये ना सोचो
हम क्यूँ, शिकवा करें झूठा, क्या हुआ जो दिल टूटा
शीशे का खिलौना था, कुछ ना कुछ तो होना था, हुआ
हमने जो, देखा था सुना था, क्या बताऐं वो क्या था
सपना सलोना था, खत्म तो होना था, हुआ
ऐ दिल, चल पीकर झूमें, इन्हीं गलियों में घूमें
यहाँ तुझे खोना था, बदनाम होना था, हुआ
Labels:
classics,
kishore kumar
ये समाँ, समाँ है ये प्यार का
Singer: Lata Mangeshkar
ये समाँ, समाँ है ये प्यार का
किसी के इंतज़ार का
दिल ना चुराले कहीं मेरा
मौसम बहार का
बसने लगे आँखों में कुछ ऐसे सपने
कोई बुलाए जैसे नैनों से अपने
ये समाँ, समाँ है दीदार का
किसी के इंतज़ार का
दिल ना चुराले कहीं मेरा
मौसम बहार का
मिलके ख़यालों में ही अपने बलम से
नींद गँवाली अपनी मैंने क़सम से
ये समाँ, समाँ है ख़ुमार का
किसी के इंतज़ार का
दिल ना चुराले कहीं मेरा
मौसम बहार का
मैं तो हूँ सपनों के राजा की रानी
सच हो ना जाए ये झूठी कहानी
ये समाँ, समाँ है इक़रार का
किसी के इंतज़ार का
दिल ना चुराले कहीं मेरा
मौसम बहार का
ये समाँ, समाँ है ये प्यार का
किसी के इंतज़ार का
दिल ना चुराले कहीं मेरा
मौसम बहार का
बसने लगे आँखों में कुछ ऐसे सपने
कोई बुलाए जैसे नैनों से अपने
ये समाँ, समाँ है दीदार का
किसी के इंतज़ार का
दिल ना चुराले कहीं मेरा
मौसम बहार का
मिलके ख़यालों में ही अपने बलम से
नींद गँवाली अपनी मैंने क़सम से
ये समाँ, समाँ है ख़ुमार का
किसी के इंतज़ार का
दिल ना चुराले कहीं मेरा
मौसम बहार का
मैं तो हूँ सपनों के राजा की रानी
सच हो ना जाए ये झूठी कहानी
ये समाँ, समाँ है इक़रार का
किसी के इंतज़ार का
दिल ना चुराले कहीं मेरा
मौसम बहार का
Labels:
classics,
lata mangeshkar
ये नयन डरे डरे, ये जाम भरे भरे
Singer: Hemant Kumar
ये नयन डरे डरे, ये जाम भरे भरे
ज़रा पीने दो
कल की किसको खबर, इक रात होके निडर
मुझे जीने दो
रात हँसी ये चाँद हँसी
तू सबसे हँसी मेरे दिलबर
और तुझसे हँसी, और तुझसे हँसी तेरा प्यार
तू जाने ना
प्यार मे है जीवन की ख़ुशी
देती है ख़ुशी कई ग़म भी
मैं मान भी लूँ, मैं मान भी लूँ कभी हार
तू माने ना
ये नयन डरे डरे, ये जाम भरे भरे
ज़रा पीने दो
कल की किसको खबर, इक रात होके निडर
मुझे जीने दो
रात हँसी ये चाँद हँसी
तू सबसे हँसी मेरे दिलबर
और तुझसे हँसी, और तुझसे हँसी तेरा प्यार
तू जाने ना
प्यार मे है जीवन की ख़ुशी
देती है ख़ुशी कई ग़म भी
मैं मान भी लूँ, मैं मान भी लूँ कभी हार
तू माने ना
Labels:
classics,
hemant kumar
यक़ीन कर लो मुझे मुहब्बत है तुमसे तुमसे
Singer: Mohd. Rafi
यक़ीन कर लो मुझे मुहब्बत है तुमसे तुमसे
मेरी ये दुनिया हसीन जन्नत है तुमसे तुमसे
तुम्हारी तस्वीर है नज़र में चराग़ जैसे हो रहगुज़र में
तुम्हारी यादें मेरा सहारा उदास जीवन के हर सफ़र में
डगर-डगर पर सुहानी रंगत है तुमसे तुमसे
सिवा तुम्हारे न कोई अपना हमेशा देखा तुम्हारा सपना
क़िताब-ए-दिल पर लिखी हुई है तुम्हारी चाहत की एक रचना
मेरी कहानी बस इक हक़ीक़त है तुमसे तुमसे
तुम्हीं ने आँखों की नींद छीनी तुम्हीं ने लूटा क़रार मेरा
तुम्हीं हो जीवन-मरन के साथी तुम्हीं तो हो एतबार मेरा
ख़ुदा से बढ़कर भी मुझको उल्फत है तुमसे तुमसे
यक़ीन कर लो मुझे मुहब्बत है तुमसे तुमसे
मेरी ये दुनिया हसीन जन्नत है तुमसे तुमसे
तुम्हारी तस्वीर है नज़र में चराग़ जैसे हो रहगुज़र में
तुम्हारी यादें मेरा सहारा उदास जीवन के हर सफ़र में
डगर-डगर पर सुहानी रंगत है तुमसे तुमसे
सिवा तुम्हारे न कोई अपना हमेशा देखा तुम्हारा सपना
क़िताब-ए-दिल पर लिखी हुई है तुम्हारी चाहत की एक रचना
मेरी कहानी बस इक हक़ीक़त है तुमसे तुमसे
तुम्हीं ने आँखों की नींद छीनी तुम्हीं ने लूटा क़रार मेरा
तुम्हीं हो जीवन-मरन के साथी तुम्हीं तो हो एतबार मेरा
ख़ुदा से बढ़कर भी मुझको उल्फत है तुमसे तुमसे
Labels:
classics,
mohd. rafi
याद में तेरी जाग-जाग के हम
Singer: Mohd. Rafi
याद में तेरी जाग-जाग के हम
रात भर करवटें बदलते हैं
हर घड़ी दिल में तेरी उल्फ़त के
धीमे धीमे चिराग़ जलते हैं
जबसे तूने निगाह फेरी है
दिन है सूना तो रात अंधेरी है
चाँद भी अब नज़र नहीं आता
अब सितारे भी कम निकलते हैं
लुट गयी वो बहार की महफ़िल
छुट गयी हमसे प्यार की मंज़िल
ज़िंदगी की उदास राहों में
तेरी यादों के साथ चलते हैं
तुझको पाकर हमें बहार मिली
तुझसे छुटकर मगर ये बात खुली
बाग़बान भी चमन के फूलों को
अपने पैरों से खुद मसलते हैं
क्या कहें तुझसे क्यूँ हुई दूरी
हम समझते हैं अपनी मजबूरी
तुझको मालूम क्या के तेरे लिये
दिल के ग़म आँसुओं में ढलते हैं
याद में तेरी जाग-जाग के हम
रात भर करवटें बदलते हैं
हर घड़ी दिल में तेरी उल्फ़त के
धीमे धीमे चिराग़ जलते हैं
जबसे तूने निगाह फेरी है
दिन है सूना तो रात अंधेरी है
चाँद भी अब नज़र नहीं आता
