Sunday, October 17, 2010

भूल जाओगे तुम करके वादा सनम

Singer: Saleem Raza

भूल जाओगे तुम करके वादा सनम
तुम्हें दिल दिया तो ये जाना
भूल जाओगे तुम

दर्द का है समां गम की तनहाई है
जिस तरफ देखिये बेकसी छाई है
आज हर साँस पर होके बेताब दिल
धड़कने लगा तो ये जाना
भूल जाओगे तुम

कैसे गुज़रेगी शब कैसे होगी सहर
अब ना वो मंज़िलें और ना वो हमसफर
देखते देखते रह गुज़र ए गुज़र
अंधेरा हुआ तो ये जाना
भूल जाओगे तुम

चांद को देखकर हो रहा हो है गुमां
फूल के रुख पे छाई हो जैसे खजां
मुस्कुराता हुआ मेरी उम्मीद का
चमन लुट गया तो ये जाना
भूल जाओगे तुम


No comments:

Post a Comment