Sunday, October 31, 2010

मेरा मन तेरा प्यासा

Singer: Mohd. Rafi

मेरा मन तेरा प्यासा
पूरी कब होगी आशा

जब से मैंने देखा तुझे, मेरा दिल नहीं रहा मेरा
दे दे अपना हाथ मेरे हाथों में क्या जाए तेरा
अब तो ना तोड़ो आशा
मेरा मन तेरा प्यासा

जिंदगी है मेरी इक दाँव तू है हार जीत मेरी
एसे वैसे, कैसे भी तू खेल हमसे, जैसी मर्ज़ी तेरी
कितनी है भोली आशा
मेरा मन तेरा प्यासा

पता नहीं कौन हूँ मैं, क्या हूँ और कहाँ मुझे जाना
अपनी वो कहानी, जो अंजानी होके बन गयी फ़साना
जीवन क्या है तमाशा
मेरा मन तेरा प्यासा


No comments:

Post a Comment