Sunday, November 14, 2010

बड़ी सूनी सूनी है ज़िंदगी ये ज़िंदगी

Singer: Kishore Kumar

बड़ी सूनी सूनी है ज़िंदगी ये ज़िंदगी
मैं खुद से हूँ यहाँ अजनबी अजनबी

कभी एक पल भी कहीं ये उदासी दिल मेरा भूले
कभी मुस्कुराकर दबे पाँव आकर दुख मुझे छूले
न कर मुझसे ग़म मेरे दिल्लगी ये दिल्लगी

कभी मैं न सोया कहीं मुझसे खोया सुख मेरा ऐसे
पता नाम लिखकर कहीं यूँही रखकर भूले कोई जैसे
अजब दुख भरी है ये बेबसी ये बेबसी



No comments:

Post a Comment