Singers: Mohd. Rafi and Lata Mangeshkar
तुझे जीवन की डोर से बाँध लिया है, बाँध लिया है
तेरे ज़ुल्म-ओ-सितम, सर आँखों पर
मैंने बदले में प्यार के प्यार दिया है, प्यार दिया है
तेरी खुशियाँ और ग़म, सर आँखों पर
अप्सरा कोई आए तो देखूँ नहीं
कोई बहकाये हंसके तो बहकूँ नहीं
तोरे मतवारे नैनों ने जादू किया
ओ तोरे मतवारे नैनों ने, जादू किया
तेरी उल्फ़त सनम सर आँखों पर
मेरे जीवन की अनमिट कहानी है तू
मेरी तक़दीर और ज़िंदगानी है तू
लिये फ़िरते हैं सबसे छुपाये हुए
ओ लिये फ़िरते हैं सबसे छुपाये हुए
तेरी तसवीर हम सर आँखों पर
चाँद सूरज भी हैं तेरी परछाइयाँ
तुझ से रोशन हुईं दिल की गहराइयाँ
तेरे चेहरे की झिलमिल से मंज़िल मिली
ओ तेरे चेहरे की झिलमिल से मंज़िल मिली
ऐसी प्यारी पूनम सर आँखों पर
No comments:
Post a Comment