Singers: Asha Bhosle and Mukesh
भरे हैं आँख में आँसू ख़ुशी ग़म होती जाती है
वो क्या बिछड़े हैं हमसे ज़िन्दगी कम होती जाती है
कहाँ जाएं किधर जाएं निग़ाहों में अंधेरा है
किनारा हाथ आया था कि फिर तूफ़ाँ ने घेरा है
तमन्ना ज़िन्दगी की अब तो दिल में सोती जाती है
मुक़द्दर बन के बिगड़ा है गिला दुनिया से क्या कीजे
हमारा दिल धड़कता है ज़रा आवाज़ तो दीजे
तुम्हारा नाम ले ले कर मोहब्बत रोती जाती है
No comments:
Post a Comment