अब सितारे भी कम निकलते हैं
लुट गयी वो बहार की महफ़िल
छुट गयी हमसे प्यार की मंज़िल
ज़िंदगी की उदास राहों में
तेरी यादों के साथ चलते हैं
तुझको पाकर हमें बहार मिली
तुझसे छुटकर मगर ये बात खुली
बाग़बान भी चमन के फूलों को
अपने पैरों से खुद मसलते हैं
क्या कहें तुझसे क्यूँ हुई दूरी
हम समझते हैं अपनी मजबूरी
तुझको मालूम क्या के तेरे लिये
दिल के ग़म आँसुओं में ढलते हैं
Labels:
classic duets,
lata mangeshkar,
mohd. rafi
या दिल की सुनो दुनियावालों
Singer: Hemant Kumar
या दिल की सुनो दुनियावालों
या मुझको अभी चुप रहने दो
मैं ग़म को ख़ुशी कैसे कह दूँ
जो कहते हैं उनको कहने दो
ये फूल चमन मे कैसा खिला
माली की नज़र मे प्यार नहीं
हँसते हुए क्या क्या देख लिया
अब बहते हैं आँसू बहने दो
एक ख़्वाब ख़ुशी का देखा नहीं
देखा जो कभी तो भूल गये
माँगा हुआ तुम कुछ दे ना सके
जो तुमने दिया वो सहने दो
क्या दर्द किसी का लेगा कोई
इतना तो किसी में दर्द नहीं
बहते हुए आँसू और बहें
अब ऐसी तसल्ली रहने दो
या दिल की सुनो दुनियावालों
या मुझको अभी चुप रहने दो
मैं ग़म को ख़ुशी कैसे कह दूँ
जो कहते हैं उनको कहने दो
ये फूल चमन मे कैसा खिला
माली की नज़र मे प्यार नहीं
हँसते हुए क्या क्या देख लिया
अब बहते हैं आँसू बहने दो
एक ख़्वाब ख़ुशी का देखा नहीं
देखा जो कभी तो भूल गये
माँगा हुआ तुम कुछ दे ना सके
जो तुमने दिया वो सहने दो
क्या दर्द किसी का लेगा कोई
इतना तो किसी में दर्द नहीं
बहते हुए आँसू और बहें
अब ऐसी तसल्ली रहने दो
Labels:
classics,
hemant kumar
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
Singers: Hemant Kumar and Lata Mangeshkar
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
झूमती बहार है कहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
ओ, खो गये हो आज किस खयाल में
ओ, दिल फ़ंसा है बेबसी के जाल में
मतलबी जहाँ मेहरबां हो तुम
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
ओ, रात ढल चुकी है सुबह हो गयी
ओ, मै तुम्हारी याद लेके खो गयी
अब तो मेरी दास्ताँ हो तुम
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
ओ, तुम हमारी ज़िंदगी के बाग़ हो
ओ, तुम हमारी राह के चिराग़ हो
मेरे लिये आसमाँ हो तुम
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
झूमती बहार है कहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
ओ, खो गये हो आज किस खयाल में
ओ, दिल फ़ंसा है बेबसी के जाल में
मतलबी जहाँ मेहरबां हो तुम
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
ओ, रात ढल चुकी है सुबह हो गयी
ओ, मै तुम्हारी याद लेके खो गयी
अब तो मेरी दास्ताँ हो तुम
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
ओ, तुम हमारी ज़िंदगी के बाग़ हो
ओ, तुम हमारी राह के चिराग़ हो
मेरे लिये आसमाँ हो तुम
याद किया दिल ने कहाँ हो तुम
प्यार से पुकार लो जहाँ हो तुम
Labels:
classic duets,
hemant kumar,
lata mangeshkar
ये मेरा दीवानापन है, या मुहब्बत का सुरूर
Singer: Mukesh
दिल से तुझको बेदिली है, मुझको है दिल का ग़ुरूर
तू ये माने के न माने, लोग मानेंगे ज़ुरूर
ये मेरा दीवानापन है, या मुहब्बत का सुरूर
तू न पहचाने तो है ये, तेरी नज़रों का क़ुसूर
दिल को तेरी ही तमन्ना, दिल को है तुझसे ही प्यार
चाहे तू आए न आए, हम करेंगे इंतज़ार
ऐसे वीराने में इक दिन, घुट के मर जाएंगे हम
जितना जी चाहे पुकारो, फिर नहीं आएंगे हम
दिल से तुझको बेदिली है, मुझको है दिल का ग़ुरूर
तू ये माने के न माने, लोग मानेंगे ज़ुरूर
ये मेरा दीवानापन है, या मुहब्बत का सुरूर
तू न पहचाने तो है ये, तेरी नज़रों का क़ुसूर
दिल को तेरी ही तमन्ना, दिल को है तुझसे ही प्यार
चाहे तू आए न आए, हम करेंगे इंतज़ार
ऐसे वीराने में इक दिन, घुट के मर जाएंगे हम
जितना जी चाहे पुकारो, फिर नहीं आएंगे हम
जलते हैं जिसके लिये
Singers: Talat Mahmood
जलते हैं जिसके लिये तेरी आँखों के दिये
ढूँढ लाया हूँ वही गीत मैं तेरे लिये
दर्द बनके जो मेरे दिल में रहा ढल ना सका
जादू बनके तेरी आँखों में रुका चल ना सका
आज लाया हूँ वही गीत मैं तेरे लिये
दिल में रख लेना इसे हाथों से ये छूटे न कहीं
गीत नाज़ुक है मेरा शीशे से भी टूटे न कहीं
गुनगुनाऊंगा यही गीत मैं तेरे लिये
जब तलक ना ये तेरे रस के भरे होंठों से मिले
यूँ ही आवारा फिरेगा ये तेरी ज़ुल्फ़ों के तले
गाये जाऊंगा यही गीत मैं तेरे लिये
जलते हैं जिसके लिये तेरी आँखों के दिये
ढूँढ लाया हूँ वही गीत मैं तेरे लिये
दर्द बनके जो मेरे दिल में रहा ढल ना सका
जादू बनके तेरी आँखों में रुका चल ना सका
आज लाया हूँ वही गीत मैं तेरे लिये
दिल में रख लेना इसे हाथों से ये छूटे न कहीं
गीत नाज़ुक है मेरा शीशे से भी टूटे न कहीं
