Saturday, November 13, 2010

चाँद को क्या मालूम चाहता है उसे कोई चकोर

Singer: Mukesh

चाँद को क्या मालूम चाहता है उसे कोई चकोर
वो बेचारा दूर से देखे, करे न कोई शोर

दूर से देखे और ललचाए
प्यास नज़र की बढ़ती जाए, बढ़ती जाए
बदली क्या जाने है पागल किसके मन का मोर

साथ चले तो साथ निभाना
मेरे साथी भूल ना जाना, भूल ना जाना
मैंने तुम्हारे हाथ में दे दी अपनी जीवन डोर


No comments:

Post a Comment