Singer: Lata Mangeshkar
छुप गया कोई रे दूर से पुकार के
दर्द अनोखे हाय दे गया प्यार के
आज हैं सूनी सूनी दिल की ये गलियाँ
बन गईं काँटे मेरी ख़ुशियों की कलियाँ
प्यार भी खोया मैने सब कुछ हार के
दर्द अनोखे हाय दे गया प्यार के
अँखियों से नींद गई मनवा से चैन रे
छुप छुप रोए मेरे खोए खोए नैन रे
हाय यही तो मेरे दिन थे सिंगार के
दर्द अनोखे हाय दे गया प्यार के
No comments:
Post a Comment