गुनगुनाऊंगा यही गीत मैं तेरे लिये
जब तलक ना ये तेरे रस के भरे होंठों से मिले
यूँ ही आवारा फिरेगा ये तेरी ज़ुल्फ़ों के तले
गाये जाऊंगा यही गीत मैं तेरे लिये
Labels:
classics,
talat mahmood
ये रात भीगी-भीगी ये मस्त फ़िज़ाएँ
Singers: Lata Mangeshkar and Manna Dey
ये रात भीगी-भीगी ये मस्त फ़िज़ाएँ
उठा धीरे-धीरे वो चाँद प्यारा-प्यारा
क्यों आग सी लगा के गुमसुम है चाँदनी
सोने भी नहीं देता मौसम का ये इशारा
इठलाती हवा नीलम सा गगन
कलियों पे ये बेहोशी की नमी
ऐसे में भी क्यों बेचैन है दिल
जीवन में न जाने क्या है कमी
जो दिन के उजाले में न मिला
दिल ढूँढे ऐसे सपने को
इस रात की जगमग में डूबी
मैं ढूँढ रही हूँ अपने को
ऐसे में कहीं क्या कोई नहीं
भूले से जो हमको याद करे
इक हल्की सी मुस्कान से जो
सपनों का जहाँ आबाद करे
ये रात भीगी-भीगी ये मस्त फ़िज़ाएँ
उठा धीरे-धीरे वो चाँद प्यारा-प्यारा
क्यों आग सी लगा के गुमसुम है चाँदनी
सोने भी नहीं देता मौसम का ये इशारा
इठलाती हवा नीलम सा गगन
कलियों पे ये बेहोशी की नमी
ऐसे में भी क्यों बेचैन है दिल
जीवन में न जाने क्या है कमी
जो दिन के उजाले में न मिला
दिल ढूँढे ऐसे सपने को
इस रात की जगमग में डूबी
मैं ढूँढ रही हूँ अपने को
ऐसे में कहीं क्या कोई नहीं
भूले से जो हमको याद करे
इक हल्की सी मुस्कान से जो
सपनों का जहाँ आबाद करे
Labels:
classic duets,
lata mangeshkar,
manna dey
ये ज़िंदगी उसी की है
Singer: Lata Mangeshkar
ये ज़िंदगी उसी की है, जो किसी का हो गया
प्यार ही में खो गया
ये बहार, ये समा, कह रहा है प्यार कर
किसी की आरज़ू में अपने दिल को बेक़रार कर
ज़िंदगी है बेवफ़ा, लूट प्यार का मज़ा
धड़क रहा है दिल तो क्या, दिल की धड़कनें ना गिन
फिर कहाँ ये फ़ुर्सतें, फिर कहाँ ये रात-दिन
आ रही है ये सदा, मस्तियों में डूब जा
ये ज़िंदगी उसी की है, जो किसी का हो गया
प्यार ही में खो गया
ये बहार, ये समा, कह रहा है प्यार कर
किसी की आरज़ू में अपने दिल को बेक़रार कर
ज़िंदगी है बेवफ़ा, लूट प्यार का मज़ा
धड़क रहा है दिल तो क्या, दिल की धड़कनें ना गिन
फिर कहाँ ये फ़ुर्सतें, फिर कहाँ ये रात-दिन
आ रही है ये सदा, मस्तियों में डूब जा
Labels:
classics,
lata mangeshkar
यूँ हसरतों के दाग़ मुहब्बत में धो लिये
Singer: Lata Mangeshkar
यूँ हसरतों के दाग़ मुहब्बत में धो लिये
खुद दिल से दिल की बात कही, और रो लिये
घर से चले थे हम तो ख़ुशी की तलाश में
ग़म राह में खड़े थे वही साथ हो लिये
खुद दिल से दिल की बात कही, और रो लिये
मुरझा चुका है फिर भी ये दिल फूल ही तो है
अब आप की ख़ुशी इसे काँटों में तोलिये
खुद दिल से दिल की बात कही, और रो लिये
होंठों को सी चुके तो ज़माने ने ये कहा
ये चुप सी क्यूँ लगी है अजी कुछ तो बोलिये
खुद दिल से दिल की बात कही, और रो लिये
यूँ हसरतों के दाग़ मुहब्बत में धो लिये
खुद दिल से दिल की बात कही, और रो लिये
घर से चले थे हम तो ख़ुशी की तलाश में
ग़म राह में खड़े थे वही साथ हो लिये
खुद दिल से दिल की बात कही, और रो लिये
मुरझा चुका है फिर भी ये दिल फूल ही तो है
अब आप की ख़ुशी इसे काँटों में तोलिये
खुद दिल से दिल की बात कही, और रो लिये
होंठों को सी चुके तो ज़माने ने ये कहा
ये चुप सी क्यूँ लगी है अजी कुछ तो बोलिये
खुद दिल से दिल की बात कही, और रो लिये
Labels:
classics,
lata mangeshkar
कभी तनहाइयों में यूँ
Singer: Mubarak Begum
कभी तनहाइयों में यूँ
हमारी याद आएगी
अंधेरे छा रहे होंगे
के बिजली कौंध जाएगी
ये बिजली राख कर जाएगी तेरे
प्यार की दुनिया
ना फिर तू जी सकेगा और
ना तुझको मौत आएगी
कभी तनहाइयों में यूँ
हमारी याद आएगी
अंधेरे छा रहे होंगे
के बिजली कौंध जाएगी
ये बिजली राख कर जाएगी तेरे
प्यार की दुनिया
ना फिर तू जी सकेगा और
ना तुझको मौत आएगी
Labels:
classics,
mubarak begum
गोरे गोरे ओ बाँके छोरे
Singers: Lata Mangeshkar and Ameerbai
गोरे गोरे ओ बाँके छोरे
कभी मेरी गली आया करो
गोरी गोरी ओ बाँकी छोरी
चाहे रोज़ बुलाया करो
रोज़ रोज़ मुलाक़ात अच्छी नहीं
प्यार में ऐसी बात अच्छी नहीं
थोड़ा थोड़ा मिलना थोड़ी सी जुदाई
सदा चाँदनी रात अच्छी नहीं
छोड़ो छोड़ो, जिया न तोड़ो
किसी और को जलाया करो
छोटी-सी बात पर ये लड़ाई?
प्यार की दुहाई है, प्यार की दुहाई
अखियों में अखियाँ डाल के तो देखो
चेहरे पे ग़ुस्सा है दिल में सफ़ाई
घड़ी घड़ी, ओ बड़ी बड़ी
ऐसी बातें न बनाया करो
गोरे गोरे ओ बाँके छोरे
कभी मेरी गली आया करो
गोरी गोरी ओ बाँकी छोरी
चाहे रोज़ बुलाया करो
रोज़ रोज़ मुलाक़ात अच्छी नहीं
प्यार में ऐसी बात अच्छी नहीं
थोड़ा थोड़ा मिलना थोड़ी सी जुदाई
सदा चाँदनी रात अच्छी नहीं
छोड़ो छोड़ो, जिया न तोड़ो
किसी और को जलाया करो
छोटी-सी बात पर ये लड़ाई?
