Singer: Lata Mangeshkar
आपकी नज़रों ने समझा, प्यार के काबिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठहर जा, मिल गयी मंजिल मुझे
जी हमें मंज़ूर है, आपका ये फैसला
कह रही है हर नज़र, बन्दा परवर शुक्रिया
हंसके अपनी ज़िंदगी में, कर लिया शामिल मुझे
आपकी मंज़िल हूँ मैं, मेरी मंज़िल आप हैं
क्यों में तूफ़ान से डरूं, मेरा साहिल आप हैं
कोई तूफ़ानों से कह दे, मिल गया साहिल मुझे
पड़ गई दिल पर मेरी, आपकी परछाईयाँ
हर तरफ बजने लगीं सैकड़ों शहनाइयाँ
दो जहाँ की आज खुशियाँ हो गयी हासिल मुझे
No comments:
Post a Comment