Sunday, October 31, 2010

गुम है किसी के प्यार में

Singers: Kishore Kumar and Lata Mangeshkar

गुम है किसी के प्यार में, दिल सुबह शाम
पर तुम्हें लिख नहीं पाऊँ, मैं उसका नाम
हाय राम, हाय राम

सोचा है एक दिन मैं उससे मिलके
कह डालूँ अपने सब हाल दिल के
और कर दूँ जीवन उसके हवाले
फिर छोड़ दे चाहे अपना बना ले
में तो उसका रे हुआ दीवाना
अब तो जैसा भी मेरा हो अंजाम

चाहा है तुमने जिस बावरी को
वो भी सजनवा चाहे तुम्हीं को
नैना उठाए तो प्यार समझो
पलकें झुका दे तो इक़रार समझो
रखती है कब से छुपा छुपा के
क्या?
अपने होंठों में पिया तेरा नाम


No comments:

Post a Comment