प्यार की दुहाई है, प्यार की दुहाई
अखियों में अखियाँ डाल के तो देखो
चेहरे पे ग़ुस्सा है दिल में सफ़ाई
घड़ी घड़ी, ओ बड़ी बड़ी
ऐसी बातें न बनाया करो
Labels:
ameerbai,
classic duets,
lata mangeshkar
जब कोई बात बिगड़ जाए
Singers: Kumar Sanu and Sadhana Sargam
जब कोई बात बिगड़ जाए, जब कोई मुश्किल पड़ जाए
तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवा
ना कोई है, ना कोई था, ज़िन्दगी में तुम्हारे सिवा
तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवा
हो चाँदनी जब तक रात, देता है हर कोई साथ
तुम मगर अन्धेरों में, ना छोड़ना मेरा हाथ
वफ़ादारी की वो रस्में, निभाएँगे हम तो कसमें
एक भी साँस ज़िन्दगी की, जब तक हो अपने बस में
जब कोई बात बिगड़ जाए, जब कोई मुश्किल पड़ जाए
तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवा
ना कोई है, ना कोई था, ज़िन्दगी में तुम्हारे सिवा
तुम देना साथ मेरा, ओ हमनवा
हो चाँदनी जब तक रात, देता है हर कोई साथ
तुम मगर अन्धेरों में, ना छोड़ना मेरा हाथ
वफ़ादारी की वो रस्में, निभाएँगे हम तो कसमें
एक भी साँस ज़िन्दगी की, जब तक हो अपने बस में
Labels:
classic duets,
kumar sanu,
sadhana sargam
गा मेरे मन गा
Singer: Asha Bhosle
गा मेरे मन गा, गा मेरे मन गा
तू गा मेरे मन गा, गा मेरे मन गा
यूँ ही बिताए जा दिन ज़िंदगी के
गा मेरे मन गा, गा मेरे मन गा
ह्म्म, तेरी टूटी हुई बीना, कहे तुझको है जीना
जीवन को निभा
ह्म्म, चाहे भर भर आए, चाहे दुख बरसाये
तेरे नैनों की घटा
तू नैन मत छलका, गा मेरे मन गा
ह्म्म, ये हैं दुनिया के मेले, तुझे फिरना अकेले
सह सहके सितम
ह्म्म, नफ़रत का दीवाना, नहीं समझा ज़माना
तेरा दुख तेरा ग़म
खा ठेस और मुस्का, गा मेरे मन गा
ह्म्म, हर सू है अंधेरा, फिर कौन है तेरा
जो मैं कहूँ ज़रा सुन
ह्म्म, मेरी खो गई पायल, मेरे गीत हैं घायल
मेरी ज़खमी है धुन
फिर भी तू झूमे जा, गा मेरे मन गा
गा मेरे मन गा, गा मेरे मन गा
तू गा मेरे मन गा, गा मेरे मन गा
यूँ ही बिताए जा दिन ज़िंदगी के
गा मेरे मन गा, गा मेरे मन गा
ह्म्म, तेरी टूटी हुई बीना, कहे तुझको है जीना
जीवन को निभा
ह्म्म, चाहे भर भर आए, चाहे दुख बरसाये
तेरे नैनों की घटा
तू नैन मत छलका, गा मेरे मन गा
ह्म्म, ये हैं दुनिया के मेले, तुझे फिरना अकेले
सह सहके सितम
ह्म्म, नफ़रत का दीवाना, नहीं समझा ज़माना
तेरा दुख तेरा ग़म
खा ठेस और मुस्का, गा मेरे मन गा
ह्म्म, हर सू है अंधेरा, फिर कौन है तेरा
जो मैं कहूँ ज़रा सुन
ह्म्म, मेरी खो गई पायल, मेरे गीत हैं घायल
मेरी ज़खमी है धुन
फिर भी तू झूमे जा, गा मेरे मन गा
Labels:
asha bhosle,
classics
धीरे धीरे चल, चाँद गगन में
Singers: Mohd. Rafi and Lata Mangeshkar
धीरे धीरे चल चाँद गगन में
अरे धीरे धीरे चल चाँद गगन में
कहीं ढल ना जाये रात टूट ना जायें सपने
अरे धीरे धीरे चल चाँद गगन में
तू झूम के चले तो दिल पे चले कटारी
हो है मीठी छुरी ये ज़ालिम नज़र तुम्हारी
गुन गुन गूँजे राग आज पवन में
अरे धीरे धीरे चल चाँद गगन में
वो क्या चीज़ थी मिलाके नज़र पिला दी
हो हुआ वो असर के हमने नज़र झुका दी
होंगी दो दो बात आज मिलन में
अरे धीरे धीरे चल चाँद गगन में
दो दिल मिल गये दीये जल गये हज़ारों
हो अजी तुम मिल गये तो गुल खिल गये हज़ारों
रिम-झिम बरसे प्यार आज चमन में
अरे धीरे धीरे चल चाँद गगन में
धीरे धीरे चल चाँद गगन में
अरे धीरे धीरे चल चाँद गगन में
कहीं ढल ना जाये रात टूट ना जायें सपने
अरे धीरे धीरे चल चाँद गगन में
तू झूम के चले तो दिल पे चले कटारी
हो है मीठी छुरी ये ज़ालिम नज़र तुम्हारी
गुन गुन गूँजे राग आज पवन में
अरे धीरे धीरे चल चाँद गगन में
वो क्या चीज़ थी मिलाके नज़र पिला दी
हो हुआ वो असर के हमने नज़र झुका दी
होंगी दो दो बात आज मिलन में
अरे धीरे धीरे चल चाँद गगन में
दो दिल मिल गये दीये जल गये हज़ारों
हो अजी तुम मिल गये तो गुल खिल गये हज़ारों
रिम-झिम बरसे प्यार आज चमन में
अरे धीरे धीरे चल चाँद गगन में
Labels:
classic duets,
lata mangeshkar,
mohd. rafi
मेरे महबूब तुझे मेरी मुहब्बत की क़सम
Singer: Mohd. Rafi
मेरे महबूब तुझे मेरी मुहब्बत की क़सम
फिर मुझे नरगिसी आँखों का सहारा दे दे
मेरा खोया हुआ रंगीन नज़ारा दे दे
भूल सकती नहीं आँखें वो सुहाना मंज़र
जब तेरा हुस्न मेरे इश्क़ से टकराया था
और फिर राह में बिखरे थे हज़ारों नग़में
मैं वो नग़में तेरी आवाज़ को दे आया था
साज़-ए-दिल को उन्हीं गीतों का सहारा दे दे
मेरा खोया हुआ रंगीन नज़ारा दे दे
याद है मुझको मेरी उम्र की पहली वो घड़ी
तेरी आँखों से कोई जाम पिया था मैंने
मेरी रग रग में कोई बर्क़ सी लहराई थी
जब तेरे मरमरी हाथों को छुआ था मैंने
आ मुझे फिर उन्हीं हाथों का सहारा दे दे
मेरा खोया हुआ रंगीन नज़ारा दे दे
मैंने इक बार तेरी एक झलक देखी है
मेरी हसरत है के मैं फिर तेरा दीदार करूँ
तेरे साये को समझ कर मैं हँसीं ताजमहल
चाँदनी रात में नज़रों से तुझे प्यार करूँ
अपनी महकी हुई ज़ुल्फ़ों का सहारा दे दे
मेरा खोया हुआ रंगीन नज़ारा दे दे
ढूँढता हूँ तुझे हर राह में हर महफ़िल में
थक गये हैं मेरी मजबूर तमन्ना के कदम
आज का दिन मेरी उम्मीद का है आख़िरी दिन
कल न जाने मैं कहाँ और कहाँ तू हो सनम
दो घड़ी अपनी निगाहों का सहारा दे दे
मेरा खोया हुआ रंगीन नज़ारा दे दे
सामने आ के ज़रा पर्दा उठा दे रुख़ से
इक यही मेरा इलाज-ए-ग़म-ए-तन्हाई है
तेरी फ़ुरक़त ने परेशान किया है मुझको
