Singer: Kishore Kumar
आने वाला पल जाने वाला है
हो सके तो इस में ज़िंदगी बिता दो
पल जो ये जाने वाला है
एक बार यूँ मिली मासूम सी कली
खिलते हुए कहा खुश पाश मैं चली
देखा तो यहीं है ढूँढा तो नहीं है
पल जो ये जाने वाला है
एक बार वक़्त से लम्हा गिरा कहीं
वहाँ दास्तां मिली लम्हा कहीं नहीं
थोड़ा सा हँसाके थोड़ा सा रुलाके
पल ये भी जाने वाला है
No comments:
Post a Comment