Sunday, October 31, 2010

चैन से हमको कभी आपने जीने ना दिया

Singer: Asha Bhosle

चैन से हमको कभी आपने जीने ना दिया
ज़हर भी चाहा अगर पीना तो पीने ना दिया

चांद के रथ में रात की दुल्हन जब जब आएगी
याद हमारी आपके दिल को तड़पा जाएगी
आपने जो है दिया वो तो किसीने ना दिया
ज़हर भी चाहा अगर पीना तो पीने ना दिया

आपका ग़म जो इस दिल में दिन-रात अगर होगा
सोचके ये दम घुटता है फिर कैसे गुज़र होगा
काश ना होती अपनी जुदाई मौत ही आ जाती
कोई बहाने चैन हमारी रूह तो पा जाती
इक पल हँसना कभी दिल की लगी ने ना दिया
ज़हर भी चाहा अगर पीना तो पीने ना दिया


No comments:

Post a Comment