Singer: Manna Dey
चले जा रहे हैं मोहब्बत के मारे
किनारे किनारे, किनारे किनारे
न साहिल की परवाह, न तूफ़ाँ का डर है
न ज़ुल्मों का शिकवा न ग़म का असर है
उम्मीदों के बल पर दिलों के सहारे
चले जा रहे हैं किनारे किनारे
तमन्ना यही है कि लहरों से खेलें
नसीबों की गर्दिश को हँस-हँस के झेलें
उमंगों की राह में बिछाकर सितारे
चले जा रहे हैं किनारे किनारे
No comments:
Post a Comment