Monday, November 1, 2010

बाहों में चले आओ

Singer: Lata Mangeshkar

बाहों में चले आओ
हो, हमसे सनम क्या परदा
ये आज का नहीं मिलन
ये संग है उमर भर का
श, श, श, श, श, श

चले ही जाना है, नज़र चुराके यूँ
फिर थामी थी साजन तुमने मेरी कलाई क्यूँ
किसी को अपना बना के छोड़ दे ऐसा कोई नहीं करता
श, श, श, श, श, श

कभी कभी कुछ तो, कहो पिया हमसे
ए, कम-से-कम आज तो खुलके मिलो ज़रा हमसे
है रात अपनी, जो तुम हो अपने, किसी का फिर हमें डर क्या
श, श, श, श, श, श


No comments:

Post a Comment