Singer: Mukesh
हम तुझसे मोहब्बत करके सनम
रोते भी रहे, हँसते भी रहे
ख़ुश होके सहे उल्फ़त के सितम
रोते भी रहे, हँसते भी रहे
है दिल की लगी क्या तुझको ख़बर
इक दर्द उठा, थर्राई नज़र
ख़मोश थे हम इस ग़म की क़सम
रोते भी रहे, हँसते भी रहे
ये दिल जो जला इक आग लगी
आँसू जो बहे बरसात हुई
बादल की तरह आवारा थे हम
रोते भी रहे, हँसते भी रहे
No comments:
Post a Comment