Singer: Mukesh
हमने तुझको प्यार किया है जितना
कौन करेगा इतना, कौन करेगा इतना
तू ने हम पर लाख जफ़ा की हमने अदा ही समझी
तुझ से कोई भूल हुई तो अपनी ख़ता ही समझी
सामने तेरे यूँ हँस-हँस के लुटते रहे हम जितना
कौन लुटेगा इतना, कौन लुटेगा इतना
प्यार पे मेरे नाज़ तुम्हें था, याद करो वो नज़ारा
हाथ पे अपने लिख लेते थे, जब तुम नाम हमारा
तेरी अदा के भोलेपन पे मिटते रहे हम जितना
कौन मिटेगा इतना, कौन मिटेगा इतना
No comments:
Post a Comment