Singer: Hemant Kumar
ये नयन डरे डरे, ये जाम भरे भरे
ज़रा पीने दो
कल की किसको खबर, इक रात होके निडर
मुझे जीने दो
रात हँसी ये चाँद हँसी
तू सबसे हँसी मेरे दिलबर
और तुझसे हँसी, और तुझसे हँसी तेरा प्यार
तू जाने ना
प्यार मे है जीवन की ख़ुशी
देती है ख़ुशी कई ग़म भी
मैं मान भी लूँ, मैं मान भी लूँ कभी हार
तू माने ना
No comments:
Post a Comment