Sunday, December 12, 2010

तसवीर तेरी दिल में, जिस दिन से उतारी है

Singers: Lata Mangeshkar and Mohd. Rafi

तसवीर तेरी दिल में, जिस दिन से उतारी है
फिरूँ तुझे संग लेके, नये नये रंग लेके
सपनों की महफ़िल में

तसवीर तेरी दिल में, जिस दिन से उतारी है
फिरूँ तुझे संग लेके, नये नये रंग लेके
सपनों की महफ़िल में

माथे की बिंदिया तू है सनम
नैनों का कजरा पिया तेरा ग़म
नैन के नीचे नीचे, रहूँ तेरे पीछे पीछे
चलूँ किसी मंज़िल में

तुमसे नज़र जब गयी है मिल
जहाँ है कदम तेरे वहीं मेरा दिल
झुके जहाँ पलकें तेरी, खुले जहाँ ज़ुल्फ़ें तेरी
रहूँ उसी मंज़िल में

तूफ़ान उठायेगी दुनिया मगर
रुक ना सकेगा दिल का सफ़र
यूँ ही नज़र मिलती होगी
यूँ ही शम्मा जलती होगी
तेरी मेरी मंज़िल में



No comments:

Post a Comment