Monday, November 1, 2010

देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए

Singers: Kishore Kumar and Lata Mangeshkar

देखा एक ख्वाब तो यह सिलसिले हुए
दूर तक निगाहों में हैं गुल खिले हुए
यह गिला है आपकी निगाहों से
फूल भी हो दरमियाँ तो फासले हुए

मेरी साँसों में बसी खुशबू तेरी
यह तेरे प्यार कि है जादूगरी
तेरी आवाज़ है हवाओं में
प्यार का रंग है फिज़ाओं में
धडकनों में तेरे गीत हैं मिले हुए
क्या कहूँ के शर्म से हैं लब सिले हुए

मेरा दिल है तेरी पनाहों में
आ छुपा लूं तुझे में बाहों में
तेरी तस्वीर है निगाहों में
दूर तक रौशनी है राहों में
कल अगर न रौशनी के क़ाफिले हुए
प्यार के हज़ार दीप हैं जले हुए


No comments:

Post a Comment