Singers: Mohd. Rafi and Aarti Mukherjee
आईग, आईग, आईग, ये क्या हो गया
तेरे पीछे दिल ये तबाह हो गया
जी में आता है कि तुझे देखूँ भी नहीं
पर क्या करूँ ये दिल जो फिदा हो गया
हाय क्या करूँ ये दिल जो फिदा हो गया
आईग, आईग, आईग, ये क्या हो गया
तेरे पीछे दिल ये तबाह हो गया
जी में आता है कि तुझे देखूँ भी नहीं
पर क्या करूँ ये दिल जो फिदा हो गया
हाय क्या करूँ ये दिल जो फिदा हो गया
ओ शहज़ादी बात बात में कैसी उलझन पड़ गयी
आज तू हम पर हो गयी गुस्से कैसी आफ़त पड़ गयी
तेरे दिल की बात मैंने जान ली
छम छम ये चाल पहचान ली
इस दुनिया की भीड़ में आकर दिल ने तुझको जान लिया
धीरे धीरे प्यार जगा और दिल ने अपना मान लिया
मैं तो खो गयी रे तुझे देखकर
तेरी हो गयी रे तुझे देखकर
अरे जब तू बिगड़े और हसीँ हो गुस्सा लागे प्यारा
एक बात ने जीता हमको एक बात से हारा
झगड़ा ना कर तू अरी मान जा
अपना समझ तू अरी जान जा
No comments:
Post a Comment