Singer: Asha Bhosle
दिल लगाकर हम ये समझे ज़िंदगी क्या चीज़ है
इश्क़ कहतें हैं किसे और आशिक़ी क्या चीज़ है
बाद मुद्दत के मिले तो इस तरह देखा इधर
जिस तरह एक अजनबी पर अजनबी डाले नज़र
आपने ये भी न सोचा दोस्ती क्या चीज़ है
पहले-पहले आप ही अपना बना बैठे हमें
फिर न जाने किस लिए दिल से भुला बैठे हमें
अब हुआ मालूम हमको बेरुख़ी क्या चीज़ है
No comments:
Post a Comment