अब तो मिल जा के मेरी जान पे बन आई है
दिल को भूली हुई यादों का सहारा दे दे
मेरा खोया हुआ रंगीन नज़ारा दे दे
मेरे महबूब तुझे मेरी मुहब्बत की क़सम
फिर मुझे नरगिसी आँखों का सहारा दे दे
मेरा खोया हुआ रंगीन नज़ारा दे दे
भूल सकती नहीं आँखें वो सुहाना मंज़र
जब तेरा हुस्न मेरे इश्क़ से टकराया था
और फिर राह में बिखरे थे हज़ारों नग़में
मैं वो नग़में तेरी आवाज़ को दे आया था
साज़-ए-दिल को उन्हीं गीतों का सहारा दे दे
मेरा खोया हुआ रंगीन नज़ारा दे दे
याद है मुझको मेरी उम्र की पहली वो घड़ी
तेरी आँखों से कोई जाम पिया था मैंने
मेरी रग रग में कोई बर्क़ सी लहराई थी
जब तेरे मरमरी हाथों को छुआ था मैंने
आ मुझे फिर उन्हीं हाथों का सहारा दे दे
मेरा खोया हुआ रंगीन नज़ारा दे दे
मैंने इक बार तेरी एक झलक देखी है
मेरी हसरत है के मैं फिर तेरा दीदार करूँ
तेरे साये को समझ कर मैं हँसीं ताजमहल
चाँदनी रात में नज़रों से तुझे प्यार करूँ
अपनी महकी हुई ज़ुल्फ़ों का सहारा दे दे
मेरा खोया हुआ रंगीन नज़ारा दे दे
ढूँढता हूँ तुझे हर राह में हर महफ़िल में
थक गये हैं मेरी मजबूर तमन्ना के कदम
आज का दिन मेरी उम्मीद का है आख़िरी दिन
कल न जाने मैं कहाँ और कहाँ तू हो सनम
दो घड़ी अपनी निगाहों का सहारा दे दे
मेरा खोया हुआ रंगीन नज़ारा दे दे
सामने आ के ज़रा पर्दा उठा दे रुख़ से
इक यही मेरा इलाज-ए-ग़म-ए-तन्हाई है
तेरी फ़ुरक़त ने परेशान किया है मुझको
अब तो मिल जा के मेरी जान पे बन आई है
दिल को भूली हुई यादों का सहारा दे दे
मेरा खोया हुआ रंगीन नज़ारा दे दे
Labels:
classics,
mohd. rafi
जाएं तो जाएं कहाँ
Singer: Talat Mahmood
जाएं तो जाएं कहाँ
समझेगा कौन यहाँ
दर्द भरे दिल की ज़ुबाँ
जाएं तो जाएं कहाँ
मायूसियों का मजमा है जी में
क्या रह गया है इस ज़िंदगी में
रूह में ग़म दिल में धुआँ
जाएं तो जाएं कहाँ
उनका भी ग़म है, अपना भी ग़म है
अब दिल के बचने की उम्मीद कम है
इक कश्ती, सौ तूफ़ाँ
जाएं तो जाएं कहाँ
जाएं तो जाएं कहाँ
समझेगा कौन यहाँ
दर्द भरे दिल की ज़ुबाँ
जाएं तो जाएं कहाँ
मायूसियों का मजमा है जी में
क्या रह गया है इस ज़िंदगी में
रूह में ग़म दिल में धुआँ
जाएं तो जाएं कहाँ
उनका भी ग़म है, अपना भी ग़म है
अब दिल के बचने की उम्मीद कम है
इक कश्ती, सौ तूफ़ाँ
जाएं तो जाएं कहाँ
Labels:
classics,
talat mahmood
पल भर के लिये कोई हमें प्यार कर ले
Singer: Kishore Kumar
पल भर के लिये कोई हमें प्यार कर ले
झूठा ही सही
दो दिन के लिये कोई इक़रार कर ले
झूठा ही सही
हमने बहुत तुझको छुप छुप के देखा
दिल पे खींची है तेरे काजल की रेखा
काजल की रेखा बनी लछमन की रेखा
राम में क्यूँ तूने रावन को देखा
खड़े खिड़की पे जोगी स्वीकार कर ले
झूठा ही सही
हीरे से जड़े तेरे नैन बड़े
जिस दिन से लड़े तेरे दर पे पड़े
सुन सुनकर तेरी नहीं नहीं
जाँ अपनी निकल जाये ना कहीं
ज़रा हाँ कह दे मेरी जाँ कह दे
मेरी जाँ कह दे ज़रा हाँ कह दे
जब रैन पड़े नहीं चैन पड़े
नहीं चैन पड़े जब रैन पड़े
माना तू सारे हसीनों से हसीं है
अपनी भी सूरत बुरी तो नहीं है
कभी तू भी हमारा दीदार कर ले
झूठा ही सही
पल भर के प्यार पे निसार सारा जीवन
हम वो नहीं जो छोड़ दें तेरा दामन
अपने होंठों की हँसी हम तुझको देंगे
आँसू तेरे अपनी आँखों में लेंगे
तू हमारी वफ़ा का एतबार कर ले
झूठा ही सही
पल भर के लिये कोई हमें प्यार कर ले
झूठा ही सही
दो दिन के लिये कोई इक़रार कर ले
झूठा ही सही
हमने बहुत तुझको छुप छुप के देखा
दिल पे खींची है तेरे काजल की रेखा
काजल की रेखा बनी लछमन की रेखा
राम में क्यूँ तूने रावन को देखा
खड़े खिड़की पे जोगी स्वीकार कर ले
झूठा ही सही
हीरे से जड़े तेरे नैन बड़े
जिस दिन से लड़े तेरे दर पे पड़े
सुन सुनकर तेरी नहीं नहीं
जाँ अपनी निकल जाये ना कहीं
ज़रा हाँ कह दे मेरी जाँ कह दे
मेरी जाँ कह दे ज़रा हाँ कह दे
जब रैन पड़े नहीं चैन पड़े
नहीं चैन पड़े जब रैन पड़े
माना तू सारे हसीनों से हसीं है
अपनी भी सूरत बुरी तो नहीं है
कभी तू भी हमारा दीदार कर ले
झूठा ही सही
पल भर के प्यार पे निसार सारा जीवन
हम वो नहीं जो छोड़ दें तेरा दामन
अपने होंठों की हँसी हम तुझको देंगे
आँसू तेरे अपनी आँखों में लेंगे
तू हमारी वफ़ा का एतबार कर ले
झूठा ही सही
Labels:
classics,
kishore kumar
Saturday, November 6, 2010
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो
Singer: Kishore Kumar
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास, ये कहती हो
हर शाम आँखों पर, तेरा आँचल लहराए
हर रात यादों की, बारात ले आए
मैं सांस लेता हूँ, तेरी ख़ुशबू आती है
एक महका महका सा, पैग़ाम लाती है
मेरे दिल कि धड़कन भी, तेरे गीत गाती है
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो
कल तुझको देखा था, मैंने अपने आंगन में
जैसे कह रही थी तुम, मुझे बाँध लो बंधन में
ये कैसा रिश्ता है, ये कैसे सपने हैं
बेगाने हो कर भी, क्यूँ लगते अपने हैं
मैं सोच में रहता हूँ, डर डर के कहता हूँ
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो
तुम सोचोगी क्यूँ इतना, मैं तुमसे प्यार करूं
तुम समझोगी दीवाना, मैं भी इक़रार करूं
दीवानों की ये बातें, दीवाने जानते हैं
जलने में क्या मज़ा है, परवाने जानते हैं
तुम यूँ ही जलाते रहना, आ आ कर ख़्वाबों में
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास, ये कहती हो
हर शाम आँखों पर, तेरा आँचल लहराए
