Singer: Lata Mangeshkar
न जाने क्यूँ
होता है ये ज़िंदगी के साथ
अचानक ये मन
किसी के जाने के बाद
करे फिर उसकी याद
छोटी छोटी सी बात
वो अंजान पल
ढल गये कल
आज वो, रंग बदल बदल
मन को मचल मचल
रहें हैं छल न जाने क्यूँ
वो अंजान पल
सजे भी न मेरे नैनों में
टूटे रे हाय रे सपनों के महल
वही है डगर
वही है सफ़र
है नहीं, साथ मेरे मगर
अब मेरा हमसफ़र
इधर उधर ढूँढे नज़र
वही है डगर
कहाँ गईं शामें मदभरी
वो मेरे मेरे वो दिन गये किधर
No comments:
Post a Comment