Singer: Hemant Kumar
या दिल की सुनो दुनियावालों
या मुझको अभी चुप रहने दो
मैं ग़म को ख़ुशी कैसे कह दूँ
जो कहते हैं उनको कहने दो
ये फूल चमन मे कैसा खिला
माली की नज़र मे प्यार नहीं
हँसते हुए क्या क्या देख लिया
अब बहते हैं आँसू बहने दो
एक ख़्वाब ख़ुशी का देखा नहीं
देखा जो कभी तो भूल गये
माँगा हुआ तुम कुछ दे ना सके
जो तुमने दिया वो सहने दो
क्या दर्द किसी का लेगा कोई
इतना तो किसी में दर्द नहीं
बहते हुए आँसू और बहें
अब ऐसी तसल्ली रहने दो
No comments:
Post a Comment