Singer: Talat Mahmood
आँसू तो नहीं हैं आँखों में
पहलू में मगर दिल जलता है, दिल जलता है
बूँदों पे लहू है हसरत का
जिगर पर आरा सा चलता है, दिल जलता है
जाग उठता है जब ग़म क्या कहिये
उस वक़्त का आलम क्या कहिये
उस रात गये धीरे धीरे
जब कोई कलेजा मलता है, दिल जलता है
ऐ दर्द-ए-जिगर ये बात है क्या
ये आख्रिरी अपनी रात है क्या
होती है कसक हर धड़कन में
हर साँस में खंजर चलता है, दिल जलता है
हम हार गये हैं तेरे ग़म से
देखा ही नहीं जाता हमसे
जलता है पतंगा जब कोई
और शम्मा का आँसू ढलता है, दिल जलता है
No comments:
Post a Comment