Sunday, October 31, 2010

वो हैं ज़रा खफा ख़फा

Singers: Lata Mangeshkar and Mohd. Rafi

वो हैं ज़रा खफा ख़फा
तो नैन यूँ चुराए हैं
के हो हो, हो हो, हो

हंस रही है चांदनी
मचल के रो ना दूँ कहीं
ऐसे कोई रूठता नहीं
ये तेरा ख़याल है
करीब आ मेरे हसीं
मुझको तुझसे कुछ गिला नहीं
बात यूँ बनाए हैं
के हो हो, हो हो, हो
ना बोल दूँ तो क्या करूँ
वो हंस के यूँ बुलाए हैं
के हो हो, हो हो, हो

ऐसे मत सताइए
ज़रा तरस तो खाइए
दिल की धड़कन मत जगाइए
कुछ नहीं कहूँगा मैं
ना अन्खड़ियाँ झुकाइए
सर को काँधे से उठाइये
ऐसे नींद आये है
के हूँ हूँ, हूँ हूँ, हो


No comments:

Post a Comment