Sunday, January 2, 2011

ख़ुदा भी आसमाँ से जब ज़मीं पर देखता होगा

Singer: Mohd. Rafi

ख़ुदा भी आसमाँ से जब ज़मीं पर देखता होगा
मेरे महबूब को किसने बनाया सोचता होगा

मुसव्विर ख़ुद परेशान है कि ये तस्वीर किसकी है
बनोगी जिसकी तुम ऐसी हसीं तक़दीर किसकी है
कभी वो जल रहा होगा, कभी ख़ुश हो रहा होगा

ज़माने भर की मस्ती को निगाहों में समेटा है
कली से जिस्म को कितनी बहारों में लपेटा है
हुआ तुमसा कोई पहले न कोई दूसरा होगा

फ़रिश्ते भी यहाँ रातों को आकर घूमते होंगे
जहाँ रखती हो तुम पाँव, जगह वो चूमते होंगे
किसी के दिल पे क्या गुज़री, ये वो ही जानता होगा



चला भी आ, हो

Singers: Lata Mangeshkar and Mohd. Rafi

चला भी आ, हो
आ जा रसिया
जाने वाले आ जा तेरी याद सताए
ख्वाबों का घरोंदा कहीं टूट न जाए

मुरझा चले हैं अरमान सारे
धुंधला गए हैं सभी उजले नज़ारे
कैसे जियूंगी ग़मों के सहारे
तरसी निगाहें मेरी तुझको सदायें दें
धड़कन पुकारे

चला भी आ, हो
आ जा रसिया
दिल तो गया मेरा कहीं जान न जाए
जाने वाले आ जा तेरी याद सताए

मेरी लगन को कहाँ तूने जाना
तेरे लिए तो मेरा दिल है दीवाना
हर साँस मेरी तेरा ही तराना
ये ज़िंदगानी क्या है
तेरी कहानी है तेरा फ़साना

तेरा मेरा, हो
वो है रिश्ता
के, टूटे जो बालाएं भी तो टूट न पायें
के, टूटे जो बालाएं भी तो टूट न पायें



किसी राह में किसी मोड़ पर

Singers: Lata Mangeshkar and Mukesh

किसी राह में किसी मोड़ पर
कहीं चल ना देना तू छोड़ कर
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र

किसी हाल में किसी बात पर
कहीं चल ना देना तू छोड़ कर
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र

मेरा दिल कहे कहीं ये ना हो
नहीं ये ना हो, नहीं ये ना हो
किसी रोज़ तुझसे बिछड़ के मैं
तुझे ढूंढ़ती फिरूं दर-ब-दर
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र

तेरा रंग साया बहार का
तेरा रूप आईना प्यार का
तुझे आ नज़र में छुपा लूं मैं
तुझे लग ना जाए कहीं नज़र
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र

तेरा साथ है तो है ज़िन्दगी
तेरा प्यार है तो है रौशनी
कहाँ दिन ये ढल जाए क्या पता
कहाँ रात हो जाए क्या ख़बर
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र



ये मौसम भीगा भीगा है

Singers: Mohd. Rafi and Lata Mangeshkar

ये मौसम भीगा भीगा है
हवा भी ज़्यादा ज़्यादा है
क्यूँ ना मचलेगा दिल मेरा
तुमको पाने का इरादा है

ये मौसम भीगा भीगा है
हवा भी ज़्यादा ज़्यादा है
क्यूँ ना मचलेगा दिल मेरा
तुमको पाने का इरादा है

इजाज़त हो तो, मेरे सरकार के पहलू में आ जाऊं
इजाज़त हो तो, मेरे दिलदार के दिल में समा जाऊं

हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ

शर्म को छोड़ दो, मेरे जाना गले से तुम भी मिल जाओ
ये पर्दा तोड़ दो, मेरे जाना मेरी साँसों में घुल जाओ

हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ



सारी खुशियाँ हैं मोहब्बत की ज़माने के लिए

Singer: Mohd. Rafi

सारी खुशियाँ हैं मोहब्बत की ज़माने के लिए
मैंने तो प्यार किया आंसू बहाने के लिए

काश ये ज़ज्बा-ऐ-दिल काम तो आ जाता कभी
उनके होंठों पे मेरा नाम तो आ जाता कभी
याद लेते मुझे भूल ही जाने के लिए

ख़ूने-दिल ख़ूने-जिगर ख़ूने-तमन्ना के सिवा
सारी दुनिया में मुझे रंग न कोई भी मिला
अपने अरमानों की तस्वीर बनाने के लिए



बीते हुए लमहों की कसक साथ तो होगी

Singer: Mahendra Kapoor

अभी अलविदा मत कहो दोस्तों
न जाने कहाँ फिर मुलाक़ात हो, क्योंकि

बीते हुए लमहों की कसक साथ तो होगी
ख़्वाबों में ही हो चाहे मुलाक़ात तो होगी

ये प्यार में डूबी हुई रंगीन फ़ज़ाएं
ये चहरे ये नज़रें ये जवाँ रुत ये हवाएं
हम जाएं कहीं इनकी महक साथ तो होगी

फूलों की तरह दिल में बसाए हुए रखना
यादों के चिराग़ों को जलाए हुए रखना
लंबा है सफ़र इस में कहीं रात तो होगी

ये साथ गुज़ारे हुए लमहात की दौलत
जज़्बात की दौलत ये ख़यालात की दौलत
कुछ पास न हो पास ये सौगात तो होगी



आज कल हमसे रूठे हुए हैं सनम

Singer: Mohd. Rafi

आज कल हमसे रूठे हुए हैं सनम
प्यार में हो रहे हैं सितम पे सितम
लेकिन ख़ुदा की क़सम
होंगे जिस रोज़ हम आमने-सामने
सारे शिकवे गिले दूर हो जाएँगे

उनके हर नाज़ की हमने तारीफ़ की
शुक्रिया भी न कहने की तक़लीफ़ की
हमने देखा तो परदे में वो छुप गए
क्या पता था वो मग़रूर हो जाएँगे

ख़ूबसूरत है वो और मासूम हैं
अब ये बातें कहाँ उनको मालूम हैं
जो फ़साने फ़क़त अपने होंठों पे हैं
हर गली में ये मशहूर हो जाएँगे

हमको अपनी निगाहों पे है ऐतबार
एक दिन उनको कर देंगे हम बेक़रार
जिस तरह हम मुहब्बत में मजबूर हैं
इस तरह वो भी मजबूर हो जाएँगे



सीने में जलन आँखों में तूफ़ान सा क्यूँ है

Singer: Suresh Wadkar

सीने में जलन आँखों में तूफ़ान सा क्यूँ है
इस शहर में हर शख़्स परेशान सा क्यूँ है

दिल है तो धड़कने का बहाना कोई ढूँढ़े
पत्थर की तरह बेहिस-ओ-बेजान सा क्यूँ है

तनहाई की ये कौन सी मंज़िल है रफ़ीक़ो
ता-हद्द-ए-नज़र एक बयाबान सा क्यूँ है

क्या कोई नई बात नज़र आती है हम में
आईना हमें देख के हैरान सा क्यूँ है



करोगे याद तो हर बात याद आयेगी

Singer: Bhupinder

करोगे याद तो हर बात याद आयेगी
गुज़रते वक़्त की हर मौज ठहर जायेगी

ये चाँद बीते ज़मानों का आईना होगा
भटकते अब्र में चहरा कोई बना होगा
उदास राह कोई दास्तां सुनाएगी

बरसता-भीगता मौसम धुआँ-धुआँ होगा
पिघलती शमों पे दिल का मेरे ग़ुमां होगा
हथेलियों की हिना याद कुछ दिलायेगी

गली के मोड़ पे, सूना सा कोई दरवाज़ा
तरसती आँखों से रस्ता किसी का देखेगा
निगाह दूर तलक जा के लौट आएगी



