Singer: Lata Mangeshkar
नैनों में प्यार डोले, दिल का क़रार डोले
तुम्हें जब देखूँ पिया, मेरा संसार डोले
जाए कभी ना मेरे दिल से लगन तेरी
होके रहूँगी मैं तो ऐसे सजन तेरी
कलियों के साथ जैसे भँवरों का प्यार डोले
तुम्हें जब देखूँ पिया मेरा संसार डोले
तुमने बसाया मुझे अपनी निगाहों में
फूल खिलाए मेरी प्रीत की राहों में
अँखियों में प्यार भरा नया इक़रार डोले
तुम्हें जब देखूँ पिया मेरा संसार डोले
No comments:
Post a Comment