हर रात यादों की, बारात ले आए
मैं सांस लेता हूँ, तेरी ख़ुशबू आती है
एक महका महका सा, पैग़ाम लाती है
मेरे दिल कि धड़कन भी, तेरे गीत गाती है
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो
कल तुझको देखा था, मैंने अपने आंगन में
जैसे कह रही थी तुम, मुझे बाँध लो बंधन में
ये कैसा रिश्ता है, ये कैसे सपने हैं
बेगाने हो कर भी, क्यूँ लगते अपने हैं
मैं सोच में रहता हूँ, डर डर के कहता हूँ
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो
तुम सोचोगी क्यूँ इतना, मैं तुमसे प्यार करूं
तुम समझोगी दीवाना, मैं भी इक़रार करूं
दीवानों की ये बातें, दीवाने जानते हैं
जलने में क्या मज़ा है, परवाने जानते हैं
तुम यूँ ही जलाते रहना, आ आ कर ख़्वाबों में
पल पल दिल के पास, तुम रहती हो
Labels:
classics,
kishore kumar
भीग जाएं आज पलकें, आओ हँसें इतना
Singer: Mohd. Rafi
यारों मेरा साथ निभाओ, रोज़ ऐसी महफ़िल कहाँ
भीग जाएं आज पलकें, आओ हँसें इतना
रहे ना कुछ आज सब लुटा दो
दिलों में जितना है प्यार बाकी
रंग हो जितने भी यहीं सजा दो
होगी ना कल ये बहार बाकी
हँसी के चराग़ जलाओ, हो गयी रात जवाँ
भीग जाएं आज पलकें, आओ हँसें इतना
किसी के लिए कोई लूटा तो ग़म क्या
जीने को इक ये ख़ुशी बहुत है
मिलें ना मिलें इक सनम की बाहें
मुझे तुम्हारी दोस्ती बहुत है
देखो ऐसे दूर ना जाओ, प्यार का यही है समाँ
भीग जाएं आज पलकें, आओ हँसें इतना
यारों मेरा साथ निभाओ, रोज़ ऐसी महफ़िल कहाँ
भीग जाएं आज पलकें, आओ हँसें इतना
रहे ना कुछ आज सब लुटा दो
दिलों में जितना है प्यार बाकी
रंग हो जितने भी यहीं सजा दो
होगी ना कल ये बहार बाकी
हँसी के चराग़ जलाओ, हो गयी रात जवाँ
भीग जाएं आज पलकें, आओ हँसें इतना
किसी के लिए कोई लूटा तो ग़म क्या
जीने को इक ये ख़ुशी बहुत है
मिलें ना मिलें इक सनम की बाहें
मुझे तुम्हारी दोस्ती बहुत है
देखो ऐसे दूर ना जाओ, प्यार का यही है समाँ
भीग जाएं आज पलकें, आओ हँसें इतना
Labels:
classics,
mohd. rafi
Wednesday, November 3, 2010
कभी आँसू कभी ख़ुशबू कभी नग़मा बनकर
Singers: Sadhana Sargam and Pankaj Udhas
कभी आँसू कभी ख़ुशबू कभी नग़मा बनकर
हम से हर शाम मिली है तेरा चेहरा बनकर
मेरी जागी हुई रातों को उसी की है तलाश
सो रहा है मेरी आँखों में जो सपना बनकर
रात भी आए तो बुझती नहीं चेहरे की चमक
रूह में फैल गया है वो उजाला बनकर
धूप में खो गया वो हाथ छुड़ाकर राशिद
घर से जो साथ चला था मेरा साया बनकर
कभी आँसू कभी ख़ुशबू कभी नग़मा बनकर
हम से हर शाम मिली है तेरा चेहरा बनकर
मेरी जागी हुई रातों को उसी की है तलाश
सो रहा है मेरी आँखों में जो सपना बनकर
रात भी आए तो बुझती नहीं चेहरे की चमक
रूह में फैल गया है वो उजाला बनकर
धूप में खो गया वो हाथ छुड़ाकर राशिद
घर से जो साथ चला था मेरा साया बनकर
Labels:
ghazals,
pankaj udhas,
sadhana sargam
Monday, November 1, 2010
एहसान तेरा होगा मुझपर
Singer: Mohd. Rafi
एहसान तेरा होगा मुझपर
दिल चाहता है वो कहने दो
मुझे तुमसे मुहब्बत हो गई है
मुझे पलकों की छाँओ में रहने दो
तुमने मुझको हंसना सिखाया
रोने कहोगे रो लेंगे अब
आँसू का हमारे ग़म ना करो
वो बहते हैं तो बहने दो
चाहे बना दो, चाहे मिटा दो
मर भी गए तो देंगे दुआएं
उड़-उड़ के कहेगी ख़ाक सनम
ये दर्द-ए-मुहब्बत सहने दो
एहसान तेरा होगा मुझपर
दिल चाहता है वो कहने दो
मुझे तुमसे मुहब्बत हो गई है
मुझे पलकों की छाँओ में रहने दो
तुमने मुझको हंसना सिखाया
रोने कहोगे रो लेंगे अब
आँसू का हमारे ग़म ना करो
वो बहते हैं तो बहने दो
चाहे बना दो, चाहे मिटा दो
मर भी गए तो देंगे दुआएं
उड़-उड़ के कहेगी ख़ाक सनम
ये दर्द-ए-मुहब्बत सहने दो
Labels:
classics,
mohd. rafi
सजना है मुझे सजना के लिए
Singer: Asha Bhosle
सजना है मुझे सजना के लिए
सजना है मुझे सजना के लिए
ज़रा उलझी लटें संवार लूँ
हर अंग का रंग निखार लूँ
कि, सजना है मुझे सजना के लिए
सजना है मुझे सजना के लिए
पानी पड़े तन पे तो शोला निकले
जाने कैसी अगन में बदन जले
दिन भर की थकन उतार लूँ
हर अंग का रंग निखार लूँ
कि, सजना है मुझे सजना के लिए
सजना है मुझे सजना के लिए
अंग अंग धो लूँ ज़रा मल मल के
फूल सी महक उठूं मैं खिल के
तितली से पंख उधार लूँ
हर अंग का रंग निखार लूँ
कि, सजना है मुझे सजना के लिए
सजना है मुझे सजना के लिए
सज-धज के मैं ज़रा बन-ठन के
बाण चलाऊँगी नैनन के
आईना ज़रा निहार लूँ
ख़ुद अपनी नज़र उतार लूँ
कि मैं तो सज गई रे सजना के लिए
मैं तो सज गई रे सजना के लिए
सजना है मुझे सजना के लिए
सजना है मुझे सजना के लिए
ज़रा उलझी लटें संवार लूँ
हर अंग का रंग निखार लूँ
कि, सजना है मुझे सजना के लिए
सजना है मुझे सजना के लिए
पानी पड़े तन पे तो शोला निकले
जाने कैसी अगन में बदन जले
दिन भर की थकन उतार लूँ
हर अंग का रंग निखार लूँ
कि, सजना है मुझे सजना के लिए
सजना है मुझे सजना के लिए
अंग अंग धो लूँ ज़रा मल मल के
फूल सी महक उठूं मैं खिल के
तितली से पंख उधार लूँ
हर अंग का रंग निखार लूँ
कि, सजना है मुझे सजना के लिए
सजना है मुझे सजना के लिए
सज-धज के मैं ज़रा बन-ठन के
बाण चलाऊँगी नैनन के
आईना ज़रा निहार लूँ
ख़ुद अपनी नज़र उतार लूँ
कि मैं तो सज गई रे सजना के लिए
मैं तो सज गई रे सजना के लिए
Labels:
asha bhosle,
classics
ना जाने क्या हुआ जो तूने छू लिया
Singer: Lata Mangeshkar
ना जाने क्या हुआ जो तूने छू लिया
खिला गुलाब की तरह मेरा बदन
निखर निखर गई सँवर सँवर गई
