Sunday, October 31, 2010

हमें और जीने की चाहत ना होती

Singer: Lata Mangeshkar

हमें और जीने की चाहत ना होती
अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते

तुम्हें क्या बताऊं के तुम मेरे क्या हो
मेरी ज़िंदगी का तुम ही आसरा हो
मैं आशा की लड़ियाँ, ना रह रह पिरोती
अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते

हर इक ग़म तुम्हारा सहेंगे खुशी से
करेंगे ना शिकवा कभी भी किसी से
जहाँ मुझ पे हँस्ता, खुशी मुझ पे रोती
अगर तुम ना होते, अगर तुम ना होते


No comments:

Post a Comment