Singer: Lata Mangeshkar
ये कहाँ आ गये हम, यूँ ही साथ साथ चलते
तेरी बाहों में है जानम, मेरे जिस्म-ओ-जान पिघलते
तू बदन है मैं हूँ छाया, तू ना हो तो मैं कहाँ हूँ
मुझे प्यार करने वाले, तू जहाँ है मैं वहाँ हूँ
हमें मिलना ही था हमदम, किसी राह भी निकलते
ये कहाँ आ गये हम, यूँ ही साथ साथ चलते
मेरी साँस साँस महके, कोई भीना भीना चन्दन
तेरा प्यार चाँदनी है, मेरा दिल है जैसे आँगन
हुई और भी मुलायम, मेरी शाम ढलते ढलते
ये कहाँ आ गये हम, यूँ ही साथ साथ चलते
No comments:
Post a Comment