Singer: Lata Mangeshkar
फिर तेरी कहानी याद आई फिर तेरा फ़साना याद आया
फिर आज हमारी आँखों को एक ख़्वाब पुराना याद आया
जलते हैं चिरागों की सूरत हर शाम तेरी हम यादों में
जब सुबह को शबनम रोती है खो जाते हैं हम फ़रियादों में
जब दिल ने कोई आवाज़ सुनी तेरा ही तराना याद आया
शायद कभी मिलना हो जाए बैठें हैं इसी अरमान में हम
तूने तो किनारे पा ही लिये उलझे हैं मगर तूफ़ान में हम
ऐ जान-ए-वफ़ा फिर आज हमें पिछला वो ज़माना याद आया
No comments:
Post a Comment