बनाके आईना तुझे ऐ जानेमन
ना जाने क्या हुआ जो तूने छू लिया
बिखरा है काजल फ़िज़ा में भीगी भीगी हैं शामें
बूँदों की रिम-झिम से जागी आग ठंडी हवा में
आजा सनम ये हसीँ आग हम लें दिल में बसा
आँचल कहाँ मैं कहाँ हूँ ये मुझे होश क्या है
ये बेख़ुदी तूने दी है प्यार का ये नशा है
सुन ले ज़रा साज़-ए-दिल गा रहा है नग़मा तेरा
कलियों की ये सेज महके रात जागे मिलन की
खो जाएँ धड़कन में तेरी धड़कनें मेरे मन की
आ पास आ तेरी हर साँस में मैं जाऊँ समा
ना जाने क्या हुआ जो तूने छू लिया
खिला गुलाब की तरह मेरा बदन
निखर निखर गई सँवर सँवर गई
बनाके आईना तुझे ऐ जानेमन
ना जाने क्या हुआ जो तूने छू लिया
बिखरा है काजल फ़िज़ा में भीगी भीगी हैं शामें
बूँदों की रिम-झिम से जागी आग ठंडी हवा में
आजा सनम ये हसीँ आग हम लें दिल में बसा
आँचल कहाँ मैं कहाँ हूँ ये मुझे होश क्या है
ये बेख़ुदी तूने दी है प्यार का ये नशा है
सुन ले ज़रा साज़-ए-दिल गा रहा है नग़मा तेरा
कलियों की ये सेज महके रात जागे मिलन की
खो जाएँ धड़कन में तेरी धड़कनें मेरे मन की
आ पास आ तेरी हर साँस में मैं जाऊँ समा
Labels:
classics,
lata mangeshkar
बाहों में चले आओ
Singer: Lata Mangeshkar
बाहों में चले आओ
हो, हमसे सनम क्या परदा
ये आज का नहीं मिलन
ये संग है उमर भर का
श, श, श, श, श, श
चले ही जाना है, नज़र चुराके यूँ
फिर थामी थी साजन तुमने मेरी कलाई क्यूँ
किसी को अपना बना के छोड़ दे ऐसा कोई नहीं करता
श, श, श, श, श, श
कभी कभी कुछ तो, कहो पिया हमसे
ए, कम-से-कम आज तो खुलके मिलो ज़रा हमसे
है रात अपनी, जो तुम हो अपने, किसी का फिर हमें डर क्या
श, श, श, श, श, श
बाहों में चले आओ
हो, हमसे सनम क्या परदा
ये आज का नहीं मिलन
ये संग है उमर भर का
श, श, श, श, श, श
चले ही जाना है, नज़र चुराके यूँ
फिर थामी थी साजन तुमने मेरी कलाई क्यूँ
किसी को अपना बना के छोड़ दे ऐसा कोई नहीं करता
श, श, श, श, श, श
कभी कभी कुछ तो, कहो पिया हमसे
ए, कम-से-कम आज तो खुलके मिलो ज़रा हमसे
है रात अपनी, जो तुम हो अपने, किसी का फिर हमें डर क्या
श, श, श, श, श, श
Labels:
classics,
lata mangeshkar
आजा पिया, तोहे प्यार दूँ
Singer: Lata Mangeshkar
आजा पिया, तोहे प्यार दूँ
गोरी बय्याँ, तोपे वार दूँ
किसलिए तू, इतना उदास?
सूखे सूखे होंठ, अखियों में प्यास
किसलिए, किसलिए?
जल चुके हैं बदन कई, पिया इसी रात में
थके हुए इन हाथों को, दे दे मेरे हाथ में
हो सुख मेरा ले ले, मैं दुःख तेरे ले लूं
मैं भी जीयूं, तू भी जिए
होने दे रे, जो ये जुल्मी हैं, पथ तेरे गाँव के
पलकों से चुन डालूँगी मैं, कांटे तेरे पाँव के
हो लट बिखराए, चुनरियाँ बिछाए
बैठी हूँ मैं, तेरे लिए
अपनी तो, जब अखियों से, बह चली धार सी
खिल पड़ीं, वहीं इक हसीँ, पिया तेरे प्यार की
हो मैं जो नहीं हारी, सजन ज़रा सोचो
किसलिए, किसलिए?
आजा पिया, तोहे प्यार दूँ
गोरी बय्याँ, तोपे वार दूँ
किसलिए तू, इतना उदास?
सूखे सूखे होंठ, अखियों में प्यास
किसलिए, किसलिए?
जल चुके हैं बदन कई, पिया इसी रात में
थके हुए इन हाथों को, दे दे मेरे हाथ में
हो सुख मेरा ले ले, मैं दुःख तेरे ले लूं
मैं भी जीयूं, तू भी जिए
होने दे रे, जो ये जुल्मी हैं, पथ तेरे गाँव के
पलकों से चुन डालूँगी मैं, कांटे तेरे पाँव के
हो लट बिखराए, चुनरियाँ बिछाए
बैठी हूँ मैं, तेरे लिए
अपनी तो, जब अखियों से, बह चली धार सी
खिल पड़ीं, वहीं इक हसीँ, पिया तेरे प्यार की
हो मैं जो नहीं हारी, सजन ज़रा सोचो
किसलिए, किसलिए?
Labels:
classics,
lata mangeshkar
देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए
Singers: Kishore Kumar and Lata Mangeshkar
देखा एक ख्वाब तो यह सिलसिले हुए
दूर तक निगाहों में हैं गुल खिले हुए
यह गिला है आपकी निगाहों से
फूल भी हो दरमियाँ तो फासले हुए
मेरी साँसों में बसी खुशबू तेरी
यह तेरे प्यार कि है जादूगरी
तेरी आवाज़ है हवाओं में
प्यार का रंग है फिज़ाओं में
धडकनों में तेरे गीत हैं मिले हुए
क्या कहूँ के शर्म से हैं लब सिले हुए
मेरा दिल है तेरी पनाहों में
आ छुपा लूं तुझे में बाहों में
तेरी तस्वीर है निगाहों में
दूर तक रौशनी है राहों में
कल अगर न रौशनी के क़ाफिले हुए
प्यार के हज़ार दीप हैं जले हुए
देखा एक ख्वाब तो यह सिलसिले हुए
दूर तक निगाहों में हैं गुल खिले हुए
यह गिला है आपकी निगाहों से
फूल भी हो दरमियाँ तो फासले हुए
मेरी साँसों में बसी खुशबू तेरी
यह तेरे प्यार कि है जादूगरी
तेरी आवाज़ है हवाओं में
प्यार का रंग है फिज़ाओं में
धडकनों में तेरे गीत हैं मिले हुए
क्या कहूँ के शर्म से हैं लब सिले हुए
मेरा दिल है तेरी पनाहों में
आ छुपा लूं तुझे में बाहों में
तेरी तस्वीर है निगाहों में
दूर तक रौशनी है राहों में
कल अगर न रौशनी के क़ाफिले हुए
प्यार के हज़ार दीप हैं जले हुए
Labels:
classic duets,
kishore kumar,
lata mangeshkar
Sunday, October 31, 2010
छोड़ दो आंचल ज़माना क्या कहेगा
Singers: Asha Bhosle and Kishore Kumar
छोड़ दो आंचल ज़माना क्या कहेगा
इन अदाओं का ज़माना भी है दीवाना, दीवाना क्या कहेगा
मैं चली अब खूब छेड़ो प्यार के अफ़साने
कुछ मौसम है दीवाना कुछ तुम भी हो दीवाने
ज़रा सुनना जान-ए-तमन्ना
इतना तो सोचिये मौसम सुहाना क्या कहेगा
यूँ न देखो जाग जाए प्यार की अंगड़ाई
ये रस्ता ये तनहाई लो दिल ने ठोकर खाई
यही दिन हैं मस्ती के सिन हैं
किसको ये होश है अपना बेगाना क्या कहेगा
ये बहारें ये फुहारें ये बरसता सावन
