Singers: Lata Mangeshkar and Ameerbai
गोरे गोरे ओ बाँके छोरे
कभी मेरी गली आया करो
गोरी गोरी ओ बाँकी छोरी
चाहे रोज़ बुलाया करो
रोज़ रोज़ मुलाक़ात अच्छी नहीं
प्यार में ऐसी बात अच्छी नहीं
थोड़ा थोड़ा मिलना थोड़ी सी जुदाई
सदा चाँदनी रात अच्छी नहीं
छोड़ो छोड़ो, जिया न तोड़ो
किसी और को जलाया करो
छोटी-सी बात पर ये लड़ाई?
प्यार की दुहाई है, प्यार की दुहाई
अखियों में अखियाँ डाल के तो देखो
चेहरे पे ग़ुस्सा है दिल में सफ़ाई
घड़ी घड़ी, ओ बड़ी बड़ी
ऐसी बातें न बनाया करो
No comments:
Post a Comment