Sunday, October 31, 2010

अच्छा जी मैं हारी, चलो मान जाओ ना

Singer: Asha Bhosle and Mohd. Rafi

अच्छा जी मैं हारी, चलो मान जाओ ना
देखी सबकी यारी, मेरा दिल जलाओ ना

छोटे से क़ुसूर पे, ऐसे हो खफ़ा
रूठे तो हुज़ूर थे, मेरी क्या खता
देखो दिल ना तोड़ो
छोड़ो हाथ छोड़ो
देखो दिल न तोड़ो
अरे! छोड़ो हाथ छोड़ो
छोड़ दिया तो हाथ मलोगे समझे?
अजी समझे!

जीवन के ये रास्ते, लम्बे हैं सनम
काटेंगे ये ज़िंदगी, ठोकर खाके हम
ओय! ज़ालिम साथ लेले
अच्छे हम अकेले
ज़ालिम साथ लेले
ए अच्छे हम अकेले
चार कदम भी चल न सकोगे समझे?
हाँ समझे!

जाओ रह सकोगे ना तुम भी चैन से
तुम तो खैर लूटना जीनेके मज़े
क्या करना है जीके
हो रहना किसी के
क्या करना है जीके
अरे, हो रहना किसी के
हम ना रहे तो याद करोगे, समझे?
समझे!


No comments:

Post a Comment