Sunday, November 7, 2010

यक़ीन कर लो मुझे मुहब्बत है तुमसे तुमसे

Singer: Mohd. Rafi

यक़ीन कर लो मुझे मुहब्बत है तुमसे तुमसे
मेरी ये दुनिया हसीन जन्नत है तुमसे तुमसे

तुम्हारी तस्वीर है नज़र में चराग़ जैसे हो रहगुज़र में
तुम्हारी यादें मेरा सहारा उदास जीवन के हर सफ़र में
डगर-डगर पर सुहानी रंगत है तुमसे तुमसे

सिवा तुम्हारे न कोई अपना हमेशा देखा तुम्हारा सपना
क़िताब-ए-दिल पर लिखी हुई है तुम्हारी चाहत की एक रचना
मेरी कहानी बस इक हक़ीक़त है तुमसे तुमसे

तुम्हीं ने आँखों की नींद छीनी तुम्हीं ने लूटा क़रार मेरा
तुम्हीं हो जीवन-मरन के साथी तुम्हीं तो हो एतबार मेरा
ख़ुदा से बढ़कर भी मुझको उल्फत है तुमसे तुमसे



No comments:

Post a Comment