Singer: Kishore Kumar
पल भर के लिये कोई हमें प्यार कर ले
झूठा ही सही
दो दिन के लिये कोई इक़रार कर ले
झूठा ही सही
हमने बहुत तुझको छुप छुप के देखा
दिल पे खींची है तेरे काजल की रेखा
काजल की रेखा बनी लछमन की रेखा
राम में क्यूँ तूने रावन को देखा
खड़े खिड़की पे जोगी स्वीकार कर ले
झूठा ही सही
हीरे से जड़े तेरे नैन बड़े
जिस दिन से लड़े तेरे दर पे पड़े
सुन सुनकर तेरी नहीं नहीं
जाँ अपनी निकल जाये ना कहीं
ज़रा हाँ कह दे मेरी जाँ कह दे
मेरी जाँ कह दे ज़रा हाँ कह दे
जब रैन पड़े नहीं चैन पड़े
नहीं चैन पड़े जब रैन पड़े
माना तू सारे हसीनों से हसीं है
अपनी भी सूरत बुरी तो नहीं है
कभी तू भी हमारा दीदार कर ले
झूठा ही सही
पल भर के प्यार पे निसार सारा जीवन
हम वो नहीं जो छोड़ दें तेरा दामन
अपने होंठों की हँसी हम तुझको देंगे
आँसू तेरे अपनी आँखों में लेंगे
तू हमारी वफ़ा का एतबार कर ले
झूठा ही सही
No comments:
Post a Comment