Singer: Mukesh
जो तुम को हो पसंद वही बात कहेंगे
तुम दिन को अगर रात कहो रात कहेंगे
देते ना आप साथ तो मर जाते हम कभी के
पूरे हुए हैं आप से अरमान ज़िंदगी के
हम ज़िंदगी को आपकी सौगात कहेंगे
चाहेंगे, निबाहेंगे, सराहेंगे आप ही को
आंखों में नम है जब तक देखेंगे आप ही को
अपनी ज़ुबान से आप से जज़बात कहेंगे
No comments:
Post a Comment