थर थर काँपे हैं तन मन मेरी बय्याँ धर लो साजन
अजी आना दिल में समाना
इक दिल इक जान हैं हम तुम ज़माना क्या कहेगा
छोड़ दो आंचल ज़माना क्या कहेगा
इन अदाओं का ज़माना भी है दीवाना, दीवाना क्या कहेगा
मैं चली अब खूब छेड़ो प्यार के अफ़साने
कुछ मौसम है दीवाना कुछ तुम भी हो दीवाने
ज़रा सुनना जान-ए-तमन्ना
इतना तो सोचिये मौसम सुहाना क्या कहेगा
यूँ न देखो जाग जाए प्यार की अंगड़ाई
ये रस्ता ये तनहाई लो दिल ने ठोकर खाई
यही दिन हैं मस्ती के सिन हैं
किसको ये होश है अपना बेगाना क्या कहेगा
ये बहारें ये फुहारें ये बरसता सावन
थर थर काँपे हैं तन मन मेरी बय्याँ धर लो साजन
अजी आना दिल में समाना
इक दिल इक जान हैं हम तुम ज़माना क्या कहेगा
Labels:
asha bhosle,
classic duets,
kishore kumar
कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है
Singers: Mukesh and Lata Mangeshkar
कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है
के जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिये
तू अब से पहले सितारों में बस रही थी कहीं
तुझे ज़मीं पे बुलाया गया है मेरे लिये
कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है
के ये बदन ये निगाहें मेरी अमानत हैं
ये गेसुओं की घनी छाँव हैं मेरी ख़ातिर
ये होंठ और ये बाहें मेरी अमानत हैं
कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है
के जैसे बजती हैं शहनाइयां सी राहों में
सुहाग रात है घूँघट उठा रहा हूँ मैं
सिमट रही है तू शरमा के अपनी बाहों में
कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है
के जैसे तू मुझे चाहेगी उम्र भर यूँही
उठेगी मेरी तरफ़ प्यार की नज़र यूँ ही
मैं जानता हूँ के तू ग़ैर है मगर यूँ ही
कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है
कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है
के जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिये
तू अब से पहले सितारों में बस रही थी कहीं
तुझे ज़मीं पे बुलाया गया है मेरे लिये
कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है
के ये बदन ये निगाहें मेरी अमानत हैं
ये गेसुओं की घनी छाँव हैं मेरी ख़ातिर
ये होंठ और ये बाहें मेरी अमानत हैं
कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है
के जैसे बजती हैं शहनाइयां सी राहों में
सुहाग रात है घूँघट उठा रहा हूँ मैं
सिमट रही है तू शरमा के अपनी बाहों में
कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है
के जैसे तू मुझे चाहेगी उम्र भर यूँही
उठेगी मेरी तरफ़ प्यार की नज़र यूँ ही
मैं जानता हूँ के तू ग़ैर है मगर यूँ ही
कभी कभी मेरे दिल में, ख़याल आता है
Labels:
classic duets,
lata mangeshkar,
mukesh
यारा सीली सीली
Singer: Lata Mangeshkar
यारा सीली सीली बिरहा की रात का जलना
यारा सीली सीली, यारा सीली सीली
ओ यारा सीली सीली, डोला सीली सीली
ये भी कोई जीना हैं, ये भी कोई मरना
टूटी हुई चूड़ियों से जोड़ूं ये कलाई मैं
पिछली गली में जाने क्या छोड़ आई मैं
बीते हुई गलियों से, फिर से गुज़रना
पैरों में ना साया कोई, सर पे ना सांई रे
मेरे साथ जाए ना मेरी परछाई रे
बाहर उजाड़ा हैं, अन्दर वीराना
यारा, ढोला, यारा, ढोला, यारा, ढोला
यारा सीली सीली बिरहा की रात का जलना
यारा सीली सीली, यारा सीली सीली
ओ यारा सीली सीली, डोला सीली सीली
ये भी कोई जीना हैं, ये भी कोई मरना
टूटी हुई चूड़ियों से जोड़ूं ये कलाई मैं
पिछली गली में जाने क्या छोड़ आई मैं
बीते हुई गलियों से, फिर से गुज़रना
पैरों में ना साया कोई, सर पे ना सांई रे
मेरे साथ जाए ना मेरी परछाई रे
बाहर उजाड़ा हैं, अन्दर वीराना
यारा, ढोला, यारा, ढोला, यारा, ढोला
Labels:
classics,
lata mangeshkar
ए इश्क हमें बरबाद ना कर
Singer: Nayyara Noor
ए इश्क़ हमें बरबाद ना कर, बरबाद ना कर
ए इश्क़ हमें बरबाद ना कर, बरबाद ना कर
ए इश्क़ न छेड़ आके हमें, हम भूले हुओं को याद ना कर
पहेले ही बहुत नाशाद हैं हम, तू और हमें नाशाद ना कर
किस्मत का सितम ही कम नही कुछ, यह ताज़ा सितम ईजाद ना कर
यूं ज़ुल्म ना कर, बेदाद ना कर
रातों को उठ-उठकर रोते हैं, रो रो के दुआएं करतें हैं
आंखों में तसव्वुर, दिल में ख़लिश, सर धुनते हैं आहें भरते हैं
ए इश्क यह कैसे रोग लगा, जीतें हैं ना ज़ालिम मरते हैं
इन ख्वाबों से यूं आज़ाद ना कर
जिस दिन से बंधा है ध्यान तेरा, घबरायें हुए से रहेते हैं
हर वक़्त तसव्वुर कर करके, शरमाये हुए से रेहेते हैं
कुम्हलाये हुए फूलों की तरह, कुम्हलाये हुए से रेहेते हैं
पामाल ना कर, बेदाद ना कर
ए इश्क़ हमें बरबाद ना कर, बरबाद ना कर
ए इश्क़ हमें बरबाद ना कर, बरबाद ना कर
ए इश्क़ न छेड़ आके हमें, हम भूले हुओं को याद ना कर
पहेले ही बहुत नाशाद हैं हम, तू और हमें नाशाद ना कर
किस्मत का सितम ही कम नही कुछ, यह ताज़ा सितम ईजाद ना कर
यूं ज़ुल्म ना कर, बेदाद ना कर
रातों को उठ-उठकर रोते हैं, रो रो के दुआएं करतें हैं
आंखों में तसव्वुर, दिल में ख़लिश, सर धुनते हैं आहें भरते हैं
ए इश्क यह कैसे रोग लगा, जीतें हैं ना ज़ालिम मरते हैं
इन ख्वाबों से यूं आज़ाद ना कर
जिस दिन से बंधा है ध्यान तेरा, घबरायें हुए से रहेते हैं
हर वक़्त तसव्वुर कर करके, शरमाये हुए से रेहेते हैं
कुम्हलाये हुए फूलों की तरह, कुम्हलाये हुए से रेहेते हैं
पामाल ना कर, बेदाद ना कर
Labels:
ghazals,
nayyara noor
Subscribe to:
Posts (Atom)