Singers: Mukesh and Lata Mangeshkar
दुनिया वालों से दूर, जलने वालों से दूर
आजा आजा चलें, कहीं दूर, कहीं दूर, कहीं दूर
वो प्यार का जहाँ है, हर दिल पे महरबाँ है
कुछ और वो ज़मीं है, कुछ और आसमाँ है
ना ज़ुल्म का निशाँ है, ना ग़म की दास्ताँ है
हर कोई जिसको समझे, वो प्यार की ज़ुबाँ है
हाथों में हाथ डाले, ख़ुद को भी ना सम्भाले
निकलेंगे हम जिधर से, हो जायेंगे उजाले
चन्दा कहेगा हँसकर, सीने पे हाथ रख कर
वो जा रहे हैं देखो, दो प्यार करने वाले
No comments:
Post a Comment