Saturday, November 13, 2010

छोटी सी ये दुनिया, पहचाने रास्तें हैं

Singer: Kishore Kumar

छोटी सी ये दुनिया, पहचाने रास्तें हैं
तुम कभी तो मिलोगे, कहीं तो मिलोगे, तो पूछेंगे हाल

हम तो ये समझेंगे हमने एक पत्थर को पूजा
लेकिन तुमको अपने जैसा नहीं मिलेगा दूजा, नहीं मिलेगा दूजा

सीखा नहीं हमारे दिल ने प्यार में धीरज खोना
आग में जल के भी जो निखरे, है वही सच्चा सोना, है वही सच्चा सोना

दिल की दौलत मत ठुकराओ, देखो पछताओगे
आज चले जाते हो जैसे, लौट के भी आओगे, लौट के भी आओगे



No comments:

Post a Comment