Singer: Asha Bhosle
सजना है मुझे सजना के लिए
सजना है मुझे सजना के लिए
ज़रा उलझी लटें संवार लूँ
हर अंग का रंग निखार लूँ
कि, सजना है मुझे सजना के लिए
सजना है मुझे सजना के लिए
पानी पड़े तन पे तो शोला निकले
जाने कैसी अगन में बदन जले
दिन भर की थकन उतार लूँ
हर अंग का रंग निखार लूँ
कि, सजना है मुझे सजना के लिए
सजना है मुझे सजना के लिए
अंग अंग धो लूँ ज़रा मल मल के
फूल सी महक उठूं मैं खिल के
तितली से पंख उधार लूँ
हर अंग का रंग निखार लूँ
कि, सजना है मुझे सजना के लिए
सजना है मुझे सजना के लिए
सज-धज के मैं ज़रा बन-ठन के
बाण चलाऊँगी नैनन के
आईना ज़रा निहार लूँ
ख़ुद अपनी नज़र उतार लूँ
कि मैं तो सज गई रे सजना के लिए
मैं तो सज गई रे सजना के लिए
No comments:
Post a Comment