Sunday, October 31, 2010

देखो रूठा ना करो

Singers: Lata Mangeshkar and Mohd. Rafi

देखो रूठा ना करो, बात नज़रों की सुनो
हम न बोलेंगे कभी, तुम सताया ना करो

चेहरा तो लाल हुआ, क्या क्या हाल हुआ
इस अदा पर तेरी, मैं तो पामाल हुआ
तुम बिगड़ने जो लगो, और भी हसीन लगो
हम न बोलेंगे कभी, तुम सताया ना करो

जान पर मेरी बनी, आपकी ठहरी हंसी
हाय, मैं जान गई, प्यार की फ़ितनागरी
दिल जलाने के लिये, ठंडी आहें न भरो
देखो रूठा ना करो, बात नज़रों की सुनो

तेरी खुशबू ने मेरे, होश भी छीन लिये
हैं खुशी आज हमें, तेरे पहलू में गिरे
दिल की धड़कन पे ज़रा, फूल सा हाथ रखो
हम न बोलेंगे कभी, तुम सताया ना करो

क्या कहेगा ये समा, इन राहों का धुँआ
लाज आए मुझे, मुझको लाए हो कहाँ
हम तुम्हें मान गए, तुम बड़े वो हो हटो
देखो रूठा ना करो, बात नज़रों की सुनो
हम न बोलेंगे कभी, तुम सताया ना करो


No comments:

Post a Comment