Saturday, January 1, 2011

इन्तहा हो गई, इंतज़ार की

Singers: Asha Bhosle and Kishore Kumar

इन्तहा हो गई, इंतज़ार की
आई ना कुछ खबर, मेरे यार की
ये हमें है यक़ीं, बेवफ़ा वो नहीं
फिर वजह क्या हुई, इंतज़ार की

बात जो है उसमें बात वो यहाँ कहीं नहीं किसी में
वो है मेरी, बस है मेरी, शोर है यही गली गली में
साथ साथ वो है मेरे ग़म में मेरे दिल की हर ख़ुशी में
ज़िंदगी में वो नहीं तो कुछ नहीं है मेरी ज़िंदगी में
बुझ न जाए ये शमा, ऐतबार की

ओ, मेरे सजना, लो मैं आ गई
ओ, लोगों ने दिए होंगे बड़े बड़े नज़राने
लाई हूँ मैं तेरे लिए दिल मेरा
दिल यही माँगे दुआ हम कभी हों न जुदा
मेरा है मेरा ही रहे दिल तेरा
ये मेरी ज़िंदगी है तेरी
तू मेरा सपना, मैं तुझे पा गई
ओ, मेरे सजना, लो मैं आ गई

ग़म के अंधेरे ढले, बुझते सितारे जले
देखा तुझे तो दिलों में जान आई
होठों पे तराने जगे, अरमाँ दीवाने जगे
बाहों में आके तू ऐसे शरमाई
छा गई फिर वही बेख़ुदी
छा गई फिर वही बेख़ुदी

ला ला ला...



हम तुम्हारे लिए, तुम हमारे लिए

Singers: Lata Mangeshkar and Mohd. Rafi

हम तुम्हारे लिए, तुम हमारे लिए
फिर ज़माने का क्या है, हमारा ना हो

आप के प्यार का, जो मिले आसरा
फिर ख़ुदा का भी बेशक, सहारा ना हो

तुम ही हो दिल में, तुम ही हो मेरी निगाहों में
न और आयेगा अब कोई मेरी राहों में
करूं ना आरज़ू, मरने के बाद जन्नत की
अगर ये जिंदगी गुज़रे तुम्हारी बाहों में
प्यार के चाँद से, रात रोशन रहे
फिर कोई आसमाँ पे सितारा ना हो

नज़र नज़र से, कदम से कदम मिलाए हुए
चले हैं वक़्त की रफ़्तार को भुलाए हुए
बहार पूछ रही है, चमन के फूलों से
ये कौन आया के तुम सब हो सर झुकाए हुए
सोच में फूल हैं, हम अगर चल दिए
फिर चमन में कभी ये नज़ारा ना हो



बिंदिया चमकेगी, चूड़ी खनकेगी

Singer: Lata Mangeshkar

बिंदिया चमकेगी चूड़ी खनकेगी
तेरी नींद उड़े ते उड़ जाए
कजरा बहकेगा गजरा महकेगा
माही रुसदा ए ते रुस जाए

मैंने माना हुआ तू दीवाना
जुलम तेरे साथ हुआ
मैं कहाँ ले जाऊँ अपनी लौंग का लशकारा
इस लशकारे से आके द्वारे से
चल मुड़दा ए ते मुड़ जाए

बोले कंगना किसी का ओ सजना
जवानी पे जोर नहीं
लाख मना करले दुनिया
कहते हैं मेरे घुंगरू
पायल बाजेगी गोरी नाचेगी
छत टुटदी ए ते टुट जाए

मैंने तुझसे मोहब्बत की है
ग़ुलामी नहीं की बलमा
दिल किसी का टूटे
चाहे कोई मुझसे रूठे
मैं तो खेलूँगी मैं तो छेड़ूँगी
यारी टुटदी ए ते टुट जाए

मेरे आँगन बारात लेके साजन
तू जिस रात आएगा
मैं न बैठूँगी डोली में
कह दूँगी बाबुल से
मैं न जाऊँगी मैं न जाऊँगी
गड्डी टुरदी ए ते टुर जाए