Singers: Kishore Kumar and Lata Mangeshkar
आप की आंखों में कुछ महके हुए से राज़ हैं
आप से भी खूबसूरत आप के अंदाज़ हैं
लब हिले तो मोगरे के फूल खिलते हैं कहीं
आप की आंखों में क्या साहिल भी मिलते हैं कहीं
आप की खामोशियाँ भी आप की आवाज़ हैं
आप की बातों में फिर कोई शरारत तो नहीं
बेवजह तारीफ़ करना आप की आदत तो नहीं
आप की बदमाशियों के ये नए अंदाज़ हैं
No comments:
Post a Comment