Monday, November 22, 2010

आज मदहोश हुआ जाए रे

Singers: Kishore Kumar and Lata Mangeshkar

आज मदहोश हुआ जाए रे
मेरा मन मेरा मन मेरा मन
बिना ही बात मुस्कुराए रे
मेरा मन मेरा मन मेरा मन

ओ री कली सजा तू डोली
ओ री लहर पहना तू पायल
ओ री नदी दिखा तू दर्पन
ओ री किरण ओड़ा तू आँचल
इक जोगन है बनी आज दुल्हन हो
आओ उड़ जाएं कहीं बनके पवन हो

शरारत करने को ललचाए रे
मेरा मन मेरा मन मेरा मन

ऐ, यहाँ हमें ज़माना देखे
तो
आओ चलो कहीं छुप जाएं
अच्छा
यहाँ हमें ज़माना देखे
आओ चलो कहीं छुप जाएं
भीगा भीगा नशीला दिन है
कैसे कहो प्यासे रह पाएं
तू मेरी मैं हूँ तेरा तेरी क़सम हो
मैं तेरी तू है मेरा मेरी क़सम हो

रोम रोम बहे सुर धारा
अंग अंग बजे शहनाई
जीवन सारा मिला एक पल में
जाने कैसी घड़ी ये आई
छू लिया आज मैंने सारा गगन हो
नाचे मन आज मोरा झूम छनन हो



No comments:

Post a Comment