Sunday, October 31, 2010

दिलरुबा मैने तेरे प्यार में

Singer: Mohd. Rafi

दिलरुबा मैने तेरे प्यार में क्या-क्या ना किया
दिल दिया दर्द लिया
कभी फूलों में गुज़ारी कभी काँटों में जिया
दिल दिया दर्द लिया

ज़िन्दगी आज भी है बेखुदी आज भी है
प्यार कहते हैं जिसे वो ख़ुशी आज भी है
मैने दिन-रात मोहब्बत का तेरी जाम पिया
दिल दिया दर्द लिया

क्या कहूँ तेरे लिए मैने आँसू भी पिए
कभी ख़ामोश रहा कभी शिकवे भी किए
कर लिया चाक़ गरेबां कभी दामन को सिया
दिल दिया दर्द लिया

प्यार की जान है तू दिल का अरमान है तू
कौन दुनिया से डरे जब निगेहबान है तू
अपनी कश्ती को सहारे पे तेरे छोड़ दिया
दिल दिया दर्द लिया


No comments:

Post a Comment