Sunday, November 7, 2010

दिल का दिया जला के गया

Singer: Lata Mangeshkar

दिल का दिया जला के गया ये कौन मेरी तनहाई में
सोये नग़में जाग उठे होंठों की शहनाई में

प्यार अरमानों का दर खटकाए
ख़्वाब जागी आँखों से मिलाने को आए
कितने साये डोल पड़े सूनी सी अंगनाई में

एक ही नज़र में निखर गयी मैं तो
आईना जो देखा सँवर गयी मैं तो
तन पे उजाला फैल गया पहली ही अंगड़ाई में

काँपते लबों को मैं खोल रही हूँ
बोल वही जैसे कि बोल रही हूँ
बोल जो डूबे से हैं कहीं इस दिल की गहराई में


No comments